आगर में कंटेनर में निर्दयतापूर्वक भरे हुए 58 गोवंश बरामद , दो आरोपी गिरफ्तार


आगर मालवा- जिला मुख्यालय पर आज 16 नवंबर को आगर पुलिस द्वारा एक कंटेनर को जब्त कर उससे निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए 58 गोवंश बरामद किए है ।


आगर थाना के टीआई अजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि , आज मुखबीर की  सूचना पर इंदौर कोटा स्टेट हाइवे पर सुसनेर रोड़ टोल नाके के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान से आता हुआ  एक कंटेनर क्रमांक HR 38 Z 3032 को रोक कर उसकी तलाशी ली जिसमे क्रूरता पूर्वक रस्सी से पैर बांध कर भरे गए 58  गोवंश को जब्त किया गया ।


कंटेनर का पार्टीशन कर उसमे दो तलो  में गो वंश निर्दयता पूर्वक भरे गये थे ।


पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मोहम्मद हुसैन उम्र 48 एवं उसके साथी न्याजू खां दोनों निवासी बोतल गंज पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया ।


आरोपियों के खिलाफ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं  पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया गया है ।


आरोपियों ने बताया कि , वह इन गो वंशो को राजस्थान के जंगलों से एकत्रित कर वध हेतु महाराष्ट्र के धुलिया ले जा रहै थे ।


उक्त कार्यवाही में टीआई अजीत तिवारी ,उप नि आर सो नागर, स उ नि कैलाश सोनानिया ,प्र आ अजय जाट प्र आ बलराम जाट आ अजयपाल सिंह  महेश पाटीदार ,प्रकाश मालवीय ,गजेंद्र सिंह ,अमित तोमर ,योगेन्द्र तोमर ,एवं कृष्णानन्द की सरहानीय भूमिका रही 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए