देश के मान सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं :सांसद श्री सोलंकी
शाजापुर/ देश में पहले आतंकी हमले होते थे तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारे कड़ी कार्यवाही करने की केवल बात करती थी ।
और निंदा भर कर पाती थी लेकिन देश में जब पुलवामा हमला हुआ और हमारे देश के सैनिक शहीद हुए तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी ने एक एक सैनिक की शहादत का बदला लेते हुए घर में घुसकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया। और भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम और देशभक्तों में राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। हमने 10 माह के भीतर अपने किए गए वचन को पूरा करते हुए देश से अनुच्छेद 370 एवं 35-ऐ हटाने का काम किया वहीं दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 10 दिनों में कर्जा माफ करने का वचन दिया पर आज 10 माह बाद भी किसान कर्ज माफी के लिए परेशान हो रहे हैं। उक्त बातें मंगलवार को सायं 7.30 बजे शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने गांधी संदेश यात्रा के शाजापुर नगर प्रवेश के दौरान स्थानीय आजाद चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
दुकान के सामने से कचरा उठाया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने बताया कि यात्रा के दौरान सांसद श्री सोलंकी को एक दुकान के सामने फैला कचरा दिखाई दिया तो उन्होंने दुकानदार से झाड़ू मांग कर स्वयं अपने हाथों से कचरा निकाल कर उसे डस्टबिन में डाला।साथ ही श्री सोलंकी ने जगह-जगह आमजनों, दुकानदार, छात्र वर्ग, एवं ग्रहणीयों को भी स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। श्री सोलंकी ने माताओं बहनों से अपने बच्चों एवं परिवारजनों को सामान लेने भेजने पर उनके हाथ में कपड़े का झोला देकर ही सामान लेने भेजने की अपील भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैंस ने कहा कि देश को प्लास्टिक मुक्त भारत एवं वन टाइम यूज पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए मां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को उनकी प्रेरणा ओं को और उनके आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह गांधी संदेश यात्रा निकाली जा रही है वास्तव में गांधी के सच्चे अनुयाई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सरकार है आज हमारे सांसद श्री सोलंकी ने 370 किलोमीटर यात्रा पूर्ण कर शाहजहांपुर नगर में प्रवेश किया है जिनका शाजापुर जिला मुख्यालय पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,नगर अध्यक्ष शीतल भावसार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अरुण भीमावद, पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा,
शिवनारायण पाटीदार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, अशोक कविश्वर, नगर महामंत्री आशीष नागर भूपेंद्र मालवीय विपुल कसेरा प्रेम यादव जितेंद्र मीणा श्रीमती रेखा मीणा, श्रीमती चेतना शर्मा, श्रीमती रेखा केवट, रामचंद्र भावसार, दिलीप त्रिवेदी,
सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment