बाल दिवस के अवसर पर नए बर्तनों में खाना खाकर खुश हो गए नन्हे बच्चे । सबल नारी शक्ति सर्व समाज संस्था की अनूठी पहल


 इंदौर --महानगर इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) की स्मृति में मनाये जाने वाले बाल दिवस के  अवसर पर नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्था " सबल नारी संस्था "द्वारा राम नगर क्षेत्र में अनूठे तरीक़े से बाल दिवस मनाया गया जिसके तहत गंदी बस्ती नाले किनारे रहने वाले बच्चों को टूटे फूटे बर्तनों के स्थान पर नए चमचमाते बर्तनों में खाना खाने को मिला जिसे नन्हे बच्चे खुशी से फुले नही समाये ।


संस्था की अध्यक्ष प्रिया चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि , कहते हैं बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं लेकिन यह ईश्वर रूपी  बच्चों में से कई ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें आज भी दो वक्त भरपेट भोजन नहीं मिल पाता है और उनका जीवन नारकीय बना हुआ है.   बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन सबल नारी संस्था ने  जिन बच्चों को टूटे बर्तन में खाना मिलता था आज के दिन वह स्टील के नये चमचमाते बर्तनो में भोजन कर रहे हैं संस्था की अध्यक्ष प्रिया चौहान ने बताया कि आज बाल दिवस पर  दिव्यांग और मासूम बच्चों की जरूरत के सामान मुहैया कराए जिसमें बर्तन के साथ-साथ  शिक्षण सामग्री भी शामिल थी वितरीत की गई .  बस्ती और नाले किनारे रहने वाले इन बच्चों को साक्षर बनाने का बीड़ा  भी संस्था ने उठाया है .  इस पुनीत अवसर पर चिन्ता चौहान , सुनीता  चौहान, ललित  पूजा पांचाल, बबीता  पांचाल, मानसी  पुष्पा तिवारी,  बबीता पाल ,रचना राठौर सहित अनेक सदस्य मौजूद थे


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए