पारिवारिक रंजिश के चलते बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।


इंदौर -(सुनील वर्मा) फरियादी के फेसबुक प्रोफाइल से फोटो लेकर नायी फरियादी की फर्जी फेसबुक आइडी। 


फरियादी की पत्नि एवं शादी शुदा बहन के संबंध में पोस्ट किये अश्लील कमेण्ट्स।


फरियादी को बदनाम करने के लिये फर्जी फेसबुक आइडी से जोडा गाॅव के लोगों को। 


फरियादी की खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी को बर्बाद करने के लिये बनायी फर्जी फेसबुक आइडी। 


विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस एवं एसटीएम श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं अति0 पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25/06/2019 को आवेदक (परिवर्तित) नाम अजय निवासी- जिला धार ने राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे फोटो का उपयोग कर मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे पत्नि एवं शादी शुदा बहन के बारे में अश्लील बाते लिखी है। जिसमें आवेदक के गाॅव के लोगों को जोड रखा है। जिसकी जाॅच उप निरी. जितेन्द्र चैहान एवं आर. आशीष को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 67/18 धारा 66सी, 67 आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी अंकित पिता पप्पू मुकाती निवासी- ग्राम खण्डवा जिला धार से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने पारिवारिक रंजिस के चलते आवेदक एवं उसके परिवार को बदनाम करने के आवेदक की फेसबुक आइडी से फोटो लेकर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादी की पत्नि एवं शादी शुदा बहन के संबंध में अश्लील कमेण्ट्स पोस्ट किये है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त। 


उपरोक्त शिकायत जांच एवं अपराध की विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उनि0 जितेन्द्र चैहान, उनि0अम्बाराम बारूड, उनि0 आशुतोष मिठास आर0 आशीष शुक्ला, विक्रांत तिवारी, रमेश भिडे की सराहनीय भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए