मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महिला महासभा द्वारा इंदौर में महिला महासभा की प्रांतीय, जिला एवं युवा कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक आयोजित ।
इंदौर --- मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा द्वारा आगामी 26 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाले समाज कर उच्च शिक्षित परिचय सम्मेलन एवं साथ ही इंदौर के महिला संगठन को किस तरह राष्ट्रीय स्तर पर मज़बूत किया जाए इस मुद्दे पर विशेष बैठक में विचार किया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुये जिला अध्यक्ष आरती जी जायसवाल ने बताया कि , कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ प्रमुख हस्तियां जो अब हमारे बीच में नहीं रही उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात अनेक मनोरंजक खेलों के माध्यम से महिला कार्यकारिणी की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें सभी ने अनेक उपहार जीते ।तत्पश्चात महिला संरक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आने वाले नये वर्ष में किस तरह से नित नए नए आयोजन किए जाए इसकी भी रूपरेखा बनाई गई। उपस्थित सभी बहनों ने सुंदर टैटू बनवाए एवं लाइव लाख चूड़ी बनवा कर भी पहनी ।
इस विशेष बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. संध्या जी चौकसे ,प्रांतीय महासचिव माधुरी जी जायसवाल ,जिला अध्यक्ष आरती जी जायसवाल ,युवा शाखा अध्यक्ष ज्योति जी जायसवाल ने सभी को साधुवाद दिया . बैठक में रेनू जी ,चंद्रकांता जी ,सविता जी, सरोज जी, वीणा जी, प्रभा जी, अंजू जी, रेखा जी, प्रीति जी, उषा जी, शीला जी ,निर्मला जी, अनामिका जी ,छाया जी ज्योति सूरज जी, रजनी जी ,अंजू जी, उमा जी, श्रेया जी, सीमा जी, पूजा प्रीतम जी ,संगीता जी, विजयलक्ष्मी जी, शीतल जी ,रीना जी, पल्लवी जी ,पूजा नवीन जी, इंदिरा जी नीतू जी , संगीता जी, योगिता जी ,गीता जी ,भारती जी मौजूद रही ।विशेष बैठक में अपना अमूल्य समय निकाल कर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को धन्यवाद देकर सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
Comments
Post a Comment