भूमाफिया पर एसटीएफ की कार्यवाही *गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड ग्राम हरसोला की भूमि पर कॉलोनी विकसित करने वाले इंदौर एस.टी.एफ. की गिरफत में
*करोडो रूपयें की शासन की भूमि होगी मुक्त* *ग्राम हरसौला में अवैद्य भूमि पर बसाया गया शान्ति पैराडाईज* *एक एकड से भी कम भूमि को कूटरचना से बनाया 20 एकड* *लगभग 400 परिवारों को बेचे गये भूखण्ड* इंदौर ---डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य शासन की मंशानुसार माफिया गिरोह के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मध्यप्रदेश में गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड और गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड की भूमि पर अवैद्य एवं कूटरचित दस्तावेजो से काबिज होने वाले भू-माफिया पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. इकाई इन्दौर द्वारा गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड जो कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की ही एक कम्पनी है की ग्राम हरसोला तहसील महूूं की लगभग 20 एकड से ज्यादा भूमि को कूटरचित दस्तावेजो से अपने नाम कर उसे करोडो रूपयें में बेचकर कॉलोनी विकसित करने वाले भू-माफिया गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। ...