राज्य शासन आमजनता की समस्या के निराकरण हेतु कृत-संकल्पित- मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह** विद्युत विभाग किसानों की विद्युत समस्याओं का तत्परता निराकरण करें -ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह खिंची


''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत सोयतकलां में शिविर सम्पन्न


आगरमालवा -- ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को जिले के सुसेनर विकास खण्ड के सोयतकलां में मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवत सिंह खिंची के मुख्य आतिथ्य तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं सुनकर मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में 318 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का हाथोहाथ निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों में निराकर समय-सीमा निर्धारित की गई। शिविर स्थल पर विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए उनकी आॅनलाईन प्रविष्टियां की गई। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने, विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, सीईओ जिला पंचायत अजंली जोसेफ, एसडीएम मनीष जैन, जनप्रतिनिधि सर्व श्री चतुर्भुजदास भूतड़ा, फकीर मोहम्मद, घनश्याम गोयल शेख  रेहमतउल्ला आदि मंचासीन थे। 


प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन आमजनता की समस्या के निराकरण हेतु कृत-संकल्पित है। आमजनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण हेतु बेवजह परेशान न हो तथा विभागों के चक्कर न लगाएं, इसके लिये आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके जिला मुख्यालय से अधिकारियों का दल जनता के बीच में आकर उनकी समस्या सुनकर निराकरण कर रहा है। उन्होने कहा कि जिले की नागरिकों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करवाया जाएगा। 


प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगर-मालवा जिले में अतिवृष्टि से प्रभावितों को 25 करोड़ मुआवजा राशि का वितरण किया गया हैं, आगामी 03 दिनों में शेष लोगों को भी मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोयतकलां में विगत दिनों अति-वृष्टि एवं बाढ़ से हुई नुकसानी भ्रमण कर देखी गई थी। तब से अब तक कार्यवाही का जायजा लेने पुनः आज उपस्थित हुए है। रहवासियों की जो समस्या से उससे अवगत कराए। उन्होंने कहा कि अति-वृष्टि से क्षेत्र के रहवासियों को हुई नुकसानी की भरपाई के हर संभव प्रयास किए गए है। क्षेत्र के प्रभावित 55 गांवों के लिये 24 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। 227 परिवारों को क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा प्रदान किया गया है। 25 प्रभावित व्यापारियों को 20-20 हजार रुपए की राहत राशि तथा 100 परिवारों को 50-50 किलो गेहूं प्रदाय किया गया है। उन्होंने कहा कि सोयत में 386 आवासों का निर्माण करवाया गया है, 675 आवासों का कार्य प्रचलित है। 473 आवासों की नई डीपीआर भी स्वीकृत हो चुकी है। शेष कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को भी शीघ्र आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास के तहत् सोयतकलां में पानी के लिये 14 करोड़ रुपए की लागत से डलने वाली पाईप लाईन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। नगर परिषद् सोयतकलां के लिये एक करोड़ रुपए की राशि विकास कार्याें के लिये स्वीकृत भी की गई है। जिससे रहवासियों को प्रतिदिन पानी प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने सीएमओ को सोयत में नई बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु 15 दिनों में डीपीआर तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। 


 ऊर्जा मंत्री श्री खिंची ने कहा कि आमजनता की समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य शासन द्वारा महत्वकांक्षी योजना ''आपकी सरकार आपके द्वार'' प्रारंभ की है। इसलिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच उनकी समस्याओं के निराकरण करने आज यहां आएं है। जनता की समस्या से अवगत होकर उनका निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों से करवाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री खिंची ने कहा कि प्रदेश के किसानों को विद्युत संबंधी किसी भी परेशानियों को सामना न करने दिए जाएगा। इस वर्ष किसान के पास खेती के लिये पानी की अच्छी उपलब्धता है, तो विद्युत भी उन्हें भरपूर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को निर्धारित समय अनुसार विद्युत मिलें, अनावश्यक विद्युत कटोत्री न करें। विभाग का मैदानी अमला किसानों की विद्युत समस्या का तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के विद्युत बिल संबंधी समस्याओं का अधिकारियों से निराकरण करवाया जाएगा। घरेलू उपयोग में 100 यूनिट की खपत तक मात्र 100 रुपए का ही बिल कनेक्शनधारियों से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में गोठडा, मैना में ग्रिड लगवाकर विद्युत लाईन का विस्तार किया जाएगा, जिससे किसानों को विद्युत संबंधी समस्या नहीे रहेगी। 


कार्यक्रम को विधायक श्री राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलानाथ जी  के नेत्रृत्व मंे ''आपकी सरकार आपके द्वार'' एक अभिनव पहल की गई है। जिससे विभागीय अधिकारी जनता के बीच स्टाॅल लगाकर उनकी समस्या सुन रहे है। साथ पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन कर समस्याओं का हाथोहाथ निराकरण कर रहे है। योजना का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का उनके स्तर पर निराकरण है, जिससे उन्हें जिला मुख्यालय एवं कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने उपस्थित किसानों से कृषि कार्य हेतु मिलने वाली विद्युत के बारे में पुछते हुए कहा कि किसानों को विद्युत संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी तथा उनकी विद्युत समस्याओं को तत्परता से निराकरण करवाया जाएगा। 


कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु आज अधिकारियों को दल यहां उपस्थित हुआ है। क्षेत्र की जनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित विभाग के स्टाॅल पर आवेदन प्रस्तुत कर उनका निराकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन की आॅनलाईन प्रविष्टि भी की जा रही है। जिसके निराकरण की स्थिति आवेदक स्वयं भी देख सकता है। शिविर मंे दिए गए प्रत्येक आवेदकों के आवेदनों का निराकरण करवाया जाकर आवेदक को अवगत कराया जाएगा। शिविर को पुलिस अधीक्षक सोहाने ने भी संबंधित किया। 


शिविर में कृषि विभाग, पशु पालन विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधी योजनाओं की जानकारी शिविर के दौरान उपस्थितजनों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री रजनीश स्वर्णकार द्वारा किया गया तथा आभार मंडी सचिव सोयतकलां द्वारा माना गया।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए