शाजापुर में खनिज विभाग द्वारा 16 वाहनो पर कार्यवाही ,पांच लाख से अधिक का अर्थदंड
शाजापुर, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री आर.एस. उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस 10 वाहन मुरम, रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए, 02 वाहन रेत का अवैध भण्डारण/परिवहन करते हुए एवं 04 वाहन रेत का अवैध उत्खनन करते हुए इस प्रकार कुल 16 वाहन जप्त किए गये।
जप्त किये गये वाहनों में संबंधितों के विरूद्ध 16 प्रकरणों पर 5 लाख 33 हजार 750 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री उईके ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
Comments
Post a Comment