अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ तेंदुए की बेशकीमती खाल सहित फरार इनामी तस्कर एसटीएफ के शिकंजे में
इंदौर। (सुनील वर्मा) इंदौर एस.टी.एफ. इंदौर की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ तेंदुए की बेशकीमती खाल सहित एक इनामी फरार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस फरार पकड़े गए आरोपी का नाम गफ्फार उर्फ़ भैय्यु पिता अब्दुल रशीद उम्र 42 वर्ष निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी चंदन नगर इंदौर है।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि ,आरोपी के पास से “किंग लीओपार्ड ” दुर्लभ प्रजाति तेंदुए की खाल बरामद की है जो एशिया में अपनी प्रजाति का एक मात्र जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेशकिमती है।
यह खाल तंत्र मंत्र एवं एंटिक आइटम के रूप में उपयोगी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का घोषित था । इसके तीन साथी शाकिर मोलाना निवासी देवास , शिवा बाबा निवासी सेंधवा एवं बलदेव उर्फ़ बल्लू निवासी सेंधवा है।
एसपी श्री शुक्ल ने बताया कि सीबीआई महाराष्ट्र यूनिट द्वारा महाराष्ट्र में टाइगर, लियोपार्ड के शिकार बाद खाल व अवशेष तस्करी द्वारा मध्य प्रदेश में सप्लाई की सूचना वन विभाग को दी गई थी।
DG एसटीएफ पुरषोत्तम शर्मा व ADG डॉ. अशोक अवस्थी ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों को वन विभाग द्वारा चलाए गए “OPERATION LESKNOW III” में कार्यवाही करने हेतु व फरार ईनामी आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने एस.टी.एफ. इंदौर के निरीक्षक एम.ए.सैयद व टीम को वन विभाग /वाइल्ड लाइफ सम्बन्धी कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे
टीम के सउनि. टेकचंद केतेले एवं प्रधान आरक्षक दीपक चाचर को सूचना प्राप्त हुई कि , वन विभाग का फरार पांच हजार रूपये का उद्घोषित इनामी बदमाश गफ्फार उर्फ़ भय्यू अपने परिवार से मिलने घर आया है।
इस पर से एस.टी.एफ.इंदौर के निरीक्षक एम.ए. सैयद के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया व DCF वन विभाग इन्दौर प्रतिभा को भी सूचना दी गई। उनके द्वारा टायगर स्ट्राईक फोर्स के वनरक्षक रोहित को भी टीम के साथ भेजा गया।
एसटीएफ पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्दन नगर से पकड़ा गया । पूछताछ करने पर उसने अपने पास तेंदुए की खाल होना स्वीकार किया जिसे बरामद किया गया।
प्राथमिक अनुसंधान व वाईल्ड लाईफ जानकरो से पता करने पर पाया कि उक्त लियोर्पोड MORPH दुर्लभ किस्म का है उक्त तेंदुआ MELANISTIC LEOPARD है जो पश्चिच घाट में पाया जाता है। यहजंगल में भ्रमण करता हुआ आया था इसे संभवतः सेंधवा व महाराष्ट्र के मध्य के जंगलो मे मारा गया था।
एक वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर कुछ आरोपियों को तेंदुए के नाखून एवं पंजे के साथ पकडा था किन्तु मुख्य आरोपी गफ्फार उर्फ भय्यू खाल सहित फरार हो गया था । गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि टीम निरीक्षक एम.ए. सैयद, सउनि. टी.सी.केतेले, हेड कांस्टेबल दीपक चाचर, आरक्षक आशीष मिश्रा एवं भीषमपाल सिंह एवं वनरक्षक रोहित को पुरुस्कृत किया जावेगा
Comments
Post a Comment