विधायक विष्वास सारंग के नेतृत्व में नरेलाविधानसभा में गांधी संकल्प पदयात्रा का हुआ शुभारंभ


पदयात्रा के दौरान छठ पूजा के लिए निर्मित सूर्य कुण्डों की सफाई कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेष


 


 भोपाल . पूर्व सहकारिता मंत्री व नरेला विधायक विष्वास सारंग ने आज सुभाष मंडल के वार्ड 44 के पुराना सुभाष नगर से गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया और पदयात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान का संदेष देते हुए छठ पूजा के लिए निर्मित सूर्य कुण्डों की सफाई की और आवष्यक मरम्मत कार्य के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देष दिये।


      गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताआंे और नागरिकों को संबोधित करते विष्वास सारंग ने कहा कि  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान ने जन आंदोलन का रूप लिया है। देश में आज स्वच्छता और स्वास्थ्य का वातावरण हर ओर दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त किया था,  उसका अक्षरशः पालन करते हुए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी का संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है।


      श्री सारंग ने कहा कि पर्यावरण की सबसे बड़ी दुष्मन पोलीथीन है, जिससे मुक्ति बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक कम से कम उपयोग करें। जब भी बाजार जायें तो घर से कपड़े का थैला लेकर जायें।


    पदयात्रा के दौरान विष्वास सारंग ने बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी तथा बाजार में पाॅलीथीन के बदले कपड़े के थैले भी वितरित किये।


      नरेला विधानसभा के सुभाष मंडल मंे वार्ड 44 से विधायक विष्वास सारंग के नेतृत्व में गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। पदयात्रा वार्ड 44 के पुराना सुभाष नगर से प्रारंभ होकर वार्ड के सभी मार्गों से होती हुई वार्ड 59 में पहुंची। वार्ड 59 के सभी प्रमुख से होकर अन्ना नगर चैराहे पर समाप्त हुई।


      ज्ञात हो कि नरेला क्षेत्र में भोजपुरी समाज के काफी संख्या में लोग निवास करते हैं। जिनका प्रमुख त्यौहार छठ पूजा है जो नरेला क्षेत्र में बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है। छठ पूजा के अवसर पर सूर्य भगवान को अध्र्य देने के लिए पहले कुण्ड नहीं थे, जिसके कारण श्रद्धालुओं को शहर के बड़े तालाब या छोटे तालाब जाना पड़ता था, जो काफी दूर पड़ते थे। क्षेत्रीय विधायक विष्वास सारंग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपने पहले ही कार्यकाल में वार्ड 37 के राजेन्द्र नगर में, वार्ड 44 के पुराना सुभाषनगर में, वार्ड 75 में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, वार्ड 59 में शाखा ग्राउंड के पास तथा वार्ड 38 के एकतापुरी में सूर्य कुण्डों का निर्माण कराया है। आज विधायक विष्वास सारंग ने सभी सूर्य कुण्डों की कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई की।


      सुभाष मंडल अध्यक्ष अषोक वाणी, नरेला विधानसभा प्रभारी सूर्यकांत गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रदीप शैखावत, प्रदीप शुक्रवारे, वार्ड 44 के संयोजक भूपेन्द्र सिंह चैहान, पालक काषीराम शर्मा, राजकुमार शुक्ला, वार्ड 59 के संयोजक सुरेष चैधरी, विमलेष ठाकुर, विजय सिंह, राधाकृष्ण नायक, नितिन पाठक मनोज चैबे पार्षद, ब्रजेष राजपूत पार्षद, प्रीति जैन पार्षद, कल्पना पप्पू राय पार्षद, नीरज पचैरी, राजू राय, अवध मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए