कुख्यात जिला बदर बदमाश नीरज अन्नपूर्णा पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर  (सुनील वर्मा) -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा जिला बदर बदमाशों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों के पालन में , पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) श्रीमती कृष्णा वेणी, अति. पुलिस अधीक्षक  झोन-2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रेनवाल से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में , आज दिनांक 7/9/ 2019 को थाना अन्नपूर्णा पर  मुखबिर से सूचना  मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र का जिला बदर अपराधी नीरज उर्फ राधे पिता विजय सिरिसिया उम्र 20साल निवासी बाबू घनश्यामदास नगर का घनश्यामदस नगर में दरगाह के पास कोई अपराध करने की नीयत से घूम रहा है । उक्त सूचना  पर  तत्काल थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक तोसिफ अली प्रधान मंगल सिंह आरक्षक जोगेश् आरक्षक सुनील को रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराव  कर  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व अपराध क्रमांक 384/19 धारा 14 रासुका अधिनियम दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।उक्त आरोपी का मई 2019 में डीएम महोदय इंदौर द्वारा जिला बदर किया गया था  उल्लेखनीय है कि आरोपी के ऊपर इंदौर शहर के विभिन्न थाने में लूट, चोरी, चाकूबाजी, मारपीट, अवैध हथियार के कई अपराध पंजीबद्ध है *


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए