अपने ही दोस्त का नग्न अवस्था में विङियो बनाकर व्हाटसएप पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में  ।


 आरोपी  ने अपने ही दोस्त का बनाया था नग्न विङियो ।


 मोबाईल एपलिकेशन के माध्यम से एङिट किया था फरियादी का नग्न विङियो।
 आरोपी मात्र 12 वीं तक पढा होकर मोबाईल एवं एपलीकेशन के उपयोग में निपूण है।  
 दोस्त को बदनाम करने की नियत से करा था नग्न विङियो व्हाटसएप पर पोस्ट ।


इंदौर-- विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे, उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 06.06.2019 को आवेदक अरविंद  (परिवर्तित नाम) निवासी पल्हर नगर इंदौर  द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप ग्रुप “लक्की रघुवंशी मित्र मंङल ” पर उसका नग्न अवस्था में विङियो बनाकर पोस्ट किया है । राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 215/19 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक आशुतोष मिठास को सौंपी गई । शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि “लक्की रघुवंशी मित्र मंङल ” नामक  ग्रुप का ग्रुप एङमिन राहुल उर्फ लक्की रघुवंशी पिता लक्ष्मण सिंह रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी 166 पंचवटी नगर इंदौर के द्वारा अपने मोबाईल फोन से आवेदक की नग्न विङियो एङिट कर पोस्ट किया गया। शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक 249/19 धारा 66 ई, 67, 67 ए आई.टी.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी राहुल रघुवंशी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त सिम जप्त कि गई, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अरविंद  (परिवर्तित नाम) निवासी पल्हर नगर इंदौर को वह पिछले दस साल से जानता है एवं उससे किसी बात पर झगङा हो जाने से बदला लेने की नियत से उसका नग्न विङियो एङिट कर व्हाटसएप ग्रुप “लक्की रघुवंशी मित्र मंङल ” पर  पोस्ट किया था।
आरोपी  राहुल रघुवंशी  की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक राशिद अहमद,  उप निरीक्षक आशुतोष मिठास , उप निरीक्षक अंबाराम बारुङ, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, प्र.आ. राम बाजपेई, आरक्षक विक्रांत तिवारी, विशाल महाजन, आशीष शुक्ला, गजेंद्र सिंह, दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए