Posts

Showing posts from October, 2019

सेबी के नाम पर लोगो से करोड़ो की ठगी करने वाली प्रिमियम केपिटल रिसर्च के कर्ताधर्ता एसटीएफ की गिरफत में

Image
             नाम बदल कर की जा रही थी ठगी            स्टोर रूम में छुप कर बैठा था ठगौरा इंदौर--डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा एडवाईजरी कम्पनियों द्वारा की जा रही ठगी को रोकने हेतु निर्देशित किया जाकर प्रिमियम केपिटल रिसर्च कम्पनी की शिकायतों को एस.टी.एफ. इन्दौर को आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई थी।    पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि प्राप्त शिकायत को एस.टी.एफ इन्दौर में गठित विशेष जांच दल के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी एवं सउनि अमित दीक्षित द्वारा जांच किये जाने पर पाया गया कि प्रिमियम केपिटल रिसर्च द्वारा मनीष रोहिल्ला निवासी मोहाली पंजाब के साथ रूपयें 150000-00 एवं दीपक रावत के साथ रूपयें 100000-00 की धोखाधडी की गई थी जिनके द्वारा सेबी इन्दौर को इस कम्पनी की शिकायत की गई। जांच के दौरान पाया कि उक्त कम्पनी ने आय.सी.आय.सी.आय. की मालव परिसर शाखा में एक बैंक खाता माह मई 2018 में खोला गया था जिसे माह नवम्बर 2018 में संचालित कर...

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान की गुड गवर्नेंस सेल द्वारा इंदौर शहर की बुनियादी ज़रूरतों का सर्वेक्षण

Image
इंदौर: आने वाले समय में शहर को प्रदूषण मुक्त करने के साथ स्मार्ट पार्किंग सुविधा, शहर में तीव्र गति से बढ़ते गाड़ियों की  संख्या के मद्देनज़र, महती जरुरत होगी। उपरोक्त बातों का जिक्र शहर के अधिकांश लोगों द्वारा प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के गुड गवर्नेंस सेल द्वारा इंदौर शहर की बुनियादी आवश्यकताओं के सर्वेक्षण के दौरान की गई।  सर्वेक्षण के दौरान जब नागरिकों से पूछा गया कि निकट भविष्य में इंदौर जैसे स्मार्ट शहर से उनकी क्या उम्मीदें हैं, तो इसके जवाब में अधिकांश नागरिकों ने सुझाव दिए कि वे प्रदूषण मुक्त शहर और स्मार्ट पार्किंग सुविधा की तलाश कर रहे हैं। प्रेस्टीज  इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के गुड गवर्नेंस सेल के प्रभारी डॉ. दीपक जारोलिया, जिनके नेतृत्व  में शहर के बुनियादी आवश्यकताओं का सर्वेक्षण कराया गया,  ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान सर्वे दल ने इंदौर शहर के लगभग बारह हज़ार पांच सौ रहवासियों से विभिन्न बुनियादी  मुद्दों पर लगभग दो महीनों तक चर्चा कर अपने सर्वे  रिपोर्ट को इंदौर शहर के सांसद शंकर लालवानी को  सौप दिया है।...

नकली सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाला कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंग लीडर अपराधी इंदौर एसटीएफ की गिरफ्त में

Image
      185 सोने के नकली सिक्के  जब्त   इंदौर - पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रकरण में आरोपी का नाम रंजीत उर्फ़ रंजिन पिता सरकस पारदी उम्र 30 वर्ष निवासी- बैजनपुर थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद है इससे जप्त सामग्री  185 सोने के नकली सिक्के है इसकापूर्व रिकॉर्ड -  मारपीट धमकी गाली-गलोज के तीन प्रकरण 321/12, 96/13, 51/19 थाना सिवनी मालवा, तथा धोकाधडी, लूट सम्बन्धी एक प्रकरण , पेट्रोल पंप डकेती व  अन्य कई प्रकरणों में संदेही । आरोपी के छः भाई 1 अरविन्द पारदी 45 वर्ष, 2 अरकिस पारदी 42 वर्ष, 3 प्रहलाद पारदी 40 वर्ष, 4  सरकिल पारदी 35 वर्ष , 5 अरतिस पारदी 28 वर्ष, 6 आनन्द पारदी 26 वर्ष,  एवं पिता सरकस पारदी उम्र 65 वर्ष तथा चाचा 1 चुन्नीलाल 75 वर्ष, 2 नागदिलाल 70 वर्ष, निगरू, अर्जुन, अरबेसिंह, रमेश, दादा सारेसिंह परिवार के व्यक्तियों के विरुद्ध लगभग 20 प्रकरण मारपीट, लूट, चोरी तथा वन्यप्राणी अधिनियम आदि के पंजीबद्ध है । गिरफ्तार आरोपी के चाचा और संरक्षक अर्जुन पर भी पूर्व में चोरी एवं लूट के ...

