पुलवामा के आतंकी हमलों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को संस्था संजीवनी द्वारा श्रद्धांजलि
प्रयागराज --पिछले वर्ष आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुये भारतीय सैनिकों को संजीवनी संस्था द्वारा कटघर प्रयागराज स्तिथ वृन्दाप्रसाद अनाथालय में वहां रहने वाले बच्चो को संजीवनी की अध्यक्षा जूही जायसवाल ने सैनिकों के शौर्य और साहस से परिचय देते हुए उन्हें देशभक्ति और मानवसेवा के लिए प्रेरित किया और समस्त संजीवनी सदस्यों ने मानव सेवा और देशहित में काम करने की शपथ ली , कार्यक्रम में संजीवनी के संस्थापक संरक्षक संजय मिश्रा, वित्तमहासचिव निधि जायसवाल, मंजू गुप्ता , सतीष जायसवाल, हेमा गुप्ता, गौरव मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव और महाराष्ट्र से पत्रकार महेंद्र मनी पांडे का सहयोग रहा ।
Comments
Post a Comment