Posts

Showing posts from February, 2020

जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा ने किया 41.22 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन 

Image
आगर-मालवा (सुनील वर्मा) 29 फरवरी मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने आज 29 फरवरी, शनिवार को आगर मालवा जिले के पाच गांवो में 41.22 करोड की लागत से बनने वाले पाच तालाबो का भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम भादवा, ग्राम गाता, ग्राम हड़ाई, ग्राम बरोठीकलां, ग्राम रलायती में सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन शामिल है ।  माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबु लाल यादव एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक वीरेंद्र गोहिल देवकरण गुर्जर दुर्गादास पालीवाल पिंटू जायसवाल नीलेश पटेल बसंत भाटिया शंकर सिंह गरबड़ा गुड्डू लाला रोजमेरी डंडेल नारायण सिंह मोहनलाल आर्य अंकुश भटनागर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कराडा ने कहा कि प्रदेश सरकार  गावों का सम्पूर्ण विकास चाहती है, इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा...

कुख्यात गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का केस पार्टनर इंदौर एसटीएफ की गिरफ्त में।

Image
इंदौर ---श्री पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर ने बताया कि एसटीएफ  टीम के उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी और ASI अमित दीक्षित द्वारा केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर के केस पार्टनर राजेश सिंह ठाकुर पिता शेर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पानंदा को माननीय न्यायालय की अनुमति उपरांत आज औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है।  बताया गया कि आरोपी राजेश द्वारा अपने रिश्तेदार रामचंद्र और भगवान सिंह की ग्राम पानदा की भूमि जिसे उनके द्वारा पूर्व में गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड को बेच दिया गया था पुनः उसी भूमि के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्वयं का अधिपत्य और स्वामित्व दर्शाते हुए आरोपिया शिवकन्या बाई निवासी ग्राम पानंदा को बेचने में गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए थे उल्लेखनीय है इस प्रकरण में पूर्व में एसटीएफ द्वारा आरोपी गोपाल आंजना को गिरफ्तार किया गया था जो इस भूमि के विक्रेता और प्रकरण के आरोपी भगवान सिंह का पुत्र है जबकि आरोपी राजेश सिंह ठाकुर क्रेता शिवकन्या बाई का भतीजा लगता है उल्लेखनीय है कि गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की भूमि के क्रय विक्रय पर मानन...

गोल्डन फॉरेस्ट प्रकरण में एक आरोपी इंदौर एस.टी.एफ. की गिरफत में

Image
   इंदौर --  डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया था।   पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की सम्पूर्ण भारत वर्ष की भूमि के क्रय-विक्रय पर पर माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रोक लगाई गई थी। इसी क्रम में वर्ष 2017 में पंजीबद्व हुए गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की ग्राम पानदा के सर्वे नम्बर 315/3 रकबा 1.174 हेक्टेयर भूमि का अवैद्य क्रय-विक्रय करने वाले आरोपियों को एस.टी.एफ. द्वारा पूर्व में गिरफतार किया गया था।    इसी क्रम में प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि, इन रजिस्ट्री में गवाह के तौर पर हस्ताक्षर करने वालो गवाहों द्वारा भी शासकीय भूमि के अवैद्य क्रय-विक्रय में सक्रिय सहभागिता निभाई गई है। ग्राम पानदा के उक्त सर्वे की रजिस्ट्री में गोपाल आंजना पिता भगवानसिंह आंजना निवासी ग्राम नावदा तहसील महूं जिला इन्दौर द्वारा गवाह के रूप में हस्ताक्षर किये थे जिसे एस.टी.एफ. टीम द्वारा आज ग...

आगर मालवा प्रदेश का पहला जिला होगा,जहां गांवों में नल के माध्यम से शु़द्ध जल मिलेगा - मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

Image
 आगर-मालवा ---प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजनान्तर्गत मंगलवार को आगर तहसील के कृषकों हेतु पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंत्री द्वय ने जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में आगर तहसील के 2848 किसानों को 18 करोड़ 64 लाख रुपए के ऋण माफी पत्रों के साथ किसान सम्मान पत्रों का वितरण किया गया। इसके साथ ही मंच से मंत्री द्वय द्वारा शासन की योजनान्तर्गत कृषक राधेश्याम पिता धुलाजी निवासी सालरी तथा मोहनलाल पिता पीरूलाल निवासी पिपलोन को ढ़ाई-ढाई लाख रुपए के अनुदान पर ट्रेक्टर स्वीकृत होने पर चाबी प्रदाय की गई। कृषक शम्भूसिंह पिता नवलसिंह थड़ौद को रोटावेटर पर 44 हजार रुपए का अनुदान प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है।   कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं भगवान बलराम का विधिवत् पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार,...

धार आबकारी विभाग ने बियर की 8 पेटियाँ जप्त की।

Image
धार -- कलेक्टर श्रीकांत बनोट के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में जिले के वृत्त सरदारपुर के गांव दौलतपुरा में दबिश देकर 8 पेटी बियर जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज पर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का मूल्य लगभग  बारह हजार रुपये हैं।  उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर, आबकारी मुख्य आरक्षक जितेंद्र सिंह राठौड़, अमृतलाल मेघाया, आबकारी आरक्षक हरिराम पाटीदार, शकुंतला खराड़ी उपस्थित रहे।  

शाजापुर जिले के अरनियाकलां में मंत्री श्री कराड़ा एवं मंत्री श्री पटवारी ने किसानों को वितरित किये ऋण माफी पत्र ।

Image
द्वितीय चरण में कालापीपल तहसील के 5113 किसानों के 33 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफ  शाजापुर, 19 फरवरी 2020/ ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ के तहत आज ग्राम अरनियाकलां में सम्पन्न हुए समारोह में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा एवं उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री जीतू पटवारी ने आज किसानों को सम्मान स्वरूप ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए। योजना के तहत द्वितीय चरण में 5113 किसानों के 33 करोड़ 28 लाख 21 हजार 249 रूपये के ऋण माफ हुए हैं।  समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचन को पूरा कर रही है। इसी के तहत किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ हुए हैं। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले के लिए 4570 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 3 माह के भीतर सर्वे कर डीपीआर तैयार करने का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्रामों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जहां सिंचाई की सुविधा न हो...

टूर एवं हाॅलिडे पैकेज के नाम पर लाखो रूपयो की धोखा-धडी करने वाली IGNITECORP SERVICES का मालिक जिग्नेश, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

Image
सस्ते दामों में टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर, लोगों को IGNITECORP SERVICES कम्पनी के माध्यम से ठगता था आरोपी। धोखा-धडी के लिये पलासिया क्षेत्र मे खोलकर रखा था IGNITECORP SERVICES कम्पनी का आफिस। आॅफिस के अन्दर ही खोल रखा था काॅल सेन्टर जिसके माध्यम से करता था लोगो से संपर्क। विभिन्न माॅलो मे आफॅर्स के नाम पर फार्म भराकर लोगो से लेता था पर्सनल जानकारी, करता था ठगी मे उपयोग। क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी पलासिया की संयुक्त कार्यवाही। इंदौर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन  विवेक शर्मा द्वारा शहर में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों मे लिप्त प्रलोभन भरे विज्ञापनो से धोखा-धडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इसी आदेश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके ...

राज्य सरकार वचन पत्र को ईमानदारी के साथ पूरा करेगी- जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा

Image
‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ के लाभान्वितो को ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्रो का वितरण  जिले में अब तक किसानों का 305 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण माफ    शाजापुर, 18 फरवरी 2020/  राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ अपने वचन पत्र को पूरा करेगी। वचन पत्र को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कार्य शुरू कर दिये हैं। इसी कड़ी में ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में शाजापुर जिले के 70575 किसानों का 305 करोड़ 39 लाख रूपये का कर्ज अब तक माफ कर दिया गया है। प्रदेश सरकार किसानों के 2 लाख रूपये तक के कर्ज को माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने आज बेरछा कृषि उपज मंडी प्रांगण में ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ के तहत ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण के लिए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। बेरछा में शाजापुर तहसील के 2629 किसानों के 16 करोड़ 95 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण के लिए समारोह आयोजित किया गया था।   समारोह का शुभारंभ मंत्री श्री कराड़ा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इ...

सड़क दुघर्टना में मृतको के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे विधायक श्री राणा , कलेक्टर एवं एसपी ।  मृतको के परिजनों को 50 हजार व घायल को 25 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया ।

Image
आगर-मालवा -- गत दिवस इंदौर-कोटा  मार्ग पर सुसनेर आमला के मध्य खनोटा जोड के समीप हुएं सड़क हादसे में गणेशपुरा निवासी प्रेमशंकर  राठौर, शांति बाई मालवीय व देव बाई राठौर का निधन  हो गया था। रविवार को 16 फरवरी को सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह , जिला कलेकटर संजय कुमार एवं  पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह ग्राम गणेशपुरा पहुंचे और मृतको के घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की ।  इसके बाद मृतको के परिजनों को 50 हजार व घायल को 25 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।  इस दौरान एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी एन एस रावत, थाना प्रभारी विवेक कानोडिया व बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि अंत्येंष्टी की 5 हजार रूपये की सहायता राशि परिजनों को दे दी गई है। इसके रविवार को मृतकाे को 50-50 हजार व घायलों को 25 हजार की राशि स्व सहायता समूह के डिस्ट्रिक्ट फंड से निकालकर दी गई है। इसके अलावा सोमवार से राजस्व विभाग के द्वारा 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जिला प्रभारी मंत्री से भी स्वेच्छानुदान राशि के रूप में आर्थि...

हर बार महत्वपूर्ण होते है अखबार वाले - श्री सत्यनारायण सत्तन

Image
  मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन-मुशायरा सम्पन्न, पत्रकारों को हुए सम्मानित  इंदौर -- स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा कवि एवं शायर मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 'हम भी है कमाल के' का आयोजन रविवार को साँझी मुक्ताकाश, गाँधी हॉल में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, विशिष्ठ अतिथि ग़ज़लकार अजीज़ अंसारी व इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव नवनीत शुक्ला रहें। शारदे वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन शुरू हुआ, अतिथियों का स्वागत प्रवीण खारीवाल, राकेश द्विवेदी, आकाश चौकसे द्वारा किया गया। आयोज में लगभग 25 से अधिक पत्रकारों ने अपनी रचनाएँ पढ़ी जिसमें सूर्यकांत नागर, डॉ हरेराम वाजपेयी, कीर्ति राणा, पंकज दीक्षित, डॉ श्याम सुंदर पलोड़, सत्येंद्र वर्मा, सुरेश उपाध्याय, आर डी माहुर, सुषमा दुबे, हर्षवर्धन प्रकाश, नेहा लिम्बोदिया, डॉ अर्पण जैन अविचल, गोविंद शर्मा गोविंद, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, राहुल तिवारी,डॉ भरत कुमार ओझा, मुकेश तिवारी, ज्ञानी रायकवार, हीरालाल वर्मा, प्रभात पंचौली, श्याम दांगी, डॉ राकेश गोस्वामी, भूपेंद्र विकल, सत्येंद्र हर्षवाल ने काव्य पाठ किय...

पुलवामा के आतंकी हमलों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को संस्था संजीवनी द्वारा श्रद्धांजलि

Image
   प्रयागराज --पिछले वर्ष आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को  पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुये भारतीय सैनिकों को संजीवनी संस्था द्वारा कटघर प्रयागराज स्तिथ वृन्दाप्रसाद अनाथालय में वहां रहने वाले बच्चो को संजीवनी की अध्यक्षा जूही जायसवाल ने सैनिकों के शौर्य और साहस से परिचय देते हुए उन्हें देशभक्ति और मानवसेवा के लिए प्रेरित किया और समस्त संजीवनी सदस्यों ने मानव सेवा और देशहित में काम करने की शपथ ली , कार्यक्रम में संजीवनी के संस्थापक संरक्षक संजय मिश्रा, वित्तमहासचिव निधि जायसवाल, मंजू गुप्ता , सतीष जायसवाल, हेमा गुप्ता, गौरव मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव और महाराष्ट्र से पत्रकार महेंद्र मनी पांडे का सहयोग रहा ।

वैलेनटाइन डे स्पेशल💗💕💞

Image
"प्रेम दिल में बसता है, दिमाग में नहीं"   बसन्त के आगमन के साथ ही प्रकृति के कण-कण में हर्ष उल्लास आनन्द और प्रेम का वातावरण चहुंओर दिखाई देने लगता है।पशु पक्षी मानव सभी बसन्त के प्रभाव से प्रभावित अवश्य होते हैं। प्राचीन काल में भी मदनोत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता था। प्रेम स्वस्थ वातावरण, में सुहाने मौसम में दिलों की उपजाऊ भूमि पर पनपता है। वर्तमान समय में प्रेम का प्रतीक एक टैडी, चाकलेट या फिर गुलाब बन गया है। क्या प्रेम को इनसे बाँधा जा सकता है, हम तो सनातनी विचार धारा के लोग हैं, बिना किसी शर्त के प्रेम माँ पिता में देखा,भाई बहनों में देखा,दोस्तों में देखा,बच्चों में देखा,फिर शादी के बाद परिवार में,परिवार की पहली सीढ़ी प्रेम ही है।शादी के इतने साल बीत गये आश्चर्य कभी प्रपोज डे,हग डे,या वैलेंटाइन डे नहीं मनाया,इसमें कुछ स्पेशल लगा ही नहीं, प्रेम को एक दिन दो दिन या सात दिनों में कैसे बाँध सकते हो, वो तो सात फेरों के साथ सात जन्म की बात बचपन से पढ़ते सुनते चले आ रहे हैं, हमारी दादी माँ नानी माँ  हमेशा कहती थी हमें सात जन्म तक तुम्हारे दादा जी ही मिलें आह कितना समर्पण,कितन...

गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि मामले में कुख्यात राजू गाइड एसटीएफ इंदौर के रिमांड पर ।

Image
 इंदौर -- श्री पद्मविलोचन  शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि , गोल्डन फॉरेस्ट लिमिटेड की ग्राम हरसोला की भूमि पर कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर शान्ति पेराडाईज नामक कॉलोनी विकसित कर विक्रय करने वाले प्रकरण में एस.टी.एफ. इकाई द्वारा आज हिस्ट्रीशीटर सुभाष तोमर उर्फ राजेन्द्र सिंह तोमर उर्फ राजू गाईड पिता देवीसिंह तोमर को प्रॉडक्शन वारंट में दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लाया गया।  उल्लेखनीय है कि गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड की ग्राम हरसोला की भूमि पर कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर लगभग 21 एकड भूमि को अपने नाम कराने एवं विक्रय करने वाले प्रकरण में एस.टी.एफ. टीम द्वारा सचिन्द सोनी उर्फ सचिन सोनी निवासी भोपाल दमयंतीबाई पति श्यामलाल शिवदे निवासी हरसोला और शान्ति पैराडाईज के शैलेन्द्र अग्रवाल निवासी तुकोगंज को गिरफतार किया गया था। प्रकरण के आरोपी अमित अग्रवाल शैलेन्द्र अग्रवाल और दमयंतीबाई को माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया है।    श्री शुक्ला ने बताया कि एस.टी.एफ. टीम के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी एवं सउनि अमित दीक्षित द्वारा प्रकरण में...

रशियन हैकर की वेबसाईटसे क्रेडिटकार्ड का ऑनलाईन डाटा खरीदकर जनता व बैंको को लाखो रुपये की चपत लगाने वाले आरोपीगण राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त मे।

Image
  फरियादी अनूप तिवारी के क्रेडिड कार्ड से बिना फरियादी की जानकारी के निकले थे लगभग 22000/- रुपये। आरोपीगण द्वारा उक्त रुपयो का प्रयोग फेसबुक पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिये किया था। आरोपीगण को फरियादी के कार्ड का डेटा अंडरग्राउंड ऑनलाईन साइट्स से मिला। आरोपीगण क्रेडिट/डेबिट कार्ड का डेटा बिटकॉइन का प्रयोग कर खरीदते है। लाखो लोगो के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का डेटा बिक रहा है ऑनलाईन। आरोपियो के पास से उनके द्वारा खरीदा गया लगभग 700 क्रेडिट/डेबिट कार्ड का डेटा किया गया है जब्त। चूंकि आरोपियो द्वारा उक्त डेटा का प्रयोग अनऑथोराईज्ड ट्रांजेक्शन (बिना OTP) किया गया गया है, जहाँ यदि पीडित समय पर बैंक में शिकायत करें तो बैंक पीड़ित को पूरा पैसा रिफंड करना होता है, इस तरह आरोपियो ने जनता के साथ साथ बैंको को भी लगाया है, लाखो रुपयो का चूना। आरोपी चिराग, उम्र 26 वर्ष, ने कम्युटर इजीनियरिंग से पोलिटेक्नीक डिप्लोमा किया हुआ है। आरोपी मुकूल, उम्र 19 वर्ष, ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से पोलेटेक्निक डिप्लोमा की अधुरी पढ़ाई की है। (पोलिटेक्नीक डिप्लोमा ड्रॉप आउट है)  दोनो आरोपीगण चलाते है Roaring...

इंदौर गाँधी नगर पुलिस व्दारा वाहन चैकिग के दौरान बदमाश को चाकु सहित किया गिरफ्तार”  

Image
  इंदौर-- वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा लगातार अपराधियो की धरपकड़ करने तथा शाम के समय की जाने वाली वाहन चैकिग को प्रभावी तरिके तथा सक्रियता से करने के निर्देश लगातर दिये जा रहे है । श्रीमान के व्दारा दिये गये निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस व्दारा शाम के समय क्षैत्र मे लगने वाली वाहन चैकिग के स्टाप को मानिटर कर स्वयं चैकिग पाईंट पर उपस्थित होकर स्टाप के साथ सक्रियता के साथ वाहन चैकिग की जा रही है । दिनांक 11/2/2020 को शाम के समय गांधी प्रतिमा चौराहे पर वाहन चैकिग के दौरान एक लड़के को संदिग्ध प्रतित होने पर रोका गया जो पुलिस को देखकर भागा जिसे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पुछते निकलेश पिता दिलीप गेहलोद निवासी सिद्धार्थ नगर इन्दौर का होना बताया जिसकी  तलाशी लेते एक काटर नुमा धारदार चाकु मिला जिसे मौके पर समक्ष पचानो के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।    उक्त कार्यवाही में प्र.आऱ. सुभाष , आर. सत्येन्द्र व आर. अंकित की सराहनीय भुमिका रही ।

बजाज फाय़नेंस की तकनीकी कमजोरी का लाभ उठाकर  फऱियादी के नाम से मोबाईल खरीदने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।

Image
 आरोपी  कैपिटल फर्स्ट नामक कंपनी में क्लाईंट को फायनेंस सुविधा उपलब्ध करवाने का करता था काम ।  आरोपी को फायनेंस सेक्टर से जुङी कंपनियों के पोर्टल की तकनीकी कमजोरियों की थी बारिक जानकारी।  आरोपी मात्र 12 वीं तक पढा होकर भी फायनेंस सेक्टर के तकनीक क्षेत्र में था निपूण।    कैपिटल फर्स्ट में नया क्लाईंट बनाने के दौरान प्राप्त की थी फरियादी की गोपनीय जानकारी    पकङे जाने से बचने के लिए अपने ही दोस्त के नाम से जारी सिम से की थी घटना घटित।  इंदौर ---विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे, उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, दिनांक 12.05.2018 को आवेदक दुर्गादास पिता शेखऱ घेप्ते निवासी रवीदासपुरा इंदौर  के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है , किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी के बजाज फायनेंसरी कार्ङ की आई.ङी. में रजिस्टर्ङ मोबाईल नंबर बदलकर धोखाध...

आयुक्त आशीष सिंह का माहेश्वरी समाज ने किया सम्मान

Image
इंदौर। देश के शीर्ष 10 आईएएस अफसरों में शामिल शहर में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह का माहेश्वरी समाज द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। माहेश्वरी समाज ने स्वच्छता सर्वे में फिर से नम्बर वन आने की सिंह अग्रिम शुभकामनाएं दी, एवं विश्वास दिलाया कि इंदौर नगर निगम के इस महाअभियान में समाज अपना हर सम्भव योगदान देगा। अध्यक्ष राजेश मुंगड ने कहा कि 'बड़े गर्व का विषय है कि आशीष सिंह जी के नेतृत्व में इंदौर लगातार चौथी बार नम्बर वन जरूर आएगा और हमारा सौभाग्य है, कि द बेटर इंडिया के द्वारा देश के शीर्ष आईएएस की सूची में अपने नवाचार के कारण पहचाने जाने वाले आशीष सिंह जी को भी शामिल किया गया है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल करते हुए आयुक्त सिंह को एक कप स्वच्छ्ता के नाम कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया है। स्मार्ट सिटी आफिस में किए गए सम्मान के दौरान समाज के अध्यक्ष राजेश मुंगड, सीपी हेड़ा, विजय लड्ढा, अशोक डागा, सौरभ मंत्री मौजूद थे।

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला फरार ईनामी आरोपी एस.टी.एफ की गिरफ्त में

Image
डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह एवं मादक पदार्थो के प्रकरण में फरार आरोपियों की धडपकड करनें तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।  पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. इकाई इन्दौर तथा उज्जैन द्वारा संयुक्त रुप से उक्त निर्देश के पालन में माह अगस्त 2019 में जिला मन्दसौर, नीमच एवं रतलाम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा फरार आरोपियों की धकपकड़ की कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे जहाँ पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हिमालय पंजाब हरियाणा न्यू धमाका होटल नालगढ ऊना लाडी राणा मल्हारगढ़ पिपल्या मंडी के बीच रोड जिला मन्दसौर की तरफ एक व्यक्ति द्वारा दो पहिया वाहन क्रमांक MP14MY8981 से मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए निकलने वाला है उक्त सूचना मिलने पर संबंधित स्थान की नाकाबंदी की गई थी जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार उक्त वाहन पर व्यक्ति आता दिखा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडने की कोशिश की गई जो पुलिस को अपनी ओर आता देख अवैध...

मालवी नाटक " चली रया है फजीता " का मंचन देव पुत्र सभाग्रह में आयोजित ।

Image
इंदौर -- इंदौर के प्रख्यात रंगकर्मी रजनीश दवे द्वारा लिखित एवं निर्देशित मालवी नाटक " चली रया हे फजीता" का मंचन अदा थियेटर के कलाकारों द्वारा २ फरवरी २०२० को देवपुत्र सभागृह में किया गया ।  यह कार्यक्रम साहित्यकार स्व. चंद्रशेखर दुबे एवं  स्व. पन्नालाल नायाब की स्मृति में औदुम्बर साहित्य सम्मेलन में हुआ ।हाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था । नाटक में मुख्य पात्र बाबूराव का किरदार रजनीश दवे ने निभाया । साथी कलाकार थे- राजेंद्र व्यास, मधु बेद, सागर सेंडे, मृदुला दवे, आशीष संवत्सर, अजय जोशी, आशीष जोशी, सचिन, अनिल भाटिया, सुश्री हेमलता शर्मा । म्यूजिक भाविनी दवे द्वारा दिया गया। दर्शकों द्वारा नाटक को खूब पसंद किया गया ।  कार्यक्रम में हेमलता शर्मा "भोली बैन" को काव्य पाठ हेतु कवियित्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया ।

परिचित के विश्वास को धोखा देते हुए, क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर फ्लिपकार्ट से लगभग चार लाख रुपये की खरीदारी करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इंदौर की गिरफ्त में।

Image
* फरियादी व आरोपी एक ही कालोनी में एक दुसरे के घर के आमने सामने ही रहते है। * फरियादी आरोपी के पास अपने बिल पेमेंट करवाने व ऑनलाईन होने वाली समस्याओ के निराकरण के लिये आता  जाता रहता था। * फरियादी के विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए आरोपी द्वारा फरियादी की जानकारी के बिना फरियादी के क्रेडिट  कार्ड की जानकारी स्वयं के द्वारा प्रयोग किये जाने वाली फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन पर कर ली थी।  * फरियादी के क्रेडिट कार्ट का दुरुपयोग कर आरोपी ने की थी कुल 403231/- रुपये की खरीदारी। * आरोपी द्वारा फ्लिपकार्ट पर दो आई.फोन, एक रिअल मी मोबाईल फोन, 90000/- रुपये के गिफ्ट वाउचर व 21  ग्राम सोना लगभग 100000 रुपये का खरीदा गया था। * साइबर पुलिस की तत्परता से फ्लिप कार्ट द्वारा आई.फोन का ऑर्डर केन्सल कर फरियादी को कुल 208898/- रुपये रिफंड किये गये।  * . आरोपी द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने के लिये अन्य लोगो के मोबाईल फोन व सिम का प्रयोग किया गया।  * आरोपी द्वारा फ्लिपकार्ट से खरीदे गई सामान की डिलीवरी स्वयं के घर पर न लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानो पर ली गई। 9. फिर भी साइबर पुलिस ने अपनी तकनी...

तुलसी  नगर  में  बसंत  पंचमी  पर  सरस्वती  यज्ञ  का  आयोजन  किया  गया

Image
श्रद्धालुओं  ने  दी  देश,  विश्व  कल्याण  हेतु  आहुतियाँ  छोटे  बच्चों  को  माँ  सरस्वती  की  समक्ष  विद्यारम्भ  कराया  गया। इंदौर:  बसंत पंचमी पर आज गुरुवार को तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में विद्या एवं  ज्ञान की अराध्य देवी माँ सरस्वती की पूजा एवं अर्चना पूर्ण धार्मिक निष्ठा एवं वैदिक पद्धति से विद्वान् पंडितों की अगुवाई में शुभ मुहूर्त में संपन्न हुई। पूजा  से पूर्व माँ सरस्वती का अभिषेक किया गया।  तत्पश्चात सरस्वती यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाज, कुटुंब, देश एवं विश्व कल्याण  हेतु आहुतियाँ दी।  यज्ञ के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तगण उपस्थित थे। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक अनवरत चलता रहा। श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी  के श्री राजेश  तोमर, के के झा, संजय यादव, श्री भगवान् झा , शिवबहादुर सिंह, विवेक शर्मा एवं महीप धींग   न...