एकता की ऐसी मिशाल कम ही देखने को मिलती है --- काजी अहसानउल्ला साहेब
11 अप्रेल 2020 को होगा एकता ग्रुप का सर्वधर्म नि:शुल्क कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन
आयोजन को लेकर हुई बैठक
शाजापुर.--एक ही मंडप में फेरे और निकाह दोनों आयोजन साथ-साथ होना और विवाह में सर्वधर्म के लोगों का शामिल होना। एकता की ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। यह बात सरपरस्त काजी अहसानउल्ला साहेब ने एकता ग्रुप द्वारा ११वां सर्वधर्म सामुहिक नि:शुल्क कन्या विवाह समारोह के लिए आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एकता की मिसाल बना यह आयोजन ११वें वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कभी शासन किसी तरह की मदद नहीं ली गई है। ग्रुप द्वारा ही यह आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि एकता ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष ११वां सर्वधर्म सामुहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन ११ अपै्रल २०२० शनिवार, दुर्गा मैरिज गार्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ५० से अधिक गरीब बेटियों की नि:शुल्क शादी कराई जाएगी। वकार अली ने बताया कि प्रतिवर्ष ५१ जोड़ों का लक्ष्य रहता है, लेकिन हर साल जोड़ें बढ़ जाते हैं, जिन्हें सम्मेलन में शामिल कर बेटियों की नि:शुल्क शादी कराई जाती है। इस वर्ष भी सम्मेलन का सफल आयोजन किया जाएगा। बैठक सरपरस्त काजी मोहसिन उल्ला, हाजी मसीद खान, नायब काजी रहमतउल्ला, दाऊ सेठ, कोषाध्यक्ष डॉ. अशफाक मंसूरी, हाजी जफर भाई ठेकेदार, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा की उपस्थिति में हुई। इस दौरान राजेंद्र सोलंकी काका, सचिव शेख शाकिर, बबलू सिंगारी, प्रवक्ता अनीस खान, शहजाद खान, पीयूष भावसार, मोहसिन मिर्जा, शफीक खान, भैया काजी, इरफान पटेल, भय्यू मास्टर, भय्यू मशीन, जाकिर कुरैशी, शराफत सेठ, जफर भाई, असलम बोहरा, हाशिम शीशगर, आबिद मंसूरी, वसीम गोल्डन, चांद वारसी, मुबारिक भाई, अनीस जीजा, हैदर अली, इरशाद मंत्री सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment