मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के विकास के प्रति गम्भीर -- राजकुमार कराड़ा
ग्राम पंचायत मेहंदी में मांगलिक भवन ओर भाटखेड़ी में सीसी रोड का भूमिपूजन संम्पन्न ।
शाजापुर -- प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर जहां करोड़ों की सौगात दी तो इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा द्वारा ग्राम पंचायत मेहंदी में लाखों की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,गुरुवार को ग्राम पंचायत भाटखेडी में 14 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं ग्राम पंचायत मेहंदी में 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार कराड़ा द्वारा किया गया। श्री कराड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए गंभीर है और कोई भी प्रदेश सरकार की किसी भी योजना से वंचित नही रहेगा। उन्होेंने कहा कि 15 सालों तक भाजपा ने लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम किया है जिसका उदाहरण आप लोग भी देख रहे हैं। यही वजह है कि बहुमत के साथ कांग्रेस ने प्रदेश में वापसी की है और जो विश्वास आप लोगों ने हम पर जताया है वह खाली नहीं जाएगा। उन्होंने आगामी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह कुंडला, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अमरसिंह बकानी, जनपद उपाध्यक्ष बालाराम कराडा, ग्राम पंचायत मेहंदी सरपंच गंगाराम सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment