आगर में कंटेनर में निर्दयतापूर्वक भरे हुए 58 गोवंश बरामद , दो आरोपी गिरफ्तार
आगर मालवा- जिला मुख्यालय पर आज 16 नवंबर को आगर पुलिस द्वारा एक कंटेनर को जब्त कर उससे निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए 58 गोवंश बरामद किए है ।
आगर थाना के टीआई अजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि , आज मुखबीर की सूचना पर इंदौर कोटा स्टेट हाइवे पर सुसनेर रोड़ टोल नाके के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान से आता हुआ एक कंटेनर क्रमांक HR 38 Z 3032 को रोक कर उसकी तलाशी ली जिसमे क्रूरता पूर्वक रस्सी से पैर बांध कर भरे गए 58 गोवंश को जब्त किया गया ।
कंटेनर का पार्टीशन कर उसमे दो तलो में गो वंश निर्दयता पूर्वक भरे गये थे ।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मोहम्मद हुसैन उम्र 48 एवं उसके साथी न्याजू खां दोनों निवासी बोतल गंज पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों के खिलाफ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया गया है ।
आरोपियों ने बताया कि , वह इन गो वंशो को राजस्थान के जंगलों से एकत्रित कर वध हेतु महाराष्ट्र के धुलिया ले जा रहै थे ।
उक्त कार्यवाही में टीआई अजीत तिवारी ,उप नि आर सो नागर, स उ नि कैलाश सोनानिया ,प्र आ अजय जाट प्र आ बलराम जाट आ अजयपाल सिंह महेश पाटीदार ,प्रकाश मालवीय ,गजेंद्र सिंह ,अमित तोमर ,योगेन्द्र तोमर ,एवं कृष्णानन्द की सरहानीय भूमिका रही
Comments
Post a Comment