ब्राह्मण समाज का 'प्रतिभावान छात्र सम्मान' समारोह 2 अक्टूबर को मानस भवन में होगा


भोपाल -ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय 'प्रतिभावान छात्र सम्मान' समारोह 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन भोपाल में  होगा । मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि लगातार विगत 20 वर्षों से होने वाला यह कार्यक्रम जिसमें छात्रों को नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन में केबिनेट मंत्री श्री पीसी शर्मा,  नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा गोपाल भार्गव, महापौर श्री आलोक शर्मा एवं भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विंग कमांडर श्री सतीश होंगे कार्यक्रम में 220 छात्रों  को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदित पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने समाज के प्रबुद्धजन अपने पूर्वजों की याद में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं तथा इस बात के लिए उन्हें प्रेरित भी करते हैं कि वे भविष्य मे  विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें। इस बार जिन पुरस्कारों से प्रतिभाएं पुरस्कृत होंगी वे इस प्रकार हैं -


लक्ष्मण प्रसाद पटैरिया (शिक्षा विद) पुरूस्कार सौजन्य से विवेक पटैरिया,


उदय नारायण अवस्थी पुरस्कार सौजन्य से श्रीकान्त अवस्थी, शालिग्राम दीक्षित पुरस्कार सौजन्य से ए के दीक्षित,परमानन्द तिवारी पुरस्कार सौजन्य से डॉ.अशोक तिवारी, कृष्णादेवी पुरस्कार सौजन्य से गोपाल स्वरूप दुबे, ओम प्रकाश शर्मा (दद्दा) पुरस्कार सौजन्य से सुनील शर्मा, मालीराम शर्मा पुरस्कार


सौजन्य से एल एन शर्मा,भगवान दास पुरोहित पुरस्कार सौजन्य से श्रीमती ऊषा के के दुबे, रामकली चतुर्वेदी पुरस्कार सौजन्य से राजीव चतुर्वेदी,


सुन्दर लाल पुरोहित पुरस्कार सौजन्य से रघुवर दयाल पुरोहित, द्रोपदी पुरोहित पुरस्कार सौजन्य से रघुवर दयाल पुरोहित, मनमति मिश्रा पुरस्कार सौजन्य से ञिवेणी शंकर मिश्रा, परमानन्द रावत पुरस्कार सौजन्य से अरूण रावत, रामदीन शर्मा पुरूस्कार सौजन्य सुनीता राकेश शर्मा, उदयनारायण अवस्थी की स्मृति में पुरस्कार सौजन्य से श्रीकान्त अवस्थी, वासुदेव जानकीदेवी पुरस्कार सौजन्य से रमेश कुमार तिवारी, वासुदेव जानकीदेवी पुरस्कार सौजन्य से विष्णु प्रसाद तिवारी रामेश्वर प्रसाद कटारे पुरस्कार सौजन्य से श्रीमती ममता पीएन कटारे, मनोरमा तिवारी पुरस्कार सौजन्य से विष्णु प्रसाद तिवारी, बृजराज किशोर गुरु सुमन गुरु पुरस्कार श्रीमती ज्योति प्रेम गुरु,


श्रीमती प्रवीणा चतुर्वेदी पुरस्कार


सौजन्य से सत्यम मिश्रा, एस पण्डित पुरस्कार सौजन्य से सुशील पंडित, 


द्रोपदी देवी उपाध्याय पुरस्कार सौजन्य से श्रीमती संगीता ओ पी  उपाध्याय, पुरूषोत्तम चौबे पुरस्कार


सौजन्य से मुरारीलाल, प्रयाग नारायण पांडे पुरस्कार सौजन्य से श्रद्धा संतोष पांडे, डा अंकित चौबे पुरस्कार सौजन्य से मुरारीलाल चौबे, कृष्णा शर्मा पुरस्कार सौजन्य से शम्भू नाथ शर्मा, ......सौजन्य से डा संजय अमृता भोडेले, परमानन्द रिछारिया पुरस्कार सौजन्य से राजेश रिछारिया, रामचरण शर्मा दद्दा पुरस्कार सौजन्य से रूपनारायण शर्मा शास्त्री, ठाकुर दास तिवारी पुरस्कार सौजन्य से संदीप तिवारी, महेन्द्र कुमार तिवारी (हजूर मालक) की स्मृति में पुरस्कार …..... शालिग्राम दीक्षित पुरस्कार  सौजन्य से ए के दीक्षित, मनमोहन पाठक पुरस्कार सौजन्य से श्रीमती सरिता निवेश पाठक, राम शुक्ला पुरस्कार सौजन्य से हरिमोहन शुक्ला,


गिरजाशंकर दुबे पुरस्कार सौजन्य से श्रीमतीअनीता प्रशान्त दुबे, कुन्ती हरिशंकर पटैरिया पुरस्कार सौजन्य से हरिमोहन शुक्ला एवं श्रीमती विद्यावती पुरस्कार सौजन्य से हरिमोहन शुक्ला द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज के प्रेम गुरु, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, एल एन शर्मा, रमेश लिटोरिया, राजेश रिछारिया, संदीप तिवारी, गोपाल स्वरूप दुबे, रूपनारायण शास्त्री, संध्या मिश्रा, विष्णुप्रसाद तिवारी, अशोक बबेले, एके शर्मा, रघुबीर पुरोहित, पीएन कटारे, अम्बिका प्रसाद भारद्वाज, आर डी तिवारी, सचिन मिश्रा, राजकुमार चौबे, मुकेश चौबे, ओमप्रकाश चौबे, शिवनारायण शर्मा, श्रीकांत अवस्थी, रितेश शुक्ला, शंभू नाथ शर्मा, आर पी शर्मा, डॉ बंदना मिश्रा, श्रद्धा पांडे, कल्पना रावत, संगीता उपाध्याय, वरूणा रिछारिया, एडवोकेट अन्नपूर्णा रावत, रितु तिवारी, संध्या मिश्रा, ममता दुबे, ममता कटारे, ज्योति गुरु, साधना मिश्रा, डॉ अमृता भोडेले, अपर्णा दुबे, मनीषा व्यास,  सुषमा शर्मा एवं प्रियंका शर्मा आदि ने की है ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए