अन्तरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर के माध्यम से यूएस के नागरिको को ठगने वाले गिरोह का एक और आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर की गिरफ्त मे।
इंदौर सुनील वर्मा
आरोपी केवल DC
साधू पिता दलपतराम उर्फ दीपक भाई उम्र 30 वर्ष निवासी V-16, कृष्ण नगरी, वेजलपुर, मकरबा रोड अहमदाबाद गुजरात, थाना वेजलपुर जिला अहमदाबाद को आज दिनांक 11.09.2019 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए निरीक्षक राशिद अहमद के निर्देशन में उनि. विनोद सिंह राठौर व आरक्षक विजय बड़ोदकर को अहमदाबाद गुजरात भेजा गया था।
जो उक्त दोनो अधिकारी/कर्मचारी केवल साधू को अहमदाबाद गुजरात से इंदौर लेकर आये।
. आरोपी केवल साधू से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथी आरोपियो के साथ मिलकर PU 4 स्कीम 54 विजय नगर इंदौर में फर्जी काल सेण्टर चलाते थे।
आरोपी केवल साधू की शिक्षा दसवी तक है।
पूर्व में उक्त प्रकरण में 78 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इंदौर -- विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल श्री पुरूषोत्तम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल म.प्र. श्री राजेश गुप्ता द्वारा फर्जी काल सेन्टरो वाले प्रकरण मे फरार आरोपियो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि निरीक्षक राशिद अहमद के निर्देशन मे की गई कार्यवाही में थाना सायबर सेल के अपराध क्रमांक 105/19 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादंवि व 66 डी आई.टी. एक्ट मे फरार आरोपी केवल साधू पिता दलपतराम साधू उर्फ दीपकभाई साधू उम्र 30 साल निवासी V – 16 सकल कृष्णनगरी सोसायटी नियर एसबीआई बैंक थाना वैजलपुर अहमदाबाद गुजरात को अहमदाबाद से पकडकर लाया जाकर