परिवहन विभाग द्वारा वाहनो की चेकिंग कर 10 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया ।
आगर-मालवा, 28 नवम्बर/ परिवहन आयुक्त के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को जिले मे वाहनो की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया है। चैकिंग के दौरान दो मैजिक वाहन बिना पंजीयन एवं बिना परमीट के संचालित होने, एक ट्रक से 53 हजार 120 रुपए राशि बकाया होने तथा एक जेसीबी बिना पंजीयन के संचालित होने पर जप्तीकरण की कार्यवाही कर थाना बड़ौद मंे रखी गई। जिनसे दो लाख रुपए तक प्राप्त होना संभावित है। साथ ही तीन अन्य वाहनों से 10 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया ।
Comments
Post a Comment