महिलाओ की फेसबुक आई.डी. पर अश्लील कमेण्ट करने वाला व महिलाओ के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक आई.डी. बना कर उन पर अश्लील पोस्ट करने वाला उज्जैन का आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इंदौर की गिरफ्त में।


फरियादिया के फेसबुक आई. डी. पर आरोपी द्वारा किये गये थे  अश्लील कमेंट।


फरियादिया के फोटो को आरोपी द्वारा अन्य महिला के नाम से बननाई हुई फर्जी फेसबुक आई. डी. पर आरोपी द्वारा कर दिया गया था पोस्ट।


आरोपी पार्थ कक्षा बारहवी तक पढ़ा लिखा है।


आरोपी वर्तमान में बेरोजगार है।


आरोपी को महिलाओ के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आई. डी. बनाने की आदत है।


आरोपी महिलाओ के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर बनाई हुई फर्जी फेसबुक आई. डी. पर आरोपी अस्लील फोटो भी पोस्ट कर देता है।


सोशल मीडिया पर से ही आरोपी अनजान महिलाओ के फोटो को डाउनलोड करता था।


आरोपी मोबाईल पर अश्लील फोटो वीडियो देखने का है आदी।


 


इंदौर --विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13-05-2019 को शिकायतकर्ता हर्षिता (परिवर्तित नाम) निवासी हाल हातोद इन्दौर के द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी फेसबुक आई. डी. बना कर उस फर्जी आई. डी. से से मेरी फेसबुक आईडी पर गलत कमेंट किये थे, तो मैंने उस आईडी वाले को गलत कमेंट से मना किया तब उसने मेरी फेसबुक आईडी से मेरी फोटो निकाल कर फर्जी फेसबुक आई. डी. पर पोस्ट कर दी है उस फेसबुक पर अश्लील पोस्ट भी किये हुए है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी फोटो का गलत प्रयोग किया जा रहा है। उक्त शिकायत  को शिकायत क्रमांक 194/19 पर दर्ज कर जांच में लिया गया।


जिस पर से जांच उपरांत थाना सायबर सेल भोपाल मे अपराध क्रमांक 137/19 धारा 66 सी , 67 ए एक्ट का दर्ज कर निरीक्षक राशिद अहमद द्वारा विवेचना में लिया गया। जिसमें अनुसंधान के दौरान आये तथ्यो के अनुसार आरोपी की पहचान स्थापित कर आरोपी पार्थ कौशल पिता रोशन कौशल उम्र 29 निवासी MIG44 ऋषि नगर एक्सटेंशन उज्जैन (म.प्र.)   को गिरफ्तार किया गया। जिसने पुछताछ पर बताया कि मैं लड़कियो के नाम की फेसबुक आई. डी. बनाकर फेसबुक पर लड़कियो के फोटो पर कमेंट करता हुँ, ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है। फेसबुक पर से ही मैं अलग अलग लड़कियो के पोटो डाउनलोड करके महिलाओ के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आई. डी. पर पोस्ट कर देता हुँ। मैं मोबाईल पर अश्लील फोटो वीडियो भी देखता हुँ तो वही से अश्लील फोटो डाउनलोड करके फेसबुक पर पोस्ट कर देता हुँ। 


आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल को जब्त किया गया है। 


आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय इंदौर पेश किया गया है। जहाँ से उसे मान. न्यायालय के आदेश पर जिला  जेल दाखिल कराया गया। 


 उक्त अनुसंधान मे निरीक्षक. राशिद अहमद, उनि. पूजा मुवेल, आरक्षक गजेन्द्र राठौर, आरक्षक राहुल सिंह गौर, महिला आरक्षक दीपिका, आरक्षक दिनेश, आरक्षक सुनील व कमलाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए