फिटनेस की जागरूकता के लिए इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन।
इंदौर आज के भाग दौड़ वाले जीवन मे फिटनेस की उपयोगिता काफी अहम हो गई है और इसी के लिए शहर के तमाम खेल संगठनों के साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन किया है!
इस एसोसिएशन के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले कुणाल आर्य , वैभव कुमरेश व अथर्व गुर्जर ने बताया की हमने सहर की सभी खेल संस्थाओ के साथ अपने समय के ख्यात खिलाड़ियो को इस अभियान से जोड़ा ओर सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास किया।यह उद्देश्य सफल भी रहा और नन्दा नगर स्थित कनकेश्वरी देवी मंदिर के सबागृह में 400 से अधिक व्यक्तियों सहभागिता कर इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन किया । इस दौरान फिटनेस के अहम पहलुओ पर विशेष प्रेजेन्टेशन दिखाया गया । साथ ही फिटनेस की जीवन मे हर व्यक्ति को क्यों जरूरत है, इस पर भी विचार रखे गए । फिटनेस एसोशिएशन भविष्य में खिलाड़ियों के लिए अनेक आयोजन भी कराएगा । एसोशिएशन की वेब साइड के जरिये हर खेल के साथ अन्य विधाओ की सम्पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध रहेगी । समारोह में 91 वर्षीय रुस्तमे हिन्द बुद्धसिंह पहलवान सहित नीरज यागनिक, डॉ.योगेंद्र व्यास,सुनील दुधावले, चित्रा वाजपेयी ,सीबी होलकर,संजीव राजधाम, अक्षत खम्परिया,विजय मिश्रा, मानसिंह यादव, ट्रैफिक पुलिस के हीरो रंजीतसिंह ,डॉ. सुधीर खेतावत,डॉ मेघना,मनीषा रोकड़े,नीलेश मंडलोई सहित अनेक लोगो मे अपने अहम विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उज्वल स्वामी ने किया
Comments
Post a Comment