जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन संपन्न ।
इंदौर सुनील वर्मा ---जायसवाल समाज चेरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक युवती का भव्य परिचय सम्मेलन पुलिस ग्राउंड सामुदायिक भवन पर रविवार को आयोजित किया गया . उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला जिला अध्यक्ष आरती अजय जायसवाल ने बताया कि , युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गोवा से पधारे अत्यंत सरल स्वभाव के धनी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीपाद नाइक जी मौजूद थे इसके अतिरिक्त दीपक जी जायसवाल नागपुर , अर्चना जी जायसवाल इंदौर विजयकांत जी जायसवाल इंदौर ,ओम प्रकाश जी जायसवाल सेल्स टैक्स, अशोक जी जयसवाल एसएमटी, सुभाष जी जायसवाल, विनोद जी वर्मा सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ 1 दिन पूर्व 28-12- 2019 की संध्याकालीन बेला में शपथ विधि समारोह एवं प्रतिभावान समाज जनों का सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया ।साथ ही सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। 29-12-19 को सुबह सम्मेलन स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्रीपाद नाइक जी एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने द...