राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम से उपचार पाकर दौड़ने लगी है नन्ही "गौरी "


  शाजापुर , (सुनील वर्मा) शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी  दूर स्थित ग्राम भीलवाड़िया के चन्द्रपाल सिंह की 2 वर्ष 9 माह की नन्ही बच्ची गौरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत  उपचार पाकर अब अपने पैरों पर खड़ी होकर दौड़ने लगी है। उल्लेखनीय है कि , नन्ही गौरी का एक पैर जन्म से ही तिरछा था जिस कारण गौरी को चलने में असमर्थ थी ।


 गौरी के पिता चन्द्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि , उनकी बेटी गोरी का एक पैर तिरछा था जिस कारण वह चल नही पाती थी,उनको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली कि इस योजना से बच्चों का निःशुल्क उपचार होता है तो वह जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आए और आरबीएसके की मैनेजर सुश्री हिमांशी काले से मिलकर बच्ची के उपचार का अनुरोध किया। 


 जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ए आर हावड़िया तथा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ प्रकाश फुलम्बिकर ने गोरी की पूरी मदद करने का आश्वसन दिया ओर गोरी का उपचार का प्रारभ किया गया जिसके तहत यहा पर  ग्यारह  बार प्लास्टर चढ़ाया गया पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसे देखते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलंबीकर ने एमवाय हॉस्पिटल इन्दौर में गौरी को उपचार के लिये अस्थि रोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया। एमवाय हॉस्पिटल में प्रथम 2 माह तक बच्ची को प्लास्टर लगाकर उपचारित किया गया। इसके उपरांत विगत 16 मई 2019 को गौरी का आपरेशन किया गया। इससे बच्ची के पैर की विकृति (तिरछापन) लगभग समाप्त हो गई है। बच्ची को चलने के लिए विशेष प्रकार के जूते दिये गये। बच्ची अब खड़ी होकर चलने और दौड़ने भी लगी है। शासन की योजना से हुए उपचार में बच्ची के माता पिता की कोई भी धनराशि व्यय नहीं हुई। गौरी के माता पिता खुश हैं, शासन की योजना से बच्ची का मुफ्त उपचार हुआ है नन्ही बालिका गोरी अब  स्वस्थ होकर आम बच्चों की तरह जीबन जीने लगी है ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए