पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने आईजी इंदौर ज़ोन का पदभार ग्रहण किया ।
इंदौर -- नवागत पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा (भापुसे) जी द्वारा आज 15 जनवरी 20 को इन्दौर ज़ोन इन्दौर के पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कार्यालय के स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया।
आईजी महोदय श्री विवेक शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि, इन्दौर ज़ोन में अपराध नियत्रंण एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा बेहतर पुलिसिंग हेतु, हम सभी मिलकर कार्य करेगें। साथ ही उन्होने पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर करने हेतु अपनी प्राथमिकताएं भी बताई गयी-
▪ *कोर पुलिसिंग में और अधिक दक्षता* लाने का प्रयास, प्रतिक्रिया समय में सुधार लाना और की गई कार्यवाही की लगातार समीक्षा करना।
▪ *समावेशी पुलिसिंग* की एक प्रणाली विकसित करना जहां हितधारकों का उनके पुलिसिंग वातावरण को निर्मित करने का अधिकार मिले।
▪कार्य के अत्यधिक भार को कम करने और निगरानी में सुधार करने में मदद करने के लिए *प्रौद्योगिकी के उपयोग* को बढ़ावा देना।
▪ *सभी रैंकों के लिए लक्ष्य निर्धारित* कर उसकी सतत् समीक्षा करना।
▪ *टीमवर्क में सुधार* के लिए जमीनी स्तर पर अधीनस्थों के साथ सीधे जुड़ना।
▪ *संगठित अपराध* को नियंत्रित रखने, *महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा* से संबंधित खतरों का न्यूनीकरण करने और यातायात में सुधार के लिए निरंतर ध्यान देना
Comments
Post a Comment