अपने वार्ड में सड़क निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद अनशन पर



भोपाल --नगर निगम भौपाल के   वार्ड 44 की भाजपा पार्षद एवं  एमआईसी मेंम्बर मंजुश्री बारकिया अपने वार्ड की सड़क निर्माण की मांग को लेकर दो दिनों से जोन 12 के कार्यालय के सामने तम्बू तानकर अनशन पर बैठना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार , वार्ड के सुदामा नगर  और बिहारी मोहल्ले  की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है इन को लेकर पार्षद पिछले लंबे समय सड़क निर्माण की मांग कर रही थी इसी मांग को लेकर सोमवार को पार्षद अनशन पर बैठ गयी । दिनभर और सर्द रात में पार्षद खुले टेंट में रही। यह सड़क बनाने के लिए ज़ोन अधिकारी साल भर से बहाने कर रहे है इसलिए पार्षद इस बार आयुक्त से आश्वासन चाह रही है, लेकिन 24 घण्टे में भी आयुक्त को फुर्सत नहीं मिली। ज़ोन 12 की स्थिति यह है कि कोई अधिकारी मिलता नहीँ है मिलता है तो ढंग से जवाब नही देते। वार्ड के कार्य के बारे में बहाने बनाते हैं। यहां जब तक धरना नही दो तब तक अधिकारियों के कानों में जू नही रेंगती। वादे करते हैं लेकिन काम का पता नही। सुदामा नगर और बिहारी मुहल्ले की हालत खराब है। वहां सड़क और नाली की बड़ी ही नारकीय स्थिति है। पार्षद का कहना है कि वार्ड में एकमात्र सरकारी स्कूल है उसको स्कूल लायक बनाने में कितने पापड़ बेलने पड़ रहे हैं यह बताना मुश्किल है। आज जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि की यह हालत है तो मुझे अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। दूसरे दिन भी अनशन जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए