जिला मुख्यालय आगरमालवा में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान जारी ।
आगर-मालवा, 28 नवम्बर/नगर पालिका परिषद् आगर द्वारा शहरी क्षेत्र में निरन्तर सफाई अभियान जारी है। अभियान के दौरान आगर शहर में नगरीय निकाय के मैदानी अमले द्वारा साफ-सफाई की जा रही है तथा जेसेबी आदि से नालियों की सफाई की जा रही है। स्वच्छता प्रभारी चिन्तामण व्यास ने बताया कि गुरूवार को पुष्पा कान्वेंट स्कूल के पास से निकली नाली की जेसेबी मशीन से सफाई की गई तथा विभिन्न स्थानों से कचरा संग्रहित कर ट्रेचिंग ग्राउण्ड डाला गया है। सफाई अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।जिला मुख्यालय आगरमालवा में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान जारी ।