इंदौर एस.टी.एफ. ने किया शादी रचाकर लूटने वाले अन्तर्राज्जीय लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भण्डाफोड

इंदौर -- डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ भोपाल द्वारा संगठित अपराधो की रोकथाम करने एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रकरणो में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में एसटीएफ इकाई के सउनि अमित दीक्षित को सूचना प्राप्त हुई कि थाना वासना जिला अहमदाबाद में गौरी नगर इन्दौर निवासी नीलेश वाटकिया और पूजा राठौर नामक लडकी द्वारा शादी कर भागने का प्रकरण पंजीबद्व है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम को निर्देशित किया जाकर उक्त अपराधी की तलाश करने एवं गिरफतारी के प्रयास किये गये। 


श्री शुक्ला ने बताया कि एसटीएफ टीम द्वारा थाना वासना जिला अहमदाबाद गुजरात के प्रकरण क्रमांक 51/2018 में फरार आरोपी नीलेश वाटकिया को हिरासत में लेकर पूछताछं करने पर उसने बताया कि रितू राठौर नामक एक तीन बच्चों की महिला को पूजा बनाकर अहमदाबाद में शादी कराई थी जहां से तीन बाद पूजा नीलेश के साथ भाग कर आ गई थी। इस काम के लिए रितु उर्फ पूजा और नीलेश को रूपयें 80000-00 मिले थे। नीलेश और पूजा से पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अनिल जैन और विशाल सोनी उर्फ अखिलेश नामक व्यक्ति जो मेरीज ब्यूरों की आड में यह काम करते है के द्वारा विनायक गावडे नामक व्यक्ति से मिलवाया था और उन्ही के माध्यम से अहमदाबाद में रूपयें 180000-00 में पूजा का सौदा कराया गया था। 


पूजा और नीलेश द्वारा रूपयें 80000-00 में से रूपयें 20000-00 विनायक गावडे को और रूपयें 20000-00 संगीता नामक महिला को दिये गये थे जिन्हे भी हिरासत में लिया गया है। 


विनायक और संगीता को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि विशाला सोनी उर्फ अखिलेश सोनी निवासी कालानी नगर और अनिल जैन निवासी अंजनी नगर द्वारा जैन विवाह संस्थान की आड में लडकियों की बडै पैमाने पर शादी के नाम पर खरीद फरोख्त करते है। एसटीएफ टीम द्वारा अनिल जैन और विशाल सोनी उर्फ अखिलेश सोनी को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बताया कि रितू उर्फ पूजा को अहमदाबाद के बाद ब्यावरा में एक गुप्ता परिवार के डॉ लडके को रूपयें 500000-00 में सौदा किया था जहां से वह 10 दिन में रूपयें 150000-00 लेकर भाग आई थी। इसके बाद देवास के एक परिवार में भी रितू को रूपयें 300000-00 में बेचा गया था जहां से पूजा 3 दिन बाद 70000-00 लेकर फरार हो गई थी। 


अनिल जैन और विशाल सोनी उर्फ अखिलेश सोनी द्वारा पूर्व में प्रतापगढ राजस्थान में भावेश पिता रविन्द्र निवासी प्रतापगढ से एक रोशनी नामक लडकी की शादी रूपयें 350000-00 में कराई थी जिसमें रोशनी पैसे लेकर फरार हो गई थी जिस पर थाना कोतवाली प्रतापगढ में रोशनी अनिल जैन विशाल जैन सोनाली एवं अन्य के विरूद्व अप.क्र. 438/19 धारा 406 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व विवेचना में अनिल जैन और विशाल की तलाश की जा रही थी। 


श्री शुक्ला ने बताया कि एसटीएफ टीम द्वारा मैरीज ब्यूरों की आड में लडकियों की खरीद फरोख्त कराने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना वासना जिला अहमदाबाद गुजरात में नामजद आरोपी नीलेश वाटकिया पिता रामलाल वाटकिया निवासी म.न.0 1271 न्यू गौरी नगर इन्दौर हाल नगीन नगर मकान मालिक लक्की भैया पानी की टंकी के पास इन्दौर एवं रितू राठौर पिता किशोरीलाल राठौर आयु 25 साल व्यवसाय गृह कार्य शिक्षा 8 वी पास मूल निवासी ग्राम रूस्तमपुर तहसील पंधाना जिला खरगौन एवं दलाली करने वाले विनायक गावडे पिता हीरालाल गावडे उम्र 40 साल निवासी म.न. 219 गांधीनगर नैनोद एवं संगीता पति सुखदेव वाकोडे उम्र 38 साल निवासी म.न. 42 पंचशील नगर एफ-42 ऐरोड्रम रोड इन्दौर को तथा थाना कोतवाली  प्रतापगढ राजस्थान के प्रकरण में नामजद आरोपी अनिल जैन पिता केशवलाल जैन उम्र 54 साल निवासी म.न. 194 अंजनी नगर मालवा हास्पिटली के सामने इन्दौर एवं विशाल सोनी उर्फ अखिलेश सोनी पिता विष्णुप्रसाद सोनी उम्र 41 साल निवासी म.न. 501 कालानी नगर इन्दौर को हिरासत में लिया जाकर राजस्थान एवं गुजरात पुलिस को सुपुर्द किया गया है। 


श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि इन्दौर में कई लोग मैरीज ब्यूरों की आड में सीमावर्ती राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में लडकियों को शादी के नाम पर बेचने का गौरखधंधा कर रहे है जिसके लिए व्हॉट्एस एवं अन्य सोशल मीडिया को माध्यम बनाया गया है। ये लोग शादी के नाम पर बडी राशि वसूलते है और लडकियों को वहां से फरार करा देते है। ऐसे लोगो की पतारसी की जा रही है एवं उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जावेगी।


प्रकरण के पर्दाफाश करने में एसटीएफ इकाई इन्दौर के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी सउनि अमित दीक्षित प्र.आर. झनकलाल पटेल आरक्षक विराट यादव विवेक द्विवेदी राहुल रमनवाल आशीष मिश्रा विनोद यादव सुभाष कोठे और देवेन्द्र की प्रमुख भूमिका रही है


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए