मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा द्वारा उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन सशुल्क का आयोजन 26 जनवरी 2020 को इंदौर में ।


इंदौर -- मध्यप्रदेश कलचुरी महासभा द्वारा उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन सशुल्क का आयोजन आगामी 26 जनवरी 2020 रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर ,विजय नगर इंदौर पर रखा गया है ।


उपरोक्त जानकारी देते हुये मध्यप्रदेश कलचुरी महिला महासभा इंदौर की जिला अध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि , यह एक ऐसा सामाजिक आयोजन है जो भव्य ओर  हाईटेक होगा  और यह आयोजन  आने वाले समय में समाज हित में बेहद उपयोगी सिद्ध होगा ।


 इस भव्य एवं उच्च स्तरीय हाईटेक परिचय सम्मेलन हेतु आप अपना ओर विवाह योग्य युवक युवती प्रत्याशीयों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) शीघ्र कराएं। यह एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपको अपनी और परिवार की अपेक्षाओं के अनुरूप वर या वधू बहुत ही आसानी से मिल सकेंगे ।


 आरती जायसवाल ने आगे बताया कि ,आज जब देश के लगभग हर समाज ऐसे सशुल्क सम्मेलनो  का भव्य आयोजन कर रहै है और उसका  लाभ भी समाज के आम समाज जन को मिल रहा है उसके आप सभी साक्षी हैं ।आप सभी के सहयोग से यह आयोजन और अधिक  भव्य, अनुपम ,उपयोगी एवं अनूठा होगा।


परिचय सम्मेलन के सम्बंध में ओर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नम्बरो पर संपर्क किया जा सकता है   9425082176 * 98260 85006 * 95845 11111 * 76928 40000 *


मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा * मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी युवा महासभा * मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महिला महासभा ने देश और प्रदेश के सभी समाजजनों से अपील की है कि , अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर परिचय सम्मेलन को सफल बनाकर स्वंय भी लाभ उठायें ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए