Posts

Showing posts from November, 2019

जिला मुख्यालय आगरमालवा में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान जारी ।

Image
आगर-मालवा, 28 नवम्बर/नगर पालिका परिषद् आगर द्वारा शहरी क्षेत्र में निरन्तर सफाई अभियान जारी है। अभियान के दौरान आगर शहर में नगरीय निकाय के मैदानी अमले द्वारा साफ-सफाई की जा रही है तथा जेसेबी आदि से नालियों की सफाई की जा रही है।  स्वच्छता प्रभारी चिन्तामण व्यास ने बताया कि गुरूवार को पुष्पा कान्वेंट स्कूल के पास से निकली नाली की जेसेबी मशीन से सफाई की गई तथा विभिन्न स्थानों से कचरा संग्रहित कर ट्रेचिंग ग्राउण्ड डाला गया है। सफाई अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।जिला मुख्यालय आगरमालवा में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान जारी ।  

नो पार्किंग नहीं अब देखिये "यस पार्किंग" इंदौर कलेक्टर की नायाब पहल

Image
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव  की अध्यक्षता में प्रत्येक गुरुवार को आयोजित की जाने वाली ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक मैं इस बार जिलाधीश द्वारा "यस पार्किंग" के कंसेप्ट को प्रमोट किया गया । बैठक में सम्मिलित हुए अधिकारियों से इस नई पहल के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया, सिटीजन फ्रेंडली पार्किंग व्यवस्था जिला प्रशासन का दायित्व है। और इसी दिशा में "यस  पार्किंग" की सोच फलीभूत हुई है । इसमें नगर वासियों को बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे न केवल इंदौर वासियों की ट्रैफिक समस्या कम होगी बल्कि पार्किंग के लिए पूर्व से ही चयनित स्थानों का उपयोग भी बढ़ेगा। व्हीकल टैग का किया जाएगा उपयोग गाड़ियों पर टैग लगाकर, हर बार के पार्किंग  भुगतान से बचकर 6 महीने या साल में एक बार पार्किंग का भुगतान किया जा सकता है। इससे नागरिकों की सुविधा तथा कन्वीनियंस दोनों बढ़ेगे।कलेक्टर श्री जाटव ने बताया कि इंदौर में पहले से ही बहुत सारे पार्किंग स्थल है पर उनका उपयोग उनके पोटेंशियल की तुलना में कम हो रहा है जिला प्रशासन की सोच उनके उपयोग को बढ़ाना तथा नागरिकों को पा...

एनसीसी त्याग करने की क्षमता, अनुशासन एवं एकता सीखाती है - कलेक्टर श्री संजय कुमार

Image
एनसीसी कैडेट द्वारा 71 वां स्थापना दिवस मनाया गया  आगर-मालवा,  एन.सी.सी. कैडेट द्वारा 71वां स्थापना दिवस जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर में एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट कर मंच से निकलते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संजय कुमार को सलामी दी गई।   कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरपी सेन, दसवीं एनसीसी बटालियन उज्जैन सूबेदार श्री मनजीत सिंह, प्राचार्य श्री एनके कारपेंटर, एनसीसी प्रभारी महेश सोनी उपस्थित रहें।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एनसीसी आर्मी का एक महत्वपूर्ण कैडर है, जो युवाओं को देशभक्ति के लिये तैयार करता है। एनसीसी से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, देश प्रेम भावना उत्पन्न होती है। इससे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। ये कैडेट्स हर वक्त अनुशासित रहकर कुछ करने की तमन्ना रखते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन मे हर क्षैत्र में  आगे बढ़ने के लिये अनुशासित होना जरूरी है। उ...

परिवहन विभाग द्वारा वाहनो की चेकिंग कर 10 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया ।

Image
 आगर-मालवा, 28 नवम्बर/ परिवहन आयुक्त के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को  जिले मे वाहनो की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया है। चैकिंग के दौरान दो मैजिक वाहन बिना पंजीयन एवं बिना परमीट के संचालित होने, एक ट्रक से 53 हजार 120 रुपए राशि बकाया होने तथा एक जेसीबी बिना पंजीयन के संचालित होने पर जप्तीकरण की कार्यवाही कर थाना बड़ौद मंे रखी गई। जिनसे दो लाख रुपए तक प्राप्त होना संभावित है। साथ ही तीन अन्य वाहनों से 10 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया ।

राज्य शासन आमजनता की समस्या के निराकरण हेतु कृत-संकल्पित- मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह** विद्युत विभाग किसानों की विद्युत समस्याओं का तत्परता निराकरण करें -ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह खिंची

Image
'' आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत सोयतकलां में शिविर सम्पन्न आगरमालवा -- ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को जिले के सुसेनर विकास खण्ड के सोयतकलां में मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवत सिंह खिंची के मुख्य आतिथ्य तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं सुनकर मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में 318 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का हाथोहाथ निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों में निराकर समय-सीमा निर्धारित की गई। शिविर स्थल पर विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए उनकी आॅनलाईन प्रविष्टियां की गई।  कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने, विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, सीईओ जिला पंचायत अजंली जोसेफ, एसडीएम मनीष जैन, जनप...

थाना एरोड्रम इंदौर पर महिला शक्ति समिति की बैठक आयोजित ।

Image
*इंदौर पुलिस कप्तान  यानी रुचि वर्धन मिश्र के दिशा निर्देशन में  इंदौर पुलिस महकमे द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं*। *हमारे भारत वर्ष की नारियो ने हमेशा बुलनदियो को छुआ है*। *उसी कड़ी में आज दिनांक 26- 11- 2019 को थाना एरोड्रम पर महिला शक्ति समिति का गठन किया गया*! *जिसमें विशेष रूप से थाना प्रभारी- श्रीमान अशोक पाटीदार थाना संयोजक- हरीश सोनी सब-इंस्पेक्टरइंस्पेक्टर- कल्पना चौहान- एस आई- नसीम मैडम के द्वारा महिलाओं एवम बालिकाओ पर होने वाले अपराधों से सुरक्षा व बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने अपने मोहल्ले में विशेष सतर्कता व सावधानियां संबंधी दिशा निर्देश दिए गए*। *एवम बच्चो को गुड टच बेड टच के बारे मै समझाने का बताया*

एस.टी.एफ. इंदौर ने धरदबोचा फर्जी एडवाईजरी कम्पनी प्रिमियम केपिटल रिसर्च का फरार आरोपी

Image
इंदौर --- डॉ. श्री अशोक अवस्थी इ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एस.टी.एफ. के लंबित अपराधांें में फरार आरोपियों की गिरफतारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।  पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. द्वारा मनीष रोहिल्ला निवासी मोहाली के साथ हुई 150000-00 की धोखाधडी के मामले में फर्जी एडवाईजरी कम्पनी प्रिमियम केपिटल रिसर्च के कर्ताधर्ता संजय बजाज उर्फ सचिन चौहान, युवराज उर्फ अंकित पाटीदार, शालिनी मेहरा उर्फ कामिनी सोनी एवं रवि त्रिपाठी उर्फ श्रेय गांधी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया था। इस फर्जी एडवाईजरी कम्पनी के द्वारा सेबी से रजिस्टर्ड एडवाईजरी होने का विश्वास दिलाते हुए तथा 12 प्रतिशत से अधिक मासिक ब्याज देने के नाम पर मात्र 6 महिने की अवधि में देशभर के लोगो के साथ 1 करोड 16 लाख रूपयें से अधिक की धोखाधडी कारित की गई थी।  एस.टी.एफ. टीम द्वारा माह अक्टोबर में इसी प्रकरण में दो आरोपियों शालिनी मेहरा उर्फ कामिनी सोनी एवं युवराज उर्फ अंकित पाटीदार को भोपाल की श्रीराम कॉलोनी से गिरफतार किया जाकर मोबाईल फोन्स क्र...

आबकारी विभाग द्वारा 73 हजार रुपये की अवैध देशी शराब बरामद

Image
इंदौर -- सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर श्री राज नारायण सोनी जी के क्लीन सर्किल एवं ग्रीन सर्किल अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आहिरखेड़ी काकड थाना द्वारिका पुरी स्थित आरोपी जान मुहम्मद उर्फ जानू पिता मुश्ताक खान उम्र 35 वर्ष जाती मुसलमान निवासी 84 ओल्ड राजमोहल्ला जिला इंदौर के खेत में बने मकान की विधिवत तलाशी में 10पेटी गत्ते के कार्टून में तथा 3 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 668 पाव मसाला मदिरा कीमत 56780/- तथा 6 पेटियों में 280 पाव प्लेन मदिरा जो एक बोरे में भरी थी कीमत 16800/-  कुल मदिरा 19 पेटि मात्रा 170.64  बल्क लीटर कुल कीमत 73580/-  की मदिरा बरामद हुइ । मदिरा धारण का कोई वैध दस्तावेज नही होने से बरामद मदिरा को सील कर कब्जे आबकारी लिया तथा जप्ती की कार्यवाही समक्ष गवाहान की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) अ(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एल . एल ठाकुर , श्रीमती किरण यादव , वृत प्रभारी बालदा कॉलोनी के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी...

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शाजापुर जिला इकाई का सदस्यता अभियान , सलसलाई में ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न

Image
     ब्लॉक अध्यक्ष व महासचिव की नियुक्ति की गई । अकोदिया -- समीपस्थ सलसलाई नगर में रविवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की गुलाना इकाई की बैठक आयोजित की गई थी बैठक के  में मंचासीन अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शाजापुर जिला अध्यक्ष मनोज जैन रमेश  धगट अभिषेक सक्सेना किशोर खन्ना सुरेश मालवीय मनोहर मरेठिया  अनिल शर्मा दीपक सक्सेना राहुल विश्वकर्मा आदि मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे जहां सभी मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि प्रदेश भर में पत्रकारिता से जुड़े अनेक संगठन ऐसे हैं जो केवल लोगों को फर्जी कार्ड बनाकर फर्जीवाड़े करते हैं लेकिन अगर कोई पत्रकारिता व पत्रकारों के हित की बात करता है तो एकमात्र मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ है जो प्रदेश भर के पत्रकारों के लिए तत्पर खड़ा रहता है की बात कही साथ ही सदस्यता अभियान पर प्रकाश डालते हुए जल्द उक्त अभियान को...

इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने वाला CA शुभम जैन का भाई व पिता राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त मे।

Image
  चार्टेड अकाउंटेंट देवर शुभम जैन से ही करवाया था अपनी पत्नी का अंकाउट हैक| आरोपी शुभम जैन, आरोपी रितेश बक्षी, आरोपी राहुल बक्षी शामिल थे फरियादिया का इनकमटैक्स अकाउंट हैक करने मे| आरोपियो ने पारिवारिक विवाद के चलते उठाया था यह कदम। आरोपी रितेश बक्षी बैंक मे है कार्यरत।  इंदौर – विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 24-04-2019 को आवेदिका नेहा (परिवर्तित नाम) द्वारा एक लेखी इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने के सम्बन्ध में शिकायत जांच एवं वैधानिका कार्यवाही हेतु प्राप्त हुई थी| प्रकरण में अपराध क्रमांक 156/19 धारा 43/66, 66सी , 84बी आईटी एक्ट 34 भादवी का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया अनुसंधान में आरोपी शुभम जैन पिता कमल किशोर जैन उम्र 24 साल निवासी कमर्शियल एरिया बांसवाडा राजस्थान को दिनांक 02/11/2019 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शुभम जैन के पिता साथी ...

सार्वजनिक वाहन प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु मंत्री द्वय ने किया आई बस में सफर ।

Image
   इंदौर -- प्रदेश के ग्रह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक देपालपुर श्री विशाल पटेल ने आज अपने गन्तव्य तक जाने के लिए सार्वजनिक वाहन प्रणाली का उपयोग किया। मंत्रीद्वय और विधायक ने सत्य साईं चौराहे से आइबस में बैठकर प्रतीकात्मक रूप से पलासिया तक का सफ़र किया। मंत्रीद्वय ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को दफ़्तर जाने के लिए सार्वजनिक वाहन प्रणाली का उपयोग करने की पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि इन्दौर वासी मिलकर इंदौर को ट्रैफ़िक के मामले में भी नम्बर एक बनाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वाहनों का अधिक उपयोग होगा तो निजी गाड़ियां सड़कों पर कम संख्या में रहेंगी। ऐसे में हमें ट्रैफ़िक को व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि आज दूसरा शुक्रवार था जब अनेक शासकीय सेवकों ने अपने दफ़्तर जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों का उपयोग किया। अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन और श्री अजय देव शर्मा ने आइबस में बैठकर सफ़र किया। वहीं एसडीएम श्री शाश्वत शर्म...

शाजापुर में खनिज विभाग द्वारा 16 वाहनो पर कार्यवाही ,पांच लाख से अधिक का अर्थदंड

Image
 शाजापुर, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है।  प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री आर.एस. उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस 10 वाहन मुरम, रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए, 02 वाहन रेत का अवैध भण्डारण/परिवहन करते हुए एवं 04 वाहन रेत का अवैध उत्खनन करते हुए इस प्रकार कुल 16 वाहन जप्त किए गये।    जप्त किये गये वाहनों में संबंधितों के विरूद्ध 16 प्रकरणों पर 5 लाख 33 हजार 750 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री उईके ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है

कलचुरी महिला मंडल शिवपुरी द्वारा श्री सहस्त्रबाहु जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित

Image
शिवपुरी - कलचुरी महिला मंडल शिवपुरी की पदाधिकारीयो एवं सदस्य महिलाओ द्वारा विगत दिनों श्री सहस्त्रबाहु जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य महिला पदाधिकारीयो ने हिस्सा लेकर मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया । सम्मेलन की जानकारी देते हुए कोटा राजस्थान की महिला इकाई अध्यक्ष नीलम पारेता ने जानकारी देते हुए बताया कि ,  शिवपुरी सम्मेलन में हमारे संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरला जी गुप्ता मुख्य अतिथि थी उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने समाज ओर परिवार के विकास में महिलाओं के योगदान का महत्व बताया ओर बड़ी संख्या में उपस्थित कलचुरी महिला मंडल की सदस्यों को संगठन की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। सम्मेलन में पूनम जी गुप्ता ,नीलम पारेता कोटा ,संगीता गुप्ता ग्वालियर अतिथि के रूप में मौजूद रही , शिवपुरी सम्मेलन बहुत ही भव्य और सफल रहा ,इसको शानदार ओर सफल बनाने में मीना जी चौकसे शकुन जी शिवहरे ओर महिला मंडल की अन्य पदाधिकारी ओर सदस्य गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही , सम्मेलन में अथितियों का सम्मान किया गया ओर इसमें बड़ी संख्या में समाज की ...

एक्टिव सरकार का उदाहरण है यह शिविर - मंत्री श्री बाला बच्चन आपकी सरकार आपके द्वार पहुँची सुमठा गाँव

Image
इंदौर -- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के गृहमंत्री तथा इंदौर जिले के  प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन ने हातोद तहसील के सुमठा ग्राम में आयोजित शिविर में भाग लिया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इंदौर का यह पांचवा शिविर है। हर बार की तरह शासन के विभिन्न विभाग इसमें शामिल हुए तथा विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाए। परंतु इस बार के आयोजन में 2 खास बात शामिल थी, पहला- आधार कैंप था और दूसरा - मेडिकल बोर्ड । आधार कैंप के माध्यम से आमजनों का पंजीयन करवाया गया तथा लगभग 39 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। मेडिकल बोर्ड के द्वारा 767 महिलाओं एवं पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं 200 बच्चियों का ब्लड टेस्ट किया गया जिससे एनीमिया की जांच की जा सके। शिविर में 70  नामांतरण आदेशों का वितरण भी किया गया एवं 38 निशक्त प्रमाण पत्र बांटे गए जिसमें न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र शामिल थे। समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है उद्देश्य गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जन स...

कलेक्टर ने किया आजीविका बाजार का शुभारंभ

Image
आगर मालवा -- मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधन इकाई आगर मालवा द्वारा आज शुक्रवार को पुराने चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा आजीविका बाजार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजलि जोसेफ ने  संबोधित किया।

मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा द्वारा उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन सशुल्क का आयोजन 26 जनवरी 2020 को इंदौर में ।

Image
इंदौर -- मध्यप्रदेश कलचुरी महासभा द्वारा उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन सशुल्क का आयोजन आगामी 26 जनवरी 2020 रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर ,विजय नगर इंदौर पर रखा गया है । उपरोक्त जानकारी देते हुये मध्यप्रदेश कलचुरी महिला महासभा इंदौर की जिला अध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि , यह एक ऐसा सामाजिक आयोजन है जो भव्य ओर  हाईटेक होगा  और यह आयोजन  आने वाले समय में समाज हित में बेहद उपयोगी सिद्ध होगा ।  इस भव्य एवं उच्च स्तरीय हाईटेक परिचय सम्मेलन हेतु आप अपना ओर विवाह योग्य युवक युवती प्रत्याशीयों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) शीघ्र कराएं। यह एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपको अपनी और परिवार की अपेक्षाओं के अनुरूप वर या वधू बहुत ही आसानी से मिल सकेंगे ।  आरती जायसवाल ने आगे बताया कि ,आज जब देश के लगभग हर समाज ऐसे सशुल्क सम्मेलनो  का भव्य आयोजन कर रहै है और उसका  लाभ भी समाज के आम समाज जन को मिल रहा है उसके आप सभी साक्षी हैं ।आप सभी के सहयोग से यह आयोजन और अधिक  भव्य, अनुपम ,उपयोगी एवं अनूठा होगा। परिचय सम्मेलन के सम्बंध में ओर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित...

भाभी की सहेली के मोबाईल नम्बर चुराकर शादी के लिये दबाव बनाने वाला आरोपी वी केयर फ़ॉर यू क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

Image
  ★ *ब्लेड से सीने पर घाव बनाकर युवति का नाम लिख, फोटो भेज रहा था आरोपी, डराकर युवति से विवाह करना चाहता था।* ★ *समाज में युवति से आशिकी होना बताकर कर रहा था बदनाम।* ★ *अज्ञात आरोपी बार बार कॉल व मैसेज कर, युवति को कर रहा था परेशान।* ★ *युवति ने मिलने के बहाने पार्क बुलाया, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा मनचला आशिक।  इंदौर --  शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।   फरियादिया रेखा (परि...

न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग और म्यूनिख जैसा होगा शहरों का नियोजन -- मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

Image
नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने दी विभागीय उपलब्धियों की जानकारी    आगरमालवा --19 नवम्बर 2019 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह  ने भोपाल में बताया है कि मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा। इसके लिये न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया जा रहा है। इन्हीं शहरों की तर्ज पर प्रदेश के 34 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं। इन शहरों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट, मिक्स लैण्ड यूज, जोनिंग प्लान और ट्रेफिक इन्पेक्ट स्टडी आदि को प्रदेश के इन 34 शहरों के नियोजन में अपनाया जायेगा।     लैण्ड पूलिंग एण्ड रियल इस्टेट पॉलिसी     श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बहुत जल्द लैण्ड पूलिंग पॉलिसी बनायी जायेगी। इसमें भू-धारकों को स्टेक होल्डर बनाकर भूमि का विकास किया जायेगा। पॉलिसी में हाउसिंग बोर्ड, टूरिज्म और स्थानीय निकाय को भी शामिल किया जायेगा। रियल इस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से वन स्टेट-वन रजिस्ट्रेशन का फार्मूला ला रह...

शाजापुर में भाजपाइयों ने फूंका राहुल का पुतला ,देश से माफी मांगने की मांग ।

Image
  शाजापुर ---भारतीय जनता पार्टी शाजापुर के कार्यकर्ताओं ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार मानकर राहुल गांधी का पुतला फूंका , इसके पहले राहुल गांधी हाय हाय,राहुल गांधी माफी मांगो- माफी मांगो और सच्चे का बोलबाला झूठे का मुंह काला के नारे लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से शनिवार  को भाजपाई रैली के रूप में निकलते हुए ए बी रोड से बस स्टैंड पहुंचे । जहां नारेबाजी कर भाजपाइयों ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस ने किया। श्री बैस ने कहा कि राफेल मामले में कांग्रेस की हुई किरकिरी और उसके बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगे जाने के बाद यह साबित हो गया है कि जो नारा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और देश के हर चौकीदार को चोर बताने का दिया था वह झूठा और बेबुनियाद था। देश की जनता को भ्रमित करने और झूठे मिथ्या आरोप लगाकर येन केन प्रकारेण सत्ता हथियाने का जो कुत्सित प्रयास श्री गांधी के द्वारा चुनाव के दौरान किया गया था उसकी ...

आगर में कंटेनर में निर्दयतापूर्वक भरे हुए 58 गोवंश बरामद , दो आरोपी गिरफ्तार

Image
आगर मालवा- जिला मुख्यालय पर आज 16 नवंबर को आगर पुलिस द्वारा एक कंटेनर को जब्त कर उससे निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए 58 गोवंश बरामद किए है । आगर थाना के टीआई अजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि , आज मुखबीर की  सूचना पर इंदौर कोटा स्टेट हाइवे पर सुसनेर रोड़ टोल नाके के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान से आता हुआ  एक कंटेनर क्रमांक HR 38 Z 3032 को रोक कर उसकी तलाशी ली जिसमे क्रूरता पूर्वक रस्सी से पैर बांध कर भरे गए 58  गोवंश को जब्त किया गया । कंटेनर का पार्टीशन कर उसमे दो तलो  में गो वंश निर्दयता पूर्वक भरे गये थे । पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मोहम्मद हुसैन उम्र 48 एवं उसके साथी न्याजू खां दोनों निवासी बोतल गंज पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के खिलाफ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं  पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया गया है । आरोपियों ने बताया कि , वह इन गो वंशो को राजस्थान के जंगलों से एकत्रित कर वध हेतु महाराष्ट्र के धुलिया ले जा रहै थे । उक्त कार्यवाही में टीआई अजीत तिवारी ,उप नि आर सो नागर, स उ नि कै...

पत्रकारिता के युग में बदलाव का असर जिम्मेदारी पर ना हो- कैलाश विजयवर्गीय **देश की दशा और दिशा बदलने में पत्रकारिता सक्षम- उत्तम स्वामी जी

Image
तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का शु भारंभ ! इंदौर (सुनील वर्मा ) - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पत्रकारिता में चाहे युग बदल जाए लेकिन उसका असर समाज के प्रति जिम्मेदारी के निर्वहन में नहीं होना चाहिए। राष्ट्रसंत उत्तम स्वामी जी ने कहा है कि देश की दशा और दिशा बदलने में भारत की पत्रकारिता सक्षम है। वे आज यहां अंबर कन्वेंशन सेंटर में इस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में कश्मीर से धारा 370 इस तरह हट गई जैसे नहाते समय हाथ से साबुन फिसलता है। देश में राम मंदिर के मुद्दे ने राजनीतिक तौर पर उलटफेर किया है। उसी का ही यह परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों से पढ़कर 300 से ज्यादा हो गई। इस मुद्दे ने देश को विचारधारा दी। हर नागरिक को राष्ट्रवाद का हिस्सा बनाया। इस बड़े मुद्दे पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को देश ने जिस तरह से स्वीकार किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि हमारे देश का प्रजातंत्र...

बाल दिवस के अवसर पर नए बर्तनों में खाना खाकर खुश हो गए नन्हे बच्चे । सबल नारी शक्ति सर्व समाज संस्था की अनूठी पहल

Image
 इंदौर --महानगर इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) की स्मृति में मनाये जाने वाले बाल दिवस के  अवसर पर नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्था " सबल नारी संस्था "द्वारा राम नगर क्षेत्र में अनूठे तरीक़े से बाल दिवस मनाया गया जिसके तहत गंदी बस्ती नाले किनारे रहने वाले बच्चों को टूटे फूटे बर्तनों के स्थान पर नए चमचमाते बर्तनों में खाना खाने को मिला जिसे नन्हे बच्चे खुशी से फुले नही समाये । संस्था की अध्यक्ष प्रिया चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि , कहते हैं बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं लेकिन यह ईश्वर रूपी  बच्चों में से कई ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें आज भी दो वक्त भरपेट भोजन नहीं मिल पाता है और उनका जीवन नारकीय बना हुआ है.   बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन सबल नारी संस्था ने  जिन बच्चों को टूटे बर्तन में खाना मिलता था आज के दिन वह स्टील के नये चमचमाते बर्तनो में भोजन कर रहे हैं संस्था की अध्यक्ष प्रिया चौहान ने बताया कि आज बाल दिवस पर  दिव्यांग और मासूम बच्चों की जरूरत के सामान मु...