संकल्प अनुसार सुंदरकांड पारायण के हुए आयोजन
भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मानस भवन तथा समन्वय परिवार के सहयोग से राजधानी के मंदिरों में सुंदरकांड पारायण के आयोजन का सिलसिला आरंभ हुआ है और इसी के तहत आज शनिवार अशोका गार्डन एकतापुरी तथा ओल्ड सुभाष नगर में सुंदरकांड पारायण आयोजित किए गए। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर शंकराचार्य श्री सत्यमित्रानंदजी गिरी महाराज के चित्र को माल्यार्पण कर पारायण शाम ५ बजे से शुरू किया गया। एकतापुरी में श्री गणेश मंदिर परिसर में स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा स्वयं ही भजनों के साथ पाठ किया। मुख्य यजमान सेवाराम डोहारे के साथ सह यजमान श्री राधेश्याम राउत ने परिवार सहित पूजा अर्चना की। यहां पर सर्वश्री धनेंद्र धुवारे, सुधाकर राउत, डीसी डोहारे, चयनलाल डोहारे, राधिका राउत, निशा डोहारे, सुनीता राउत, सुनीता डोहारे, फूलचंद सेवईवार की उपस्थिति विशेष रही। इसी तरह ओल्ड सुभाषनगर में शक्ति उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीमती पुष्पा पटेल की मुख्य यजमानी और श्रीमती सोना साहू की यजमानी में पारायण किया गया। यहां पर पाठ के दौरान महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आयोजन श्री शक्ति मंदिर परिसर में किया गया। इन आयोजनों के लिए समन्वय परिवार के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी, दैनिक स्वदेश के प्रधान संपादक श्री राजेंद्र शर्मा जी तथा मानस भवन के कार्याध्यक्ष श्री रमाकांत दुबे ने मंदिर क्षेत्र में निवास करने वाले श्रद्धालुओं का आभार माना कि उन्होंने इस अनुष्ठान को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। इन आयोजनों के लिए श्री राजेंद्र शर्मा जी ने आशा व्यक्त की कि जिन मंदिरों में यह अनुष्ठान हो रहे हैं वे प्रति सप्ताह यह आयोजन अवश्य करें ताकि मंदिर परिसर का क्षेत्र समाज सेवा करने वालों के रूप में विकसित हो सके
Comments
Post a Comment