Posts

Showing posts from January, 2020

भूमाफिया पर एसटीएफ की कार्यवाही *गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड ग्राम हरसोला की भूमि पर कॉलोनी विकसित करने वाले इंदौर एस.टी.एफ. की गिरफत में

Image
*करोडो रूपयें की शासन की भूमि होगी मुक्त* *ग्राम हरसौला में अवैद्य भूमि पर बसाया गया शान्ति पैराडाईज*  *एक एकड से भी कम भूमि को कूटरचना से बनाया 20 एकड* *लगभग 400 परिवारों को बेचे गये भूखण्ड*    इंदौर ---डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य शासन की मंशानुसार माफिया गिरोह के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मध्यप्रदेश में गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड और गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड की भूमि पर अवैद्य एवं कूटरचित दस्तावेजो से काबिज होने वाले भू-माफिया पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।     पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. इकाई इन्दौर द्वारा गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड जो कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की ही एक कम्पनी है की ग्राम हरसोला तहसील महूूं की लगभग 20 एकड से ज्यादा भूमि को कूटरचित दस्तावेजो से अपने नाम कर उसे करोडो रूपयें में बेचकर कॉलोनी विकसित करने वाले भू-माफिया गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। ...

: "आयो बसंत "   

Image
           * आयो बसंत ने खिली गयो मन । छय गया सब जगे पीत सुमन ।। पुलकित प्रकृति, करी रय ।  हृदय से बसंत को अभिनंदन ।।          * कोयल कूकी री डालीहुण पे । नाची रयो मयूरो मन ।। धीमी बयार चाली री ।  मदमस्त हुय गयो पवन।।            * तितलीहुण इठलाती उड़ी रई । भंवरा हुण करि रया गुंजन ।। स्वच्छ हुई गयो नील गगन । पंछी कलरव से महक्यो उपवन ।।           * बौर झाड़ पे अई गया । पीला सरसों खिल्या चमन ।। पतझड़ गयो ने आयो बसंत । सबके मिल्यो नवो जीवन ।।            * मन अनुराग से भरी गया । करी रिया अधर निवेदन ।। हिली-मिली ने रो सगला । हुई जाय यो सफल जनम ।। * पुलकित प्रकृति, करी  रय । ह्रदय से बसंत को अभिनंदन।        सुश्री हे मलता शर्मा   'भोलीबैन'    नाना बाजार, आगर-मालवा   

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ने 30 लाख रुपये मूल्य के 148 गुम मोबाईल फोन शिकायतकर्ताओ को सौंपे ।

Image
★ आवेदको को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 148 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द।  ★ सिटीजन कॉप एप्प (Citizen Cop Application) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही। ★ वर्ष 2019 मे गुम मोबाईल की शिकायतों में 2882 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। ★ बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 30 लाख रूपयें। ★ वन प्लस, सेमसंग,रेडमी, विवों, ओप्पो  कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद। ★ शहर में बढ़ा है Online Complaint करने की ओर जनता का रूझान। इंदौर ---  उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इंदौर शहर के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’ एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एवं उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर को दिशा निर्देश जारी किये गये थे।             उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्तिथि में आज  शिकायकर्ताओ को उनके गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरि...

जमीन सम्बंधी धोखाधड़ी का फरार भूमाफिया खलीलुर रहमान, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।

Image
★ *भूमाफिया शेख मुश्ताक के साथ मिलकर जमीन संबंधी धोखाधड़ी करता था आरोपी।* ★ *मयूर नगर शासकीय (नजूल) भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध कॉलोनी काटकर, धोखाधड़ी करता था भूमाफिया।* ★ *म0प्र0 सहकारिता अधिनियम के साथ ही भारतीय दण्ड विधान के तहत की गई कार्यवाही।*   इंदौर --- शहर में माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गए विभिन्न्न प्रकरणों में फरार चल रहे भूमाफियाओं की तलाश कर धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा  विशेष अभियान आरम्भ किया गया है जिसमे शहर के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को फरार माफियाओं की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए है। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना आजाद नगर इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 617/19 धारा 420,467, 468, 471,120 बी भा.द.वि. एवं म.प्र.सहकारिता अधिनियम 1960 के तहत धारा 72 डी के प्रकरण में भूमाफिया खलीलुर रहमान पिता हबीबुर रहमान खान उम्र 60 साल  निवासी 63/1 सुमित अपार्टमेन्ट फ्लेट नम्बर 101 स्नेहलता ग...

जिझौतिया ब्राह्मण समाज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर लगाया गया

Image
  स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कराई जाँचे  भोपाल - रविवार दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे से हनुमान मंदिर प्रांगण, चांदबड़ में जिझौतिया ब्राह्मण समाज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने परीक्षण के साथ साथ जांचें भी कराई। अध्यक्ष पंडित संदीप तिवारी एवं पंडित रमेश लिटौरिया ने बताया कि शिविर में परमयोग बेलेंस सेंटर के आचार्य देवश्री अखण्डानन्द द्वारा असाध्य रोगों जैसे कैंसर, लीबर, लकवा, शुगर, ब्रेन, गाल ब्लाडर, हॄदय संबंधी रोगों के साथ साथ विटामिन की कमी, स्किन, आंखों आदि का परीक्षण एवं जांचें की गई। प्रिंटेड हिस्ट्री के साथ लाभार्थियों को दवाएं भी दी गईं। क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिविर के प्रारंभ होते ही काफी बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ लेने पहुंचना शुरू हो गए थे। महिलाओं ने भी कतारबद्ध होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर आचार्य देवश्री ने 'व्यक्ति का खानपान कैसा हो' विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने ...

अपने ही दोस्त का नग्न अवस्था में विङियो बनाकर व्हाटसएप पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में  ।

Image
 आरोपी  ने अपने ही दोस्त का बनाया था नग्न विङियो ।  मोबाईल एपलिकेशन के माध्यम से एङिट किया था फरियादी का नग्न विङियो।  आरोपी मात्र 12 वीं तक पढा होकर मोबाईल एवं एपलीकेशन के उपयोग में निपूण है।    दोस्त को बदनाम करने की नियत से करा था नग्न विङियो व्हाटसएप पर पोस्ट । इंदौर-- विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे, उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 06.06.2019 को आवेदक अरविंद  (परिवर्तित नाम) निवासी पल्हर नगर इंदौर  द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप ग्रुप “लक्की रघुवंशी मित्र मंङल ” पर उसका नग्न अवस्था में विङियो बनाकर पोस्ट किया है । राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 215/19 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक आशुतोष मिठास को सौंपी गई । शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि “लक्...

इन्दौर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन  आरोपी इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में ।

Image
  * जंगल में करते थे गांजे का उत्पादन , आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई* * तीनों आरोपी इन्दौर, धार, सीहोर, उज्जैन, झाबुआ , देवास व आस-पास के जिलों में करते थे गांजे की तस्करी ।*    * आरोपियों से  लगभग 110 किलो गांजा जप्त*  *  लगभग तेईस लाख रूपये का अवैध गांजा जप्त किया गया ।* *  थाना भंवरकुआं एवं पंढरीनाथ के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही  इंदौर --- नवागत पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा इन्दौर शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन मे क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वालों के संबध मे आसूचना संकलित की गई तथा तथा थाना भंवरकुआं व पंढरीनाथ व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वालों पर दबीस देकर आरोपीयों की धरपकड की गई ।    उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली क...

चरनोई की भूमि पर अवैद्य मालिकाना हक दर्शाने वाली दो बहने एस.टी.एफ. की हिरासत में 

Image
इंदौर ---श्री पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर ने जानकारी देते हुये  बताया कि, लोकमान्य नगर के सामने स्थित ग्राम तेजपुर गडबडी के खसरा नम्बर 1488/1 की शासकीय चरनोई भूमि के प्रकरण में एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो आरोपी महिलाओं को गिरफतार किया गया है।   श्री शुक्ला ने बताया कि , फरियादी श्रवण आडवानी एवं अनिल रोपेता की शिकायत पर खसरा नम्बर 1488 की भूमि को स्वयं की मालिकाना हक की दर्शाकर कॉलोनी विकसित करने की कूटरचना पर एस.टी.एफ.इन्दौर द्वारा पूर्व में आरोपी सुरेश कुकरेजा और जयेश कुकरेजा निवासी ट्रेजर टाउन इन्दौर को गिरफतार किया गया था। आरोपी जयेश कुकरेजा को जेल भेजा जाकर आरोपी सुरेश कुकरेजा का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था।  पुलिस रिमाण्ड के दौरान एस.टी.एफ. की टीम द्वारा आरोपी सुरेश कुकरेजा के निवास ट्रेजर टाउन पर आज छानबीन की गई जिसके दौरान कई महत्वपूर्ण जगहो ट्रेजर टाउन बिजलपुर योजना क्रमांक 74 पलसीकर कॉलोनी काली बिल्लोद इत्यादि जगहो की बेशकीमती जमीन के सौदो के दस्तावेज मिले। पुलिस दल द्वारा छानबीन करने पर पाया गया क...

इन्दौर शहर मे मिलावट कर दवाई बनाने वाले कारखाने पर क्राईम ब्राँच इन्दौर,आयुष विभाग,ड्रग्स विभाग का छापा,संचालक व कर्मचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Image
*  सोनामिंट व सोडामिंट नामक टेबलेट्स बनाई जाती थी सोडियम बायकारबोनेट से जो की दवाई के लिये उपयुक्त नही होता था* *  आयुष विभाग के अधिकारीयों व्दारा सील किया गया कारखाना*  *  चाचा व भतीजे मिलकर कर रहे थे कई सालों से यह धंधा , कुछ मुनाफे के लिये अनुपयुक्त मटेरियल से बनाई जा रही थी टेबलेट*  *  कारखाने से कई मटेरियलों की जाँच  हेतु लिये गये सैंपल* *  इन्दौर के दवाबाजार मे खपाते थे अधिकतम दवाईयां* * भारतीय ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत बनाये गये अनेकों नियमो की अनदेखी कर जानबूझकर निम्नगुणवत्ता की एलौपेथिक दवाये बनाकर अपने आर्थिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये आम लोगो के स्वास्थय एवं जीवन के साथ किया जा रहा था खिलवाड।* *  अपमिश्रित एवं अमानक दवाईयों को शासकीय खरीदी में करते थे सप्लाई* इंदौर -- नवागत पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन श्री विवेक शर्मा के द्वारा इन्दौर शहर मे नकली, अमानक तथा मिलवाटी दवाई बनाने वाले आरोपीयों की धरपकड़ तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के इन्दौर पुलिस को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के पालन मे इन्दौर पुलिस क्राईम ब्र...

बेशकीमती सरकारी भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर करोडो की धोखाधडी करने वाले आरोपी पिता पुत्र इंदौर एस.टी.एफ. की हिरासत में।

Image
इंदौर --- डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य सरकार की मंशानुसार भूमाफिया एवं संगठित अपराध करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।     पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि फरियादी श्रवण आडवानी एवं अनिल रोपेता द्वारा शिकायत की गई कि शासकीय चरनोई की भूमि को स्वयं के स्वामित्व और अधिपत्य की भूमि बताकर उनके साथ ढेड करोड रूपयें की धोखाधडी की गई है। प्राप्त शिकायत की जांच के आधार पर थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना प्रारंभ की गई एवं आरोपी सुरेश कुकरेजा पिता स्व. गोविन्द कुकरेजा एवं उसके पुत्र जयेश कुकरेजा निवासी म.न. 372 ट्रेजर टाउन फलैट नं. 401-402 एलीट हेरिटेज इन्दौर को गिरफतार किया गया है।    श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राम तेजपुर गडबडी स्थित जैन कॉलोनी के खसरा नम्बर 1488 की    4.07 एकड जमीन शासकीय भूमि होकर चरनोई की भूमि है जिस पर आरोपीगणों द्वारा कब्जाधारी देवनारायण पिता सिद्वनाथ एवं उनकी बहनों के साथ एक 35 एवं 65 प्रतिशत रेशों का अनुबंध पत्र त...

झीने कैनवस पर बिखरे हिम्मत के रंग

Image
         पंकज शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)     आप मानें तो ठीक, न मानें तो ठीक, मगर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हर तरह के बाहरी-भीतरी झंझावातों के बावजूद, पिछले एक साल में मध्यप्रदेश ने ख़ुद को जिस दिशा में जाने के लिए तैयार कर लिया है, वह 2021 ख़त्म होते-होते उसे भारतीय राज्यों का सिरमौर बना सकता है। पिछले एक-डेढ़ दशक से रेत-माफ़िया, भू-माफ़िया, अवैध-निर्माण माफ़िया, शिक्षा-माफ़िया और पता नहीं कौन-कौन से माफ़ियाओं के लिए मशहूर मध्यप्रदेश में माफ़िया-बुर्ज़ तेज़ी से ढह रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना-पराया देखे बिना हर रंग-तरंग के माफ़िया की मुश्क़ें कस डाली हैं। चार दशक से राजनीतिक संसार के ऊपरी बरामदों में लगे नियोन-साइन से ले कर उसकी भीतरी खोहों में जमी कालिख़ तक का जायज़ा लेने का मौक़ा मिलने के बाद इतना तो मैं कह ही सकता हूं कि ऐसे झीने बहुमत का मुकुट पहने बैठा कोई और मुख्यमंत्री कभी ऐसे बहुआयामी युद्ध का जोख़िम अपने सिर नहीं लेता। मगर कमलनाथ यह हिम्मत इसलिए कर पाए कि अपने सियासी दौर के अयोध्या-कांड में वे ‘जा को कछु ना चाहिए, सो ही शाहंशाह’ स्थिति को प्राप्त हो ग...

जिनगी को सच

Image
* यां जिनगी पतंग ने डोर से कम नी, * इमे‌ कदी सुख नी ने कदी दुख नी, * मिली जुली ने मनय लां संक्रांति के, * इनी दुनिया में कदी हूं नी कदी तम नी, * यो ज सत्य हे जिनगी को, समझी लो तो ज्ञानी नी तो दुख नी । * पतंग कटे डोर से  ओझल हुई जाय, * मनक कटे अपणा से, बोझल हुय जाय। * रिश्तों निभावजो सगला से, * जिनगी सफल हुय जाय।  हेमलता शर्मा  "भोली"

पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने आईजी इंदौर ज़ोन का पदभार ग्रहण किया ।

Image
इंदौर -- नवागत पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा (भापुसे) जी द्वारा आज  15 जनवरी 20 को इन्दौर ज़ोन इन्दौर के पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कार्यालय के स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया।  आईजी महोदय श्री विवेक शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि, इन्दौर ज़ोन में अपराध नियत्रंण एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा बेहतर पुलिसिंग हेतु, हम सभी मिलकर कार्य करेगें। साथ ही उन्होने पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर करने हेतु अपनी प्राथमिकताएं भी बताई गयी- ▪ *कोर पुलिसिंग में और अधिक दक्षता* लाने का प्रयास, प्रतिक्रिया समय में सुधार लाना और की गई कार्यवाही की लगातार समीक्षा करना। ▪ *समावेशी पुलिसिंग* की एक प्रणाली विकसित करना जहां हितधारकों का उनके पुलिसिंग वातावरण को निर्मित करने का अधिकार मिले।...

लाखों रूपये की धोखाधङीपूर्वक ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा।

Image
★ *फर्जी उच्च अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस अथवा जनप्रतिनिधि बनकर करता था लोगों को फोन, पारिवारिक समस्या बताकर, लोगों को झांसे में लेकर मांगता था लाखों रूपये की राशि।* ★ *आरोपी ने म0प्र0, राजस्थान, उ0प्र0, गुजरात व अन्य कई प्रदेशों में वारदातें करना कबूला।* ★ *इण्टरनेट से मशहूर अथवा प्रतिष्ठित लोगों के मोबाईल नम्बर तथा नाम पता ज्ञात कर कॉल करता था आरोपी।* ★ *आरोपी किसी भी व्यक्ति की आवाज कॉपी करने में है माहिर, मिमिक्री आर्टिस्ट आवाज की नकल कर बनाता था लोगों को निशाना।* ★ *ठगी के लिये प्रयोग किये जाना फोन तथा सिम कार्ड प्रत्येक घटना के तुरंत बाद तोड़कर फेंक देता था आरोपी।* ★ *थाना पाली राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है आरोपी, राजस्थान के कई जिलों में आरोपी पर पूर्व से दर्ज है तीन दर्जन से भी अधिक अपराध।*    ★ *मिस्टर नटवर लाल के नाम से मशहूर है ठगोरा।*   इंदौर -- पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर झांसे में लेकर, लोगों के साथ धोखाधड़ीपूर्वक ठगी की वारदातें करने वाले ठगों को पकड़ने के लिये इंदौर पुलिस को निर्दे...

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के विकास के प्रति गम्भीर -- राजकुमार कराड़ा

Image
ग्राम पंचायत मेहंदी में मांगलिक भवन ओर भाटखेड़ी में सीसी रोड का भूमिपूजन संम्पन्न ।  शाजापुर -- प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर जहां करोड़ों की सौगात दी तो इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा द्वारा ग्राम पंचायत मेहंदी में लाखों की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ,गुरुवार को ग्राम पंचायत भाटखेडी में 14 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं ग्राम पंचायत मेहंदी में 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार कराड़ा द्वारा किया गया। श्री कराड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए गंभीर है और कोई भी प्रदेश सरकार की किसी भी योजना से वंचित नही रहेगा। उन्होेंने कहा कि 15 सालों तक भाजपा ने लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम किया है जिसका उदाहरण आप लोग भी देख रहे हैं। यही वजह है कि बहुमत के साथ कांग्रेस ने प्रदेश में वापसी की है और जो विश्वास आप...

स्व.पिताश्री द्वारा तय मापदण्डों को पूरा करना ओर उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि : योगेंद्र सिंह " बंटी बना "

Image
  निराश्रितों को भोजन और मरीजों को फल वितरितकर मनाई स्व. श्री मनोहर सिंह जी की जयंती । शाजापुर -- मेरे स्व पिता श्री को समाज के हर वर्ग की चिंता रहती थी और उन्होंने अनेक ऐसे कार्य  किए थे जिनकी मिसाल आज भी दी जाती है। सहकारिता के क्षेत्र में जो उन्होंने अद्वितीय मिसाल कायम की वह किसी ओर के बस की बात नहीं ,उनकी ख्वाहिश थी कि कोई भी व्यक्ति उनके दर से खाली हाथ नही लोटे ओर वह  किसी भी तरह के लाभ से वंचित न रहे , इसी सिलसिले को हम आगे भी जारी रखें तो यह हमारी ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष श्री योगेंद्रसिंह बंटी बना ने गुलाना विधानसभा के पूर्व विधायक , सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज राजनेता एवं शाजापुर जिला  को-आॅपरेटिव्ह बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री मनोहर सिंह जी  की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास किया जिस कारण आज भी उनके विकास कार्यो की मिसालें दी जाती हैं। जब वे अध्यक्ष थे तो...

फिटनेस की जागरूकता के लिए इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन।

Image
   इंदौर आज के भाग दौड़ वाले जीवन मे फिटनेस की उपयोगिता काफी अहम हो गई है और इसी के लिए शहर के तमाम खेल संगठनों के साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन किया है! इस एसोसिएशन के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले कुणाल आर्य , वैभव कुमरेश व अथर्व गुर्जर ने बताया की हमने सहर की सभी खेल संस्थाओ के साथ अपने समय के ख्यात खिलाड़ियो को इस अभियान से जोड़ा ओर सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास किया।यह उद्देश्य सफल भी रहा और नन्दा नगर स्थित कनकेश्वरी देवी मंदिर के सबागृह में 400 से अधिक  व्यक्तियों सहभागिता कर इंदौर फिटनेस एसोशिएशन का गठन किया । इस दौरान फिटनेस के अहम पहलुओ पर विशेष प्रेजेन्टेशन दिखाया  गया । साथ ही फिटनेस की जीवन मे हर व्यक्ति को क्यों जरूरत है, इस पर भी विचार रखे गए । फिटनेस एसोशिएशन  भविष्य में खिलाड़ियों के लिए अनेक आयोजन भी कराएगा । एसोशिएशन की वेब साइड के जरिये हर खेल के साथ अन्य विधाओ की सम्पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध रहेगी । समारोह में 91 वर्षीय रुस्तमे हिन्द बुद्धसिंह पहलवान सहित नीरज यागनिक, डॉ.योगेंद्र व्यास,सुनील दुधावले, चित...

आगर पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा. 7 जुआरी धराये 21 हजार रुपये बरामद ।

Image
आगर मालवा -- पुलिस अधीक्षक महोदय आगर सुश्री सविता सुहाने द्वारा अवैध जुआ सट्टा शराब के व विरुद्ध धरपकड़ हैतू चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के निर्देश अनुसार एवं श्रीमान एसडी ओपी महोदय श्री एस आर पाटीदार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पी एन शर्मा के नेतृत्व में आज 8 जनवरी 20 को मुखबीर सूचना पर  पिपलिया सादिकपुर रोड पिपलोन कला चंद्र मीणा के खेत पर बने घर के बरामदे में अवैध रूप से ताश पत्ती से जुआ खेलते हैं आरोपी भूरे खा पिता गफ्फूर का निवासी कसाई मोहल्ला बड़ौद एजाज खान पिता बाबू खान निवासी सदर बाजार लेवा शायरी बड़ोद अजीज खान पिता नंद नेहा निवासी पिंजर सेरी बड़ोद महबूब का पिता यूसुफ का निवासी पिपलोन खुर्द इस्माइल खान पिता दाऊद का कसाई मोहल्ला बड़ोद मुबारिक पिता इमाम का हॉट पूरा बाजार बड़ोद नसरुद्दीन पिता यूसुफ मोहम्मद पिपलोन कला को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगदी 20100 व 52 ताश के पत्ते जप्त  किया  व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक...

व्यापमं घोटाले से सम्बद्ध के.के.मिश्रा के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लगाया गया मानहानि परिवाद भोपाल जिला न्यायालय ने किया खारिज़

Image
 श्री मिश्रा ने फैसले को बताया सत्य और न्याय की जीत  भोपाल --भोपाल की जिला अदालत के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव ने आज कांग्रेस नेता के.के.मिश्रा के विरुद्ध व्यापमं घोटाले में उनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लगाए गए मानहानि परिवाद को तकनीकी आधार पर खारिज़ कर दिया।   उल्लेखनीय है कि , विगत 21 जून,2114 को प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के बतौर  मिश्रा ने पार्टी मुख्यालय,भोपाल में एक प्रेसवार्ता कर व्यापमं महाघोटाले को लेकर तत्कालीन राज्य सरकार व मुख्यमंत्री श्री चौहान पर दस्तावेजी प्रमाणों के साथ गंभीर आरोप लगाए थे,जिससे खिन्न होकर पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके विरुद्ध भोपाल जिला अदालत में राज्य सरकार की ओर से मानहानि परिवाद दायर किया था। जिसे लेकर एडीजे श्री काशीनाथसिंह की अदालत ने मिश्रा को 2 साल की सजा व 25 हज़ार रु.अर्थदंड की सज़ा सुनाई भी थी। मिश्रा ने इस पारित आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की,सर्वोच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के बाद देश की शीर्ष अदालत में न्यायाधिपति म...

प्रज्ञाकुञ्ज आमला वटवृक्ष की तरह समाज निर्माण में अपनी जड़ें फैला रहा है। -डॉ श्री चिन्मय पण्डिया

Image
आगर-सुसनेर के निकट ग्राम आमला में श्रीराम गुरुकुलम का शिला पूजन कार्यक्रम सम्पन्न आगर मालवा-- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर श्री चिन्मय पंड्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि , बीज से ही बरगद बनता है छोटे-छोटे प्रयास ही मनुष्य के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लाते हैं प्रज्ञा कुंज आमला भी आज धीरे-धीरे वटवृक्ष की तरह समाज निर्माण में अपनी जड़ें फैला रहा है यहां के छोटे-छोटे प्रकल्प निश्चित ही देदीप्त्य नक्षत्र की भांति क्षेत्र में समाजसेवा , स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर है ।  गुरुकुल की स्थापना में सभी का सहयोग आवश्यक है समाज में आज कई ऐसे भी भामाशाह हैं जो एक ही व्यक्ति संपूर्ण आश्रम की व्यवस्थाओं का संचालन कर सकते है परंतु गायत्री परिवार आज जिस स्थिति में विश्व में स्थापित है उसमें गिलहरी की तरह अपना यथा योग्य सहयोग सेवा व समर्पण करने वालो अनदेखी नहीं की जा सकती है।  श्री पंड्या ने कहा कि , दुनिया में आज कई क्षेत्रों में आसुरी तांडव चल रहा है परिस्थितियां देवासुर संग्राम की भांति परि...

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा ।

Image
इंदौर -- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान - इंदौर में आग लगा दूंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने 4 जनवरी को कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक संजय शुक्ला,रमेश उस्ताद,राजेश चौकसे,चंदू अग्रवाल,विलास विभांडिक,सन्नी राजपाल,गिरीश चितले,अंशुमनश्रीवास्तव ,    पुखराज राठौर,दीपक भाऊ,पप्पू बाथम,राजेंद्र गोमे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।