मालवी नाटक " चली रया है फजीता " का मंचन देव पुत्र सभाग्रह में आयोजित ।


इंदौर -- इंदौर के प्रख्यात रंगकर्मी रजनीश दवे द्वारा लिखित एवं निर्देशित मालवी नाटक " चली रया हे फजीता" का मंचन अदा थियेटर के कलाकारों द्वारा २ फरवरी २०२० को देवपुत्र सभागृह में किया गया ।
 यह कार्यक्रम साहित्यकार स्व. चंद्रशेखर दुबे एवं  स्व. पन्नालाल नायाब की स्मृति में औदुम्बर साहित्य सम्मेलन में हुआ ।हाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था । नाटक में मुख्य पात्र बाबूराव का किरदार रजनीश दवे ने निभाया । साथी कलाकार थे- राजेंद्र व्यास, मधु बेद, सागर सेंडे, मृदुला दवे, आशीष संवत्सर, अजय जोशी, आशीष जोशी, सचिन, अनिल भाटिया, सुश्री हेमलता शर्मा । म्यूजिक भाविनी दवे द्वारा दिया गया। दर्शकों द्वारा नाटक को खूब पसंद किया गया ।
 कार्यक्रम में हेमलता शर्मा "भोली बैन" को काव्य पाठ हेतु कवियित्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए