जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा ने किया 41.22 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन
आगर-मालवा (सुनील वर्मा) 29 फरवरी मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने आज 29 फरवरी, शनिवार को आगर मालवा जिले के पाच गांवो में 41.22 करोड की लागत से बनने वाले पाच तालाबो का भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम भादवा, ग्राम गाता, ग्राम हड़ाई, ग्राम बरोठीकलां, ग्राम रलायती में सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन शामिल है । माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबु लाल यादव एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक वीरेंद्र गोहिल देवकरण गुर्जर दुर्गादास पालीवाल पिंटू जायसवाल नीलेश पटेल बसंत भाटिया शंकर सिंह गरबड़ा गुड्डू लाला रोजमेरी डंडेल नारायण सिंह मोहनलाल आर्य अंकुश भटनागर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कराडा ने कहा कि प्रदेश सरकार गावों का सम्पूर्ण विकास चाहती है, इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा...