स्व.पिताश्री द्वारा तय मापदण्डों को पूरा करना ओर उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि : योगेंद्र सिंह " बंटी बना "
निराश्रितों को भोजन और मरीजों को फल वितरितकर मनाई स्व. श्री मनोहर सिंह जी की जयंती ।
शाजापुर -- मेरे स्व पिता श्री को समाज के हर वर्ग की चिंता रहती थी और उन्होंने अनेक ऐसे कार्य किए थे जिनकी मिसाल आज भी दी जाती है। सहकारिता के क्षेत्र में जो उन्होंने अद्वितीय मिसाल कायम की वह किसी ओर के बस की बात नहीं ,उनकी ख्वाहिश थी कि कोई भी व्यक्ति उनके दर से खाली हाथ नही लोटे ओर वह किसी भी तरह के लाभ से वंचित न रहे , इसी सिलसिले को हम आगे भी जारी रखें तो यह हमारी ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह बंटी बना ने गुलाना विधानसभा के पूर्व विधायक , सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज राजनेता एवं शाजापुर जिला को-आॅपरेटिव्ह बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री मनोहर सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास किया जिस कारण आज भी उनके विकास कार्यो की मिसालें दी जाती हैं। जब वे अध्यक्ष थे तो उनके कार्यकाल में हर वर्ग लाभान्वित हुए और उन्होंने बैंक में अध्यक्ष पद पर रहते हुए बैंक को लाभ में चलाया। वहीं गुलाना क्षेत्र में विधायक रहते हुए उन्होंने सभी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। जहां कभी किसी ने सड़क का नाम केवल सुना था उन क्षेत्रों को उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों से जोड़ा। आज लोग उनका नाम लेते नहीं थकते। यदि हम उनके मुकाबले कुछ भी कर पाए तो यह हमारी ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेंद्र व्यास ने कहा कि वे किसी एक के लिए नहीं बल्कि आखरी पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी उनके लिए प्राथमिकता में शामिल होता था। मैं चाहता हूं कि उनका सुपुत्र इस सिलसिले को ओर आगे बढ़ाए जिसमें हम सभी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। इस दौरान अखंड आश्रम पर उपस्थित निराश्रितों को भोजन कराया गया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी फल वितरित कर कांग्रेसियों ने स्व. श्री सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बालकृष्ण चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, नवीन कॉलेज जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश कप्तान, पार्षद राजेश पारछे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मूसा आजम खान, राजेंद्रसिंह सेंगर, सत्या वात्रे, याकूब खान, विनीत वाजपेयी, वाजिद अली शाह, कमरुद्दीन मेव, शब्बीर बेग, देवकरण गुर्जर, सोहेल खान, विजेंद्र पाटीदार, सचिन पाटीदार, दिनेश नायक, महेश बराड़े, आयुष शर्मा, आजाद भाई, हर्ष पुरोहित, विकास सिसौदिया, जहीर बिट्टा, अशोक राठौर सहित बडृी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment