गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का फरार भाई लाडसिंह ठाकुर इंदौर एस.टी.एफ. की गिरफत में, गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन के केस में था फरार ,एस.टी.एफ. द्वारा घेराबन्दी कर किया गया गिरफतार

 



इंदौर  - (सुनील वर्मा) -श्री पुरूषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल एवं डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा थाना एस.टी.एफ. भोपाल में लंबित विवेचनारत प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं शेष आरोपियों की गिरफतारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।  


पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर श्री पदमविलोचन शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि , थाना एस.टी.एफ. में पंजीबद्व एवं इन्दौर इकाई में विवेचनारत गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड के प्रकरण में एस.टी.एफ. टीम द्वारा पूर्व मंें गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर के दो भाईयों शंकरसिंह ठाकुर एवं सन्तोष सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया जाकर 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। इसी केस में मांगीलाल का एक भाई लाडसिंह फरार चल रहा था। 


 


श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.09.2019 को एस.टी.एफ. टीम के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी, सउनि अमित दीक्षित और टीम द्वारा तहसील कार्यालय महूं से कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जप्ती की जा रही थी तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, प्रकरण में फरार आरोपी लाडसिंह इन्दौर में ही होकर फरारी काट रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी लाडसिंह पिता स्व. राजाराम सिंह ठाकुर उम्र 43 साल निवासी म.न 57 ग्राम पानदा तहसील महूं जिला इन्दौर को हिरासत में लिया गया है जिसे दिनांक   12.9.2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष भोपाल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाकर, पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। 


उल्लेखनीय है कि, एस.टी.एफ. टीम द्वारा पूर्व में गिरफतार किये गये आरोपीगण सन्तोष सिंह शंकर सिंह एवं भगवान सिंह का 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड समाप्त होने पर दिनांक 12.09.2019 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जावेगा।  एस.टी.एफ. टीम द्वारा पुलिस रिमाण्ड अवधि में की गई कडी पूछतांछ में कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है जिसकी पुष्टि पश्चात और कई कार्यवाहियां की जावेगी। पूछताछं के दौरान कई लोगो के नाम भी प्रकाश में आये है जिनके द्वारा गोल्डन फॉरेस्ट को जमीन दिलाने एवं वर्ष 2000 में कम्पनी के कामकाज बन्द होने से लेकर वर्ष 2004 तक माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के पूर्व गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन के खुर्दबुर्द करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 


आरोपी की गिरफतारी में एस.टी.एफ. इकाई इन्दौर के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी सउनि अमित दीक्षित प्र.आर. झनकलाल पटेल और आर. शुभम कटारे की उल्लेखनीय भूमिका रहीं है। 


.


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए