शाजापुर कलेक्टर की अनुकरणीय सरहानीय पहल पर्यावरण सरंक्षण के साथ मिट्टी के दिये बेचने वालों को बाजार शुल्क से दी राहत
शाजापुर --जिला कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा जिले में पर्यावरण सवंरक्षण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के हित में जारी किया गया एक आदेश जिले भर में प्रशंशा की दृष्टि से देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,आज 22अक्टूबर को जिला कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार समस्त सीइओ जनपद पंचायत समस्त नगर पालिकाओ ओर नगर परिषदों के सीएमओ को पत्र लिखकर , दीपावली के अवसर पर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से मिट्टी के दिये बनाकर शहरी क्षेत्र में लाकर बेचने वालों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनसे नगर पालिका नगर परिषद ओर ग्राम पंचायतों द्वारा वसूल किया जाने वाला बाजार शुल्क वसूल नही करने का आदेश जारी किया है इतना ही नही वरन श्री रावत ने मिट्टी के बनाये दियो का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए जनसम्पर्क विभाग और शासन स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को दिये है ।
उल्लेखनीय है कि ,शाजापुर कलेक्टर का यह आदेश मिट्टी से दिये बनाकर बेचने वाले कुम्हार वर्ग जो कि आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है उनको राहत ओर पर्यावरण सरक्षंण की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम माना जा रहा है
Comments
Post a Comment