कुख्यात गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का केस पार्टनर इंदौर एसटीएफ की गिरफ्त में।



इंदौर ---श्री पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर ने बताया कि एसटीएफ  टीम के उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी और ASI अमित दीक्षित द्वारा केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर के केस पार्टनर राजेश सिंह ठाकुर पिता शेर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पानंदा को माननीय न्यायालय की अनुमति उपरांत आज औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है।
 बताया गया कि आरोपी राजेश द्वारा अपने रिश्तेदार रामचंद्र और भगवान सिंह की ग्राम पानदा की भूमि जिसे उनके द्वारा पूर्व में गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड को बेच दिया गया था पुनः उसी भूमि के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्वयं का अधिपत्य और स्वामित्व दर्शाते हुए आरोपिया शिवकन्या बाई निवासी ग्राम पानंदा को बेचने में गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए थे उल्लेखनीय है इस प्रकरण में पूर्व में एसटीएफ द्वारा आरोपी गोपाल आंजना को गिरफ्तार किया गया था जो इस भूमि के विक्रेता और प्रकरण के आरोपी भगवान सिंह का पुत्र है जबकि आरोपी राजेश सिंह ठाकुर क्रेता शिवकन्या बाई का भतीजा लगता है उल्लेखनीय है कि गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की भूमि के क्रय विक्रय पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है जब आरोपियों को भान हुआ कि गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड के सभी डायरेक्टर सेबी और न्यायालय की कार्रवाई में जेल में बंद है और उनके द्वारा बेची गई जमीन का कोई रखवाला नहीं है उनके द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पूर्व में बेची गई जमीन को लगभग ₹7000000 में विक्रय  किया जाकर अवैध धन अर्जित किया गया है आरोपी राजेश सिंह ठाकुर महू के बहुचर्चित योगेश गर्ग हत्याकांड में केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध है प्रकरण की विवेचना में दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर तत्कालीन राजस्व अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका भी एसटीएफ के संज्ञान में आई है शीघ्र ही उनके विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई की जावेगी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए