भक्तिभाव और भजनों के माहौल में मनी शक्ति मन्दिर में हरतालिका तीज
भोपाल. -- शक्ति मन्दिर ओल्ड सुभाष नगर में रविवार को श्रध्दा और भक्ति के साथ गीत और भजन गाते हुए हरतालिका तीज का पर्व मनाया गया। सुहागनों और कन्याओं ने दोपहर से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। पीले परिधान में सजकर और हाथों में मेहंदी रचाकर भोलेनाथ की पूजा के लिए मन्दिर पहुंची जबकि कई अन्य श्रद्धालु महिलाएं मन्दिर पर पार्थिव शिवलिंग बनाने में मशगूल रही। आयोजक शक्ति उत्सव समिति की सचिव मंजूश्री बारकिया के अनुसार शाम को 7-8 बजे से पूजा शुरू हुई जो पांच दौर तक चली। इस बीच मन्दिर में उपस्थित महिलाएं ढोल मंजीरों की थाप पर भक्ति भाव से भजनों में व्यस्त रही।
Comments
Post a Comment