आयुक्त आशीष सिंह का माहेश्वरी समाज ने किया सम्मान



इंदौर। देश के शीर्ष 10 आईएएस अफसरों में शामिल शहर में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह का माहेश्वरी समाज द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
माहेश्वरी समाज ने स्वच्छता सर्वे में फिर से नम्बर वन आने की सिंह अग्रिम शुभकामनाएं दी, एवं विश्वास दिलाया कि इंदौर नगर निगम के इस महाअभियान में समाज अपना हर सम्भव योगदान देगा। अध्यक्ष राजेश मुंगड ने कहा कि 'बड़े गर्व का विषय है कि आशीष सिंह जी के नेतृत्व में इंदौर लगातार चौथी बार नम्बर वन जरूर आएगा और हमारा सौभाग्य है, कि द बेटर इंडिया के द्वारा देश के शीर्ष आईएएस की सूची में अपने नवाचार के कारण पहचाने जाने वाले आशीष सिंह जी को भी शामिल किया गया है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल करते हुए आयुक्त सिंह को एक कप स्वच्छ्ता के नाम कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया है। स्मार्ट सिटी आफिस में किए गए सम्मान के दौरान समाज के अध्यक्ष राजेश मुंगड, सीपी हेड़ा, विजय लड्ढा, अशोक डागा, सौरभ मंत्री मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए