सेबी के नाम पर लोगो से करोड़ो की ठगी करने वाली प्रिमियम केपिटल रिसर्च के कर्ताधर्ता एसटीएफ की गिरफत में
नाम बदल कर की जा रही थी ठगी स्टोर रूम में छुप कर बैठा था ठगौरा इंदौर--डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा एडवाईजरी कम्पनियों द्वारा की जा रही ठगी को रोकने हेतु निर्देशित किया जाकर प्रिमियम केपिटल रिसर्च कम्पनी की शिकायतों को एस.टी.एफ. इन्दौर को आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई थी। पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि प्राप्त शिकायत को एस.टी.एफ इन्दौर में गठित विशेष जांच दल के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी एवं सउनि अमित दीक्षित द्वारा जांच किये जाने पर पाया गया कि प्रिमियम केपिटल रिसर्च द्वारा मनीष रोहिल्ला निवासी मोहाली पंजाब के साथ रूपयें 150000-00 एवं दीपक रावत के साथ रूपयें 100000-00 की धोखाधडी की गई थी जिनके द्वारा सेबी इन्दौर को इस कम्पनी की शिकायत की गई। जांच के दौरान पाया कि उक्त कम्पनी ने आय.सी.आय.सी.आय. की मालव परिसर शाखा में एक बैंक खाता माह मई 2018 में खोला गया था जिसे माह नवम्बर 2018 में संचालित कर...