थाना एरोड्रम इंदौर पर महिला शक्ति समिति की बैठक आयोजित ।
*इंदौर पुलिस कप्तान यानी रुचि वर्धन मिश्र के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस महकमे द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं*। *हमारे भारत वर्ष की नारियो ने हमेशा बुलनदियो को छुआ है*। *उसी कड़ी में आज दिनांक 26- 11- 2019 को थाना एरोड्रम पर महिला शक्ति समिति का गठन किया गया*! *जिसमें विशेष रूप से थाना प्रभारी- श्रीमान अशोक पाटीदार थाना संयोजक- हरीश सोनी सब-इंस्पेक्टरइंस्पेक्टर- कल्पना चौहान- एस आई- नसीम मैडम के द्वारा महिलाओं एवम बालिकाओ पर होने वाले अपराधों से सुरक्षा व बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने अपने मोहल्ले में विशेष सतर्कता व सावधानियां संबंधी दिशा निर्देश दिए गए*। *एवम बच्चो को गुड टच बेड टच के बारे मै समझाने का बताया*
Comments
Post a Comment