विधायक विष्वास सारंग के नेतृत्व में नरेलाविधानसभा में गांधी संकल्प पदयात्रा का हुआ शुभारंभ

Image
पदयात्रा के दौरान छठ पूजा के लिए निर्मित सूर्य कुण्डों की सफाई कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेष    भोपाल . पूर्व सहकारिता मंत्री व नरेला विधायक विष्वास सारंग ने आज सुभाष मंडल के वार्ड 44 के पुराना सुभाष नगर से गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया और पदयात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान का संदेष देते हुए छठ पूजा के लिए निर्मित सूर्य कुण्डों की सफाई की और आवष्यक मरम्मत कार्य के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देष दिये।       गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताआंे और नागरिकों को संबोधित करते विष्वास सारंग ने कहा कि  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान ने जन आंदोलन का रूप लिया है। देश में आज स्वच्छता और स्वास्थ्य का वातावरण हर ओर दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त किया था,  उसका अक्षरशः पालन करते हुए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि संकल्प य...

शहीदे करबला को किया याद, अकीदत के साथ निकला बड़े साहब का जुलूस

Image
  शाजापुर -- शोहदा-ए-करबला की याद में मोहर्रम पर्व के चालीसवें दिन को मुस्लिम समाज द्वारा चेहल्लुम के रूप में मनाया गया और इस दिन करबला के मैदान में कुर्बान हुए शहीदों को याद कर दुरूद और फातेहा पढ़ी गई। वहीं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम कमेटी के द्वारा एशिया के सबसे बड़े दुलदुल का शाही जुलूस निकाला गया। मोहर्रम कमेटी के सदर बाबू खान खरखरे ने बताया कि 20 अक्टूंबर की रात बड़े साहब का जुलूस या अली, या हुसैन की सदाओं के साथ इमाम बाड़े से रात 9 बजे शुरू हुआ। जुलूस में अकीदतमंद अपने कांधों पर बड़े साहब को लेकर चले और जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ अल सुबह 5 बजे पुन: हुसैनी चौक पहुंचकर संपन्न हुआ और यहां पर फातेहा पढक़र तबर्रूक बांटा गया। जुलूस में मोहर्रम कमेटी के अशफाक पटेल, नानी गफ्फार, मिर्जा सोहराब बेग, अकरम पार्षद, रफीक पेंटर, अजीज मंसूरी, शकील वारसी, बाबू भाई ऐरिकेशन, सफदर अली, अजगर अली,  अखलाक हुसैन मदनी, पप्पू सदर, हनीफ राही, डॉ मौजूद, आरिफ मिर्जा, शेख जम्मू, आबिद खान, अनवर खान, अकरम खान, जाकिर खान, आजाद खान, अकील नूरमंडी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिमजन मौजूद थे...

देश के मान सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं :सांसद श्री सोलंकी

Image
  शाजापुर/ देश में पहले आतंकी हमले होते थे तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारे कड़ी कार्यवाही करने की केवल बात करती थी । और निंदा भर कर पाती थी लेकिन देश में जब पुलवामा हमला हुआ और हमारे देश के सैनिक शहीद हुए तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी ने एक एक सैनिक की शहादत का बदला लेते हुए घर में घुसकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया। और भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम और देशभक्तों में राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। हमने 10 माह के भीतर अपने किए गए वचन को पूरा करते हुए देश से अनुच्छेद 370 एवं 35-ऐ हटाने का काम किया वहीं दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 10 दिनों में कर्जा माफ करने का वचन दिया पर आज 10 माह बाद भी किसान कर्ज माफी के लिए परेशान हो रहे हैं। उक्त बातें मंगलवार को सायं 7.30 बजे शाजापुर देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने गांधी संदेश यात्रा के शाजापुर नगर प्रवेश के दौरान स्थानीय आजाद चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। दुक...

शाजापुर कलेक्टर की अनुकरणीय सरहानीय पहल पर्यावरण सरंक्षण के साथ मिट्टी के दिये बेचने वालों को बाजार शुल्क से दी राहत

Image
शाजापुर --जिला कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा जिले में पर्यावरण सवंरक्षण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के हित में जारी किया गया एक आदेश जिले भर में प्रशंशा की दृष्टि से देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,आज 22अक्टूबर को जिला कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार समस्त सीइओ जनपद पंचायत समस्त नगर पालिकाओ ओर नगर परिषदों के सीएमओ को पत्र लिखकर , दीपावली के अवसर पर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से मिट्टी के दिये बनाकर शहरी क्षेत्र में लाकर बेचने वालों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनसे नगर पालिका नगर परिषद ओर ग्राम पंचायतों द्वारा वसूल किया जाने वाला बाजार शुल्क वसूल नही करने का आदेश जारी किया है इतना ही नही वरन श्री रावत ने मिट्टी के बनाये दियो का अधिक से अधिक   उपयोग करने के लिए जनसम्पर्क विभाग और शासन स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को दिये है । उल्लेखनीय है कि ,शाजापुर कलेक्टर का यह आदेश मिट्टी से दिये बनाकर बेचने वाले कुम्हार वर्ग जो कि आर्थिक रूप से कमजोर म...

इंदौर एसटीएफ द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री के कारखाने पर दबिश की कार्यवाही

Image
इंदौर -- पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि ,एसटीएफ इकाई इंदौर को मिलावटी खाद्य सामग्री बनाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी।  गौरतलब है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और काबीना मंत्री द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट को कड़ाई से रोकने हेतु निर्देशित भी किया गया है।  इसी दिशा में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ इकाई इंदौर के निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी सहायक उपनिरीक्षक अमित दीक्षित प्रधान आरक्षक दीपक चाचर, जनक लाल पटेल आरक्षक विवेक द्विवेदी और सुभाष कोठे की टीम को बारदान मंडी पालदा नाका मे भेजा गया जहां मिलावटी हींग बनाने का कारखाना संचालित हो रहा था। टीम द्वारा पाया गया कि रितिशा ट्रेडिंग कारपोरेशन के नाम से जितेंद्र शर्मा निवासी जानकीनगर इंदौर द्वारा हींग बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा था उनके द्वारा उस कारखाने में टॉपकिंग और पुष्पक ब्रांड की हींग तैयार की जा रही थी। इस कारखाने में मैदा राई की दाल गोंद और हींग के एसेंस का उपयोग कर हींग को बनाया जा रहा था। उपस्थित कारीगर चंपालाल से खाद्य पदार्थ का लाइसेंस मांगे जाने पर प्रस्तुत ...

इंदौर एस.टी.एफ. ने किया शादी रचाकर लूटने वाले अन्तर्राज्जीय लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भण्डाफोड

Image
इंदौर -- डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ भोपाल द्वारा संगठित अपराधो की रोकथाम करने एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रकरणो में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में एसटीएफ इकाई के सउनि अमित दीक्षित को सूचना प्राप्त हुई कि थाना वासना जिला अहमदाबाद में गौरी नगर इन्दौर निवासी नीलेश वाटकिया और पूजा राठौर नामक लडकी द्वारा शादी कर भागने का प्रकरण पंजीबद्व है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम को निर्देशित किया जाकर उक्त अपराधी की तलाश करने एवं गिरफतारी के प्रयास किये गये।  श्री शुक्ला ने बताया कि एसटीएफ टीम द्वारा थाना वासना जिला अहमदाबाद गुजरात के प्रकरण क्रमांक 51/2018 में फरार आरोपी नीलेश वाटकिया को हिरासत में लेकर पूछताछं करने पर उसने बताया कि रितू राठौर नामक एक तीन बच्चों की महिला को पूजा बनाकर अहमदाबाद में शादी कराई थी जहां से तीन बाद पूजा नीलेश के साथ भाग कर आ गई थी। इस काम के लिए रितु उर्फ पूजा और नीलेश को रूपयें 80000-00 मिले थे। नीलेश और पूजा...

पारिवारिक रंजिश के चलते बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।

Image
इंदौर -फरियादी के फेसबुक प्रोफाइल से फोटो लेकर बनायी फरियादी की फर्जी फेसबुक आइडी।  फरियादी की पत्नि एवं शादी शुदा बहन के संबंध में पोस्ट किये अश्लील कमेण्ट्स। फरियादी को बदनाम करने के लिये फर्जी फेसबुक आइडी से जोडा गाॅव के लोगों को।  फरियादी की खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी को बर्बाद करने के लिये बनायी फर्जी फेसबुक आइडी।  इंदौर -- विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस एवं एसटीएम श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं अति0 पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25/06/2019 को आवेदक (परिवर्तित) नाम अजय निवासी- जिला धार ने राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे फोटो का उपयोग कर मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे पत्नि एवं शादी शुदा बहन के बारे में अश्लील बाते लिखी है। जिसमें आवेदक के गाॅव के लोगों को जोड रखा है। जिसकी जाॅच उप निरी. जितेन्द्र चैहान एवं आर. आशीष को दी गई। शिकायत जाॅच पर से ...

मुख्य सचिव ने किया भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के लोगो का विमोचन

Image
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब,मध्यप्रदेश के तत्वाधान में नवंबर माह में होने वाले 'भारतीय पत्रकारिता महोत्सव' के लोगो का विमोचन ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने किया। मुख्य सचिव ने आयोजन की सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,मनोज सिंह राजपूत,राजेश ज्वेल, राजेश राठौड़, गणेश एस.चौधरी,संजय रोकड़े, कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, रवि चावला, डॉ.अर्पण जैन,केके झा, नीलेश जैन, अंकित धुलधुए, अनिल चौधरी,गोपाल कोडवानी आदि उपस्थित थे।  

विद्यार्थी शौर्य, अनुशासन और तपस्या भगवान परशुराम के चरित्र से सीखें: विंग कमांडर सतीश शर्मा

Image
  भोपाल - व्यक्ति के चरित्र का निर्माण काल विद्यार्थी जीवन में होता है। जो बच्चे इस अवस्था में अनुशासन, संस्कार, ज्ञान और विज्ञान का अध्ययन तपस्या से करते हैं वही अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर गतिमान होते हैं। विद्यार्थियों को भगवान परशुराम  के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। उनकी तपस्या और ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। उक्त उद्गार  आईएफएस विंग कमांडर श्री सतीश शर्मा ने व्यक्त किए। कमांडर शर्मा बुधवार को मानस भवन में आयोजित ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आज देश में पैंसठ प्रतिशत युवा हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मुद्दे की बात ये नहीं कि देश में युवाओं की क्वांटिटी कितनी है। बात ये है कि देश के कितने युवा अनुशासित और संस्कारित हैं। कार्यक्रम में सम्मानित होने आए विद्यार्थियों से कमांडर शर्मा ने संस्कार,  अनुशासन और शौर्यवान बनने की अपील की तथा इससे जुड़े कई  प्रसंग भी सुनाए । महापौर आलोक शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में...

अभिलाषजी...बहुत बहुत बधाई

Image
  (नगीन बारकिया)- जैसे ही अभिलाष खांडेकर जी का मप्र क्रिकेट एसो. का अध्यक्ष बनना तय होने की खबर अखबारों में छपी, मेरा मन खुशियों से भर गया। जब अपने साथ का कोई व्यक्ति किसी ऊंचे पादान पर कदम रखता है तो निश्चित ही मन के अंदर ही अंदर एक खुशी का एहसास होता है। यह खुशी यह जानते समझते हुए भी मन को गुदगुदाती रहती है कि हमें उस पदासीन व्यक्ति से कोई लाभ नहीं उठाना है या उससे कोई निजी फायदा न तो मिलना है और न ही लेने की इच्छा है परंतु एक अजीब सा आत्म-संतोष महसूस होता है। कदम कदम पर स्वार्थ भरे परिवेश में यह संतोष भाव किसी को भी असहज लग सकता है लेकिन यह हकीकत है कि इसका भी अपना ही आनंद है। अभिलाष का और मेरा साथ ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। 1983 की शुरुआत में हम दोनों ने इंदौर से प्रकाशित होने वाले दो नए अखबारों में खेल पत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। अभिलाष मूलतः अंग्रेजी पत्रकार रहे हैं और उन्होंने फ्रीप्रेस जर्नल से और मैंने दैनिक भास्कर के इंदौर संस्करण में ये दायित्व संभाले थे। इस मामले में मेरे गुरु श्री अशोक कुमट रहे जिनके मार्गदर्शन में हमने काफी लंबी यात्रा तय की...