Posts

Showing posts from December, 2019

जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन संपन्न ।

Image
इंदौर सुनील वर्मा  ---जायसवाल समाज चेरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक युवती  का भव्य परिचय सम्मेलन पुलिस ग्राउंड सामुदायिक भवन पर रविवार को आयोजित किया गया .  उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला जिला अध्यक्ष आरती अजय जायसवाल ने बताया कि , युवक युवती  परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि  के रूप में गोवा से पधारे अत्यंत सरल स्वभाव के धनी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीपाद नाइक जी मौजूद थे इसके अतिरिक्त दीपक जी जायसवाल नागपुर , अर्चना जी जायसवाल इंदौर विजयकांत जी जायसवाल इंदौर ,ओम प्रकाश जी जायसवाल सेल्स टैक्स, अशोक जी जयसवाल एसएमटी, सुभाष जी जायसवाल, विनोद जी वर्मा सहित समाज के अन्य  वरिष्ठजन मौजूद रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ 1 दिन पूर्व 28-12- 2019 की संध्याकालीन बेला में शपथ विधि समारोह एवं प्रतिभावान समाज जनों का सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया ।साथ ही सम्मेलन की  पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। 29-12-19 को सुबह सम्मेलन स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्रीपाद नाइक जी एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने द...

अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री व तस्करी करने वाले पांच आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।

Image
  ■ *आरोपियों से कुल 15 हथियार व 03 जिंदा कारतूस बरामद।* ■ *धार, झाबुआ व बड़वानी के रहने वाले आरोपी, इंदौर में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी।* ■ *सभी आरोपियों के पूर्व से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक रिकार्ड।* ■ *थाना पंढरीनाथ व खुड़ैल पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही।*   इंदौर ---  शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।  इंदौर पुलिस द्वारा एण्टी माफिया अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार, आदि के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिये येजना तैयार की गई है। इसी...

प्रयागराज में संजीवनी द्वारा सिलाई कार्यशाला का उद्घाटन एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन ।

Image
 प्रयागराज -- आज रविवार को बलुआघाट बारादरी प्रयागराज में संजीवनी द्वारा सिलाई की कार्यशाला का उद्घाटन  , सहज योग और नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि विधायक श्री हर्षवर्धन जी बाजपेई ,विशिष्ट अतिथि श्री कुमार नारायण और राज्य महिला आयोग सदस्य अनामिका चौधरी जी थी । कार्यक्रम में मीरा राय द्वारा सहज योग की जानकारी दी गई , संस्था की अध्यक्ष जूही जायसवाल द्वारा संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी गई , उसके उपरांत थाना प्रभारी मुट्ठीगंज श्री तेज बहादुर जी द्वारा सिलाई मशीनों की पूजा की गई और संजीवनी संस्था के सदस्यों द्वारा शहर में काम करने वाली 16 संस्थाओं कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ,, कार्यक्रम का संचालन संजीवनी के संरक्षक श्री संजय मिश्रा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत मे वित्त महासचिव निधि जायसवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया , संजिवनी की ओर से रेनु , नेहा , मंजू गुप्ता , राजेश , नितिन ,सतीश , कमलेश , नीतू आदि सदस्य मौजूद थे 

कठिनाईयों और विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने कर्त्तव्यों का पालन करता है- श्री राजेन्द्र पुरोहित *पत्रकारों के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है- श्री जोशी

Image
मीडिया और जनसरोकार विषय पर कार्यशाला संपन्न  शाजापुर, 27 दिसम्बर 2019/ राज्य की सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने पर जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज मीडिया एवं जनसरोकार विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में उज्जैन के नईदुनिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र पुरोहित, 6 पी.एम. के वरिष्ठ पत्रकार श्री प. राजेश जोशी एवं संयुक्त संचालक उज्जैन संभाग सुश्री रश्मि देशमुख विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। इस अवसर पर शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश शिंदे, श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री मनोज जैन सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।   मीडिया एवं जनसरोकार विषय पर बोलते हुये श्री राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं। पूर्व की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में जमीन आसमान का फर्क है। आज पत्रकारां के समानांतर सोशल मीडिया काम करता है, इसलिये पत्रकारों को हर समय अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कठिनाईयों एवं विपरित परिस्थितियों में भी काम करना होता है, पत्रकारों की कई अपनी समस...

पत्रकारों को रेड क्रास अस्पताल में इलाज पर पचास प्रतिशत रियायत - आशुतोष पुरोहित

Image
बड़वानी -- एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के  बड़वानी जिला इकाई के सम्मेलन 25 दिसम्बर को संपन्न हुआ जिसमें  यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा , सांसद श्री  गजेन्द्र सिंह पटेल  , रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष पुरोहित , विधायक श्री  प्रेम सिंह पटेल , जिला परिषद के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह , पी टी आई के श्री हर्षवर्धन ,एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन खरगोन जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश मालवीया, कार्यालय सचिव यश साधक सहित यूनियन के प्रांतीय , जिला इकाई के पदाधिकारियों  , बड़वानी , खरगोन धार के पत्रकारों की उपस्थिति में  एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अपने उद्बोधन में बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपने पत्रकार मित्रों के लिए उन्हें मांगने में कोई शर्म नहीं है अपने बालों के लिए मांगने की कला स्कूल के प्राचार्य से सीखी है । श्री शारदा ने कहा कि पत्रकार यदि पैसे बाला होता तो फिर बह कोई दुकान अथवा कोई व्यवसाय कर रहा होता उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आर्थिक स्थिति से भली भांति परिचित हैं । पत्रकार को सबसे...

रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजीस के 46 कर्मचारी जेल भेजे गये 2 को पुलिस रिमांड ।

Image
इंदौर -- पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर श्री पo विलोचन शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया  कि , रेपिड रिसर्च टेक्नोलाजीस पर दी गई दबिश में गिरफतार किये गये 48 आरोपियों में से 46 आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल निरूद्व किया गया है।  प्रकरण में प्रोपायटर अरूण खण्डेलवाल एवं जितेन्द्र सराठे का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। पुलिस रिमाण्ड पर की आरोपियों से की गई पूछतांछ में आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी में स्थापित डीवीआर तथा पी.आर.आय. लाईन का जीएसएम गेटवे जप्त किया गया है।  जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कम्पनी के कर्ताधर्ताओं द्वारा कम्पनी के नाम के अतिरिक्त अपने पुराने कर्मचारियों के नाम से सिमकार्ड लिये गये थे और उन नम्बरों का उपयोग कॉलिंग के लिए किया जाता था।  जांच में यह भी पाया गया कि कर्मचारियों को दिये गये टारगेट को प्रेशर दिया जाता था एवं उस प्रेशर में उनसे कार्य कराया जाकर सेबी को बताये गये बैंक खातो के अतिरिक्त अन्य बैंक खातो में राशि प्राप्त की जा रही थी।  पुलिस रिमाण्ड के आरोपियों से आज र...

मीडियाकर्मी को चाकू मारकर मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपी हत्या के भी आरोपी निकले ,परदेशीपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Image
आरोपियों से पूछताछ पर, दिनांक 02 नवम्बर को हुई दिलीप परेता की हत्या का भी हुआ खुलासा।* आरोपियों से उक्त लूट में लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित मोटरसाईकिल भी बरामद* इन्दौर --  पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 26.12.19 को फरियादी आकाश पिता दशरथप्रसाद त्यागी उम्र 19 साल नि. ग्राम कसेरुआ तह. सेवड़ा पोस्ट निमाडाढा जिला दतिया हाल मुकाम गली न. 7 नन्दा नगर इन्दौर द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 25.12.19 की दरमयानी रात 03 बजे करीब साउथ तुकोंगज से अपने घर नन्दा नगर कि और अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था तभी यशोदा द्वार के सामने वाली गली नन्दा नगर पर एक पेशन प्रो मोटरसाईकिल क्र. एमपी 09/क्युएम 7109 पर सवार तीन लड़के आये जिन्होने फरियादी से पानी मांगा तो फरियादी ने पानी निकालकर दिया। तभी उनमें से अश्विन ने फरियादी की कालर पकड़ी अनिकेत ने चाकू निकालकर दांयी जांघ पर मार दिया तथा आकाश ने फरियादी आकाश त्यागी से उसका मोबाईल रेडमी वाय-2 छीन लिया तथा भागने लगे। तो फरियादी जोर जोर से चिल्लाया तो वहीं से निकल रहीं एफआरवी वाहन आ गई तथा एफआरवी की पुलिस टीम ने मोटर साईक...

विभिन्न अपराधों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित

Image
  शाजापुर --अपहरण के विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा अपहृतों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने एक-एक हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किसोनी के फरियादी हरीसिंह पिता लालसिंह की नाबालिग लड़की  के अपहरण के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी तरह शुजालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामनेर के फरियादी भगवान सिंह पिता देवीलाल की नाबालिग लड़की के अपहरण के संदेही आरोपी योगेंद्र मालवीय, शुजालपुर के फरियादी रामप्रसाद पिता भेरूलाल की पुत्री लक्ष्मी की नाबालिग लड़की के अपहरण के संदेही आरोपी अमित माहेश्वरी, शुजालपुर के फरियादी मदनसिंह पिता कनीराम की लड़की के अपहरण के अज्ञात आरोपी, ग्राम डूंगलाय के फरियादी पीरूलाल पिता भंवर के नाबालिग पुत्र दीपक के अपहरण के अज्ञात आरोपी तथा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया के फरियादी गोवर्धन पिता रणजीत सिंह की नाबालिग लड़की के अपहरण के अज्ञात आरोपी  की गिरफ्तारी तथा अपहृतों की बरामदगी के लिए एक-एक हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है...

जन सरोकार एवं मीडिया विषय पर आगर में कार्यशाला आयोजित

Image
आगर-मालवा,  25 दिसंबर सुनील वर्मा । जिला जनसंपर्क कार्यालय आगर द्वारा जन सरोकार एवं मीडिया विषय पर एक दिवसीय मीडिया संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार श्री देवेंद्र जोशी, श्री बृजेश परमार सहित जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण शामिल हुए ।  संगोष्ठी में संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री देवेंद्र जोशी ने बताया कि  आगर पंडित गणेश दत्त शर्मा इंद्र की जन्मभूमि है तथा यह पत्रकारिता एवं साहित्य की कर्म भूमि है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी बनी हुई है। निरंतर लिखना है तो निरंतर पढ़ना भी पड़ेगा। पत्रकारिता में सफलता कोई शॉर्टकट नहीं है। पत्रकार को अपने पाठकों के चार कदम आगे चलना होगा, विषय वस्तु की समझ के साथ जनता को समझाना होगा। आज की पत्रकारिता ने अपने दायित्व को कहीं पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जनता का सरोकार सदैव पत्रकार के जेहन में होना चाहिए तभी वह सकारात्मक पत्रकारिता कर सकेगा। श्री जोशी ने कहा कि मीडिया स्वयं के लिए आचार संहिता खुद बनाएं। पत्रकारित...

एस.टी.एफ. इंदौर की बडी कार्यवाही रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजीस एडवाईजरी कम्पनी पर प्रोपायटर सहित 47 कर्मचारी हिरासत में ।

Image
फर्जी नामों से कर रहे थे कॉलिंग सेबी के एडवाईजरी एक्ट का हो रहा था उल्लंघन   इंदौर ----डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सेबी से पंजीकृत और अपंजीकृत एडवाईजरी कम्पनियों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।   पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. इकाई के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित को सूचना प्राप्त हुई थी कि रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजीस नामक शेयर डवाईजरी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा स्वयं की पहचान छुपा कर छद्म नाम से लोगो को कॉल कर लुभावने रिर्टन्स का प्रलोभन देते हएु निवेशकों से राशि प्राप्त की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. इकाई इन्दोैर के उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित प्रआर. झनकलाल पटेल आर. विवेक द्विवेदी विराट यादव आशीष मिश्रा राहुल रमनवाल को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेपिड रिसर्च टैक्नोलॉजीस के मेहता मेन्शन मालवा मिल चौराहे पर भारत फोटो स्टूडियों के पास इन्दौर ऑफिस पर दबिश दि...

जनहितैषी कार्यो को मीडिया में मिलना चाहिये समुचित स्थान । जनसरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न ।

Image
इंदौर  -- मध्यप्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर इंदौर संभाग के सभी जिलों में संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जनसरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इंदौर में आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में  संगोष्ठी आयोजित की गई।  इस संगोष्ठी में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी ने कहा कि मीडिया में जनसरोकारो की खबरो को समुचित स्थान मिलना चाहिये। जन सरोकारों की खबरो का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा दौर था जब जन समस्याओं की खबरे प्रकाशित होती थी तो उसका निराकरण भी तुंरत हो जाता था। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के अच्छे एवं जनहितैषी कार्यो को भी मीडिया में स्थान देना होगा। जनता से जुड़े मुद्दों को एक सीमा तक ही नजरअंदाज किया जा सकता है। मुद्दा अच्छा होगा, जनहित का होगा तो उसे प्रतिसाद मिलेगा।  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री रमण रावल ने कहा कि समाज और सरकारी तन्त्र में अलग-अलग प्रकृति और अलग-अलग स्वभाव के लोग रहते हैं। कार्यों में सफलता तभी मिलती है जब उसमें जनसरोकार और जनसहभागिता जुड़ी हुई हो। इसका बेहतर उदाहरण ...

एकता की ऐसी मिशाल कम ही देखने को मिलती है --- काजी अहसानउल्ला साहेब

Image
 11 अप्रेल 2020 को होगा एकता ग्रुप का सर्वधर्म नि:शुल्क कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन          आयोजन को लेकर हुई बैठक शाजापुर.--एक ही मंडप में फेरे और निकाह दोनों आयोजन साथ-साथ होना और विवाह में सर्वधर्म के लोगों का शामिल होना। एकता की ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। यह बात सरपरस्त काजी अहसानउल्ला साहेब ने एकता ग्रुप द्वारा ११वां सर्वधर्म सामुहिक नि:शुल्क कन्या विवाह समारोह के लिए आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एकता की मिसाल बना यह आयोजन ११वें वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कभी शासन किसी तरह की मदद नहीं ली गई है। ग्रुप  द्वारा ही यह आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि एकता ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष ११वां सर्वधर्म सामुहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन ११ अपै्रल २०२० शनिवार, दुर्गा मैरिज गार्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ५० से अधिक गरीब बेटियों की नि:शुल्क शादी कराई जाएगी। वकार अली ने बताया कि प्रतिवर्ष ५१ जोड़ों का लक्ष्य रहता है, लेकिन हर साल जोड़ें...

मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महिला महासभा द्वारा इंदौर में महिला महासभा की प्रांतीय, जिला एवं युवा कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक आयोजित ।

Image
  इंदौर --- मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा द्वारा आगामी 26 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाले समाज कर उच्च शिक्षित परिचय सम्मेलन एवं साथ ही इंदौर के महिला संगठन को किस तरह राष्ट्रीय स्तर पर मज़बूत किया जाए इस मुद्दे पर विशेष बैठक में विचार किया गया ।  बैठक की जानकारी देते हुये जिला अध्यक्ष आरती जी जायसवाल ने बताया कि , कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ प्रमुख हस्तियां जो अब हमारे बीच में नहीं रही उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात अनेक मनोरंजक खेलों के माध्यम से महिला कार्यकारिणी की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें सभी ने अनेक उपहार जीते ।तत्पश्चात महिला संरक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आने वाले नये वर्ष में किस तरह से नित नए नए  आयोजन किए जाए इसकी भी  रूपरेखा बनाई गई। उपस्थित सभी बहनों ने सुंदर टैटू बनवाए एवं लाइव लाख चूड़ी बनवा कर भी पहनी ।  इस विशेष बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. संध्या जी चौकसे ,प्रांतीय महासचिव माधुरी जी जायसवाल ,जिला अध्यक्ष आरती जी जायसवाल ,युवा शाखा अध्यक्ष ज्योति जी जायसवाल ने सभी को साध...

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था--से नि लेफ्टिनेंट जनरल सैय्यदअता हसनेन

Image
इंदौर--अध्यन शाला एवं विश्व संवाद केंद्र इंदौर द्वारा इंदौर प्रेस क्लब ऑडिटोरियम में आयोजित  पीओके गिलगित एवं बलिस्तान  का सुरक्षा की दृष्टि से रणनीतिक महत्व के विषय पर बोलते हुए श्री  हसनेन ने कहा कि , पाक द्वारा अतिक्रमित कश्मीर से भी ज्यादा है। चीन के साथ हमारा विवाद सिर्फ सीमा पर है वह भी इसलिए की कोई चेकपोस्ट आदि नही बने है। लेकिन पाकिस्तान के साथ हमारा विवाद विचार धारा का है। उन्होंने सामरिक महत्व के इन हिस्सों को सामाजिक व भौगोलिक स्थिति को विस्तार से समझाया। सियाचिन के बारे कहा की सियाचिन सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नही है, बल्कि सेवा के लिए सामरिक व मानसिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। कैप्टन आलोक बंसल ने गिलगित व बलिस्तान व अन्य पाक अधिकृत हिस्सों में प्रीइस्लामिक संस्कृति के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होने कहा की यह संस्कृति पाकिस्तान की वर्त्तमान संस्कृति से एकदम भिन्न है। पाकिस्तान इन हिस्सों को देश के तरह नही बल्कि गुलामो की तरह रखता है। पाक अधिकृत कश्मीर को पाक अतिक्रमित कश्मीर कहना उचित होगा। एशिया के इस भाग में कई इस्लामिक देश है और भारत को अपना पक्ष रखना भी आ...

संकल्प अनुसार सुंदरकांड पारायण के हुए आयोजन

Image
भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मानस भवन तथा समन्वय परिवार के सहयोग से राजधानी के मंदिरों में सुंदरकांड पारायण के आयोजन का सिलसिला आरंभ हुआ है और इसी के तहत आज शनिवार अशोका गार्डन एकतापुरी तथा ओल्ड सुभाष नगर में सुंदरकांड पारायण आयोजित किए गए। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर शंकराचार्य श्री सत्यमित्रानंदजी गिरी महाराज के चित्र को माल्यार्पण कर पारायण शाम ५ बजे से शुरू किया गया। एकतापुरी में श्री गणेश मंदिर परिसर में स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा स्वयं ही भजनों के साथ पाठ किया। मुख्य यजमान सेवाराम डोहारे के साथ सह यजमान श्री राधेश्याम राउत ने परिवार सहित पूजा अर्चना की। यहां पर सर्वश्री धनेंद्र धुवारे, सुधाकर राउत, डीसी डोहारे, चयनलाल डोहारे, राधिका राउत, निशा डोहारे, सुनीता राउत, सुनीता डोहारे, फूलचंद सेवईवार की उपस्थिति विशेष रही। इसी तरह ओल्ड सुभाषनगर में शक्ति उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीमती पुष्पा पटेल की मुख्य यजमानी और श्रीमती सोना साहू की यजमानी में पारायण किया गया। यहां पर पाठ के दौरान महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आयोजन श्री शक्ति मंदिर परिसर में किया गया। इन आयोजनों के लिए समन्वय...

फर्जी फेसबुक आई.ङी. बनाकर अपनी ही महिला मित्र के बारे में अश्लील पोस्ट एवं कमेंट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।

Image
   आरोपी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में चला रहा था आई.आई.टी.की कोचिंग ।   आरोपी  ने अपनी महिला मित्र से बदला लेने की नियत से बनाई थी फर्जी फेसबुक आई.ङी. ।   आरोपी और महिला के मध्य थी दो सालों से दोस्ती ।  विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थेए उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25.05.2019 को आवेदिका आशा (परिवर्तित नाम) निवासी महू नाका इंदौर  द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है । उक्त शिकायत को शिकायत क्रमांक 206/19 पर दर्ज कर जाँच में लिया गया। आवेदक ने अपने आवेदन में बताया किसी अज्ञात व्यक्ति “Raj singh” नामक   फर्जी फेसबुक आई0डी0 बना कर उस पर आवेदिका का मोबाईल नंबर पोस्ट ङालकर कालगर्ल बताने एवं अश्लील कमेंट एवं गाली गलौज करने के संबंध में लेख किया है । राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्र...

फर्जी कसंल्टैंसी संचालित कर, लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

Image
आरोपियों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, 34 मोबाईल, 52 फर्जी सिम, 03 लैपटॉप, एक्टिवा, तथा रूपयों व ग्राहकों की जानकारी लिखे हुये 16 रजिस्टर बरामद। विभिन्न लोगों से धोखाधड़ीपूर्वक ठगे गये लगभग 01 करोड़ रूपये का हिसाब किताब मिला।* ऑफिस पर दबिश देकर किया 02 युवक 02 युवतियों सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार।* गिरोह का सरगना, ठगी के लिये लोगों को झांसे में लेने हेतु, युवतियों से कराता था कॉल।* टाटा मोटर्स, रिलायंस जियो, मारूति सुजुकी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक, ब्रिटानिया फूड कंपनी, महिन्द्रा मोटर्स आदि कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगती थी गिरोह। फर्जी तरीके से तैयार किये हुये नियुक्ति पत्र व एम्प्लाय कोड भी प्रदाय करती थी गिरोह।* फतेहपुर उत्तरप्रदेश व गंगानगर राजस्थान के रहने वाले हैं आरोपी, ठगी के लिये इंदौर में बनाया था ठिकाना। झांसी, अलाहाबाद, लखनऊ, व दिल्ली से जुड़ें है गिरोह के तार।* Quiker.comनामक बेबसाईट पर विज्ञापन डालकर बेरोजगारों को फसांती थी गिरोह।*     इंदौर --- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर झांसे...

महिलाओ की फेसबुक आई.डी. पर अश्लील कमेण्ट करने वाला व महिलाओ के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक आई.डी. बना कर उन पर अश्लील पोस्ट करने वाला उज्जैन का आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इंदौर की गिरफ्त में।

Image
फरियादिया के फेसबुक आई. डी. पर आरोपी द्वारा किये गये थे  अश्लील कमेंट। फरियादिया के फोटो को आरोपी द्वारा अन्य महिला के नाम से बननाई हुई फर्जी फेसबुक आई. डी. पर आरोपी द्वारा कर दिया गया था पोस्ट। आरोपी पार्थ कक्षा बारहवी तक पढ़ा लिखा है। आरोपी वर्तमान में बेरोजगार है। आरोपी को महिलाओ के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आई. डी. बनाने की आदत है। आरोपी महिलाओ के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर बनाई हुई फर्जी फेसबुक आई. डी. पर आरोपी अस्लील फोटो भी पोस्ट कर देता है। सोशल मीडिया पर से ही आरोपी अनजान महिलाओ के फोटो को डाउनलोड करता था। आरोपी मोबाईल पर अश्लील फोटो वीडियो देखने का है आदी।   इंदौर --विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13-05-2019 को शिकायतकर्ता हर्षिता (परिवर्तित नाम) निवासी हाल हातोद इन्दौर के द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी फ...

फर्जी फेसबुक आई.ङी. बनाकर अश्लील विङियो अपलोङ कर दूर के भाई की साली के विवाह में बाधा उतपन्न करने वाले को राज्य सायबर सेल इंदौर ने धर दबोचा ।

Image
    आरोपी रियाज शेख  ने अपनी मोबाईल दुकान के वाईफाई का दुरुपयोग करवाकर फर्जी आई.ङी. बनाने में करी मदद । आरोपी के  दूर के रिश्ते के भाई का था उसके ससुराल पक्ष से पारिवारिक विवाद । आरोपीतकनीकी शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में कर रहा है एंमबीए की पढाई  इंदौर -  विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थेए उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27.03.2019 को आवेदक परवेज शाह पिता शमशुद्दीन शाह निण्आजाद नगर इंदौर के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है ए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Indore Ashu नामक फेसबुक आईण्ङीण् बनाई गई है जिस पर अश्लील फोटो अपलोङ किए हुए हैं तथा उक्त आईण्ङीण्से से फरियादी की ओरिजिनल फेसबुक आईण्ङीण् पर उसकी होने वाली पत्नी एवं ससुराल वालों के बारे में अश्लील कमेंट एवं गाली गलौज करने के संबंध में लेख किया है । राज्य सायबर सेल इंदौर द्वा...

इंदौर क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियार की खरीद फरोख्त ओर तस्करी करने वाले चार आरोपियों को धरदबोचा

Image
आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद।* गुना और बड़वानी के तस्करों सहित खरीद फरोख्त में शामिल गिरोह पर क्राईम ब्रांच ने की कार्यवाही।* पकड़ाया तस्कर, धार, बड़वानी ,खरगौन के सिकलीगरों के लिये करता था काम, कमीषन पर सिकलीगरों के अड्डों से आपराधिक तत्वों तक पहुँचाता था फायर आर्म्स. थाना एमआईजी का लिस्टेड गुण्डा भी अवैध हथियारों सहित धराया।   इंदौर सुनील वर्मा -- शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात लगातार सामने आ रही थी कि धार, बड़वानी एवं खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों द्वारा ना सिफ म0प्र0 के इंदौर के सीमावर्ती जिलामें अपितृ कई अन्य पड़ोसी राज्यों में भी तस्करों के माध्यम से अवैध हथियारों की सप्लाय की जा रही है जिसका अधिकांशतः परिवहन इंदौर शहर से होते हुये किया जाता है अतः अवैध हथियारों के तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में पुलि...

अपने वार्ड में सड़क निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद अनशन पर

Image
भोपाल --नगर निगम भौपाल के   वार्ड 44 की भाजपा पार्षद एवं  एमआईसी मेंम्बर मंजुश्री बारकिया अपने वार्ड की सड़क निर्माण की मांग को लेकर दो दिनों से जोन 12 के कार्यालय के सामने तम्बू तानकर अनशन पर बैठना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार , वार्ड के सुदामा नगर  और बिहारी मोहल्ले  की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है इन को लेकर पार्षद पिछले लंबे समय सड़क निर्माण की मांग कर रही थी इसी मांग को लेकर सोमवार को पार्षद अनशन पर बैठ गयी । दिनभर और सर्द रात में पार्षद खुले टेंट में रही। यह सड़क बनाने के लिए ज़ोन अधिकारी साल भर से बहाने कर रहे है इसलिए पार्षद इस बार आयुक्त से आश्वासन चाह रही है, लेकिन 24 घण्टे में भी आयुक्त को फुर्सत नहीं मिली। ज़ोन 12 की स्थिति यह है कि कोई अधिकारी मिलता नहीँ है मिलता है तो ढंग से जवाब नही देते। वार्ड के कार्य के बारे में बहाने बनाते हैं। यहां जब तक धरना नही दो तब तक अधिकारियों के कानों में जू नही रेंगती। वादे करते हैं लेकिन काम का पता नही। सुदामा नगर और बिहारी मुहल्ले की हालत खराब है। वहां सड़क और नाली की बड़ी ही नारकीय स्थिति है। पार्षद का कहना है कि वार्ड...