पत्रकारिता के युग में बदलाव का असर जिम्मेदारी पर ना हो- कैलाश विजयवर्गीय **देश की दशा और दिशा बदलने में पत्रकारिता सक्षम- उत्तम स्वामी जी

तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का शुभारंभ !


इंदौर (सुनील वर्मा) - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पत्रकारिता में चाहे युग बदल जाए लेकिन उसका असर समाज के प्रति जिम्मेदारी के निर्वहन में नहीं होना चाहिए। राष्ट्रसंत उत्तम स्वामी जी ने कहा है कि देश की दशा और दिशा बदलने में भारत की पत्रकारिता सक्षम है।


वे आज यहां अंबर कन्वेंशन सेंटर में इस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में कश्मीर से धारा 370 इस तरह हट गई जैसे नहाते समय हाथ से साबुन फिसलता है। देश में राम मंदिर के मुद्दे ने राजनीतिक तौर पर उलटफेर किया है। उसी का ही यह परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों से पढ़कर 300 से ज्यादा हो गई। इस मुद्दे ने देश को विचारधारा दी। हर नागरिक को राष्ट्रवाद का हिस्सा बनाया। इस बड़े मुद्दे पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को देश ने जिस तरह से स्वीकार किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि हमारे देश का प्रजातंत्र परिपक्व है। इस दौरान मीडिया ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है ।


उन्होंने कहा कि आज मैं आपको खुलासा करना चाहता हूं कि पिछले एक माह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सारे कामकाज को रोक दिया है । अब कहीं कोई वर्ग और सम्मेलन नहीं हो रहा है। संघ के सभी स्वयंसेवक सामाजिक समरसता का ताना-बाना मजबूत करने में लगे हैं । संघ के प्रमुख ने देश के 50 प्रमुख मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की है। यह प्रजातंत्र की सुंदरता है । अयोध्या पर फैसले के मौके पर देश के सभी राज्यों में अलग-अलग दलों के द्वारा संचालित राज्य सरकारों के द्वारा पूरी जिम्मेदारी से काम किया गया । इसी का परिणाम है कि पूरे देश में एक समान रूप से व्यवस्था बनी रही । पिछले 6 माह में देश में जो परिवर्तन आया है वह 60 साल में कभी नहीं आया । एक समय था जब विश्व की राजनीति में इस्लामिक देशों के समर्थन के दम पर पाकिस्तान हमसे ज्यादा मजबूत हुआ करता था लेकिन आज इस्लामिक देश भारत का समर्थन कर रहे हैं । यह पहला मौका है पाकिस्तान अकेला पड़ गया है। पत्रकारिता में युग बदलते रहते हैं। मेरा कहना है चाहे युग बदल जाए लेकिन समाज के प्रति पत्रकारों की जिम्मेदारी में परिवर्तन नहीं होना चाहिए।


राष्ट्र सन्त उत्तम स्वामी जी ने कहा कि देश मे दशा और दिशा बदलने की क्षमता पत्रकारिता में ही है । आज चाहे सोशल मीडिया का कितना भी जोर हो लेकिन व्यक्ति आज भी जानकारी को प्रिंट मीडिया से कन्फर्म करता है । जनता का प्रिंट मीडिया से विश्वास नही उठा है । हम देश का इतिहास देखे तो उसमें निंदकों के लिए कोई स्थान नही है। देश मे 500 तरह की रामायण होगी लेकिन किसी मे भी धोबी का नाम नही है । यह दस्तूर है कि समाज मे बुराई पहले आती है और अच्छाई बाद में । आज अखबारों में जो सन्त नही है उनके बारे में खूब खबरे छपतीं है ।


 इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए पत्रकारिता सबसे बड़ा अस्त्र है। लेखन में जो आनंद है उसका कोई मुकाबला नही है । देश के किसी भी पद से बड़ा पद पत्रकारिता का है। इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को हर दिन परुस्कार मिलता है । जब आपातकाल लगा तब पत्रकारिता का गला घोंटा गया था , यदि उस वक्त इंटरनेट होता तो आपातकाल भी ध्वस्त हो जाता । यदि पत्रकार में सम्बल हो तो उसे कोई झुका नही सकता । यह ऐसा काम है जो बिना छुट्टी के 24 घण्टे  चलता है । पत्रकारिता ही लोकतंत्र का ह्रदय है ।


 वरिष्ठ पत्रकार  विजय कुमार दास ने कहा कि आज पत्रकारिता विश्वास के संकट से जूझ रही है । यदि राजनीति में यह संकट पैदा होता है तो वह 24 घण्टे में दूर हो जाता है लेकिन मीडिया में यह संकट 24 साल में भी दूर नही होता हैं। इंदौर की पत्रकारिता ने विश्वास का पूरे देश मे आधार कायम किया है । नेता तो अपने बेटे को नेता बनाकर आगे बढ़ाता है लेकिन पत्रकार ऐसा नही करता है । मध्यप्रदेश के नामी पत्रकार राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी , शरद जोशी व माणिकचंद वाजपेयी की स्मृति में इस महोत्सव का आयोजन किया गया हैं।


 इस अवसर पर सांध्य दैनिक 6 पी एम के सी एम डीं संजय लुणावत और इंदौर नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरुका ने भी अपने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण धारीवाल ने बताया कि यह इस आयोजन का 10 वर्ष है। इस तीन दिनी आयोजन के दौरान आयोजित किए जाने वाले टॉक शो और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी खारीवाल के द्वारा दी गई । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सुदेश तिवारी, अक्षय जैन ,कमल कस्तूरी, विजय अडिचवाल, रवि चावला ,अभिषेक बड़जात्या , अर्पण जैन, अविचल जैन ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन आकाश चोकसे ने किया । अतिथियों को प्रतीक चिन्ह आसिफ भाई, धनंजय शर्मा , राजा शर्मा, मीना राणा ने  भेंट किए।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए