गेस कटर से एटीएम काटकर सात लाख अठानवे हजार रुपये उड़ाने वाले शातिर तीन इनामी आरोपी आगर पुलिस की गिरफ्त में
आगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 8 माह पूर्व तनोडिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुई 7,98,000/- की चोरी का हुआ खुलासा
आगर मालवा (सुनील वर्मा)-पुलिस अधीक्षक सविता सुहाने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा किया कि ,शातिर मेवात हरियाणा आमिर सोहेल गैंग के 25 हजार के इनामी 3 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार ।3 आरोपीयो में से 2 हरियाणा और एक राजस्थान का
अमीर सोहेल निवासी हरियाणा, अकील खान निवासी हरियाणा के साथ ही इमरान इस्माईल निवासी राजस्थान को किया गया गिरफ्तार ।
आईजी उज्जैन ने की थी आरोपीयो को पकड़वाने पर 25000/- के इनाम की घोषणा ।
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने के अलावा भोले भाले लोगो से एटीएम को बदल कर भी देते थे चोरी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम ।
1,32,000/- नगद के अलावा विभिन्न बैंकों के 40 एटीएम और गैस सिलेंडर और अन्य कटिंग सामग्री हुई जब्त ।
आगर मालवा जिले के साथ ही शाजापुर, देवास, उज्जैन, राजगढ़ आदि था इनका प्रमुख कार्य क्षेत्र ।पुलिस की पूछताछ जारी । हो सकता है और कई घटनाओं का खुलासा ।
Comments
Post a Comment