विद्यार्थी शौर्य, अनुशासन और तपस्या भगवान परशुराम के चरित्र से सीखें: विंग कमांडर सतीश शर्मा

 



भोपाल - व्यक्ति के चरित्र का निर्माण काल विद्यार्थी जीवन में होता है। जो बच्चे इस अवस्था में अनुशासन, संस्कार, ज्ञान और विज्ञान का अध्ययन तपस्या से करते हैं वही अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर गतिमान होते हैं। विद्यार्थियों को भगवान परशुराम  के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। उनकी तपस्या और ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। उक्त उद्गार  आईएफएस विंग कमांडर श्री सतीश शर्मा ने व्यक्त किए। कमांडर शर्मा बुधवार को मानस भवन में आयोजित ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आज देश में पैंसठ प्रतिशत युवा हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मुद्दे की बात ये नहीं कि देश में युवाओं की क्वांटिटी कितनी है। बात ये है कि देश के कितने युवा अनुशासित और संस्कारित हैं। कार्यक्रम में सम्मानित होने आए विद्यार्थियों से कमांडर शर्मा ने संस्कार,  अनुशासन और शौर्यवान बनने की अपील की तथा इससे जुड़े कई  प्रसंग भी सुनाए । महापौर आलोक शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में ब्राह्मणों को संस्कारित और सात्विकता अपनाने की बात कही। उन्होंने बच्चों को शिक्षा में उत्कृष्टता लाने पर बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कोई भी कम छोटा नहीं होता। जिस भी फील्ड में जाओ अपना शत प्रतिशत योगदान देकर शिखर पर पहुंचो और समाज तथा देश का नाम रोशन करो।


*गांधी जयंती पर महापौर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ* कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर आलोक शर्मा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता के विचारों को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री राकेश शर्मा ने प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान के साथ संस्कार भी संजोकर कर रखें। यही हमारे समाज की पूंजी है। जो आप लोगों को भविष्य गढ़ने में काम आएगी।


इस अवसर पर उपनिषद के मर्मज्ञ श्री रीतेश शुक्ल ने कहा कि हमारे संस्कार और परंपराएं भी विज्ञान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस संबंध में पुरातन काल के कई प्रसंग भी विद्यार्थियों से साझा किए। मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण में सम्मानित हुई प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्राह्मण यदि एक हो जाएं तो समाज और देश की प्रगति में सकारात्मक गतिशीलता बढ़ेगी। कुल 220 बच्चो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम गुरु श्रोती ने किया। मंच द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज रत्न भी प्रदान किए गए। इनमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती रुची शर्मा एवं श्री संजय तिवारी तथा ज्योतिष कार्य में प्रसिद्द ज्वयोतषाचार्य श्री अरविंद तिवारी को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


 कार्यक्रम में  समाज के प्रेम गुरु, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, एल एन शर्मा,  राजेश रिछारिया, संदीप तिवारी, गोपाल स्वरूप दुबे, रूपनारायण शास्त्री, संध्या मिश्रा, विष्णुप्रसाद तिवारी, सीबी तिवारी, अशोक बबेले, एके शर्मा, रघुबीर पुरोहित, पीएन कटारे, अम्बिका प्रसाद भारद्वाज, आर डी तिवारी, सचिन मिश्रा, राजकुमार चौबे, मुकेश चौबे, ओमप्रकाश चौबे, शिवनारायण शर्मा, श्रीकांत अवस्थी, रितेश शुक्ला, शंभू नाथ शर्मा, आर पी शर्मा, पंडित गोविंद व्यास, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित रामकुमार शास्त्री, महेंद्र शर्मा, डॉ बंदना मिश्रा, कल्पना रावत, संगीता उपाध्याय, वरूणा रिछारिया, एडवोकेट अन्नपूर्णा रावत, रितु तिवारी, संध्या मिश्रा, ममता दुबे, ममता कटारे, ज्योति गुरु, साधना मिश्रा, डॉ अमृता भोडेले, अपर्णा दुबे, मनीषा व्यास,  सुषमा शर्मा एवं प्रियंका शर्मा आदि उपस्थित थे।


 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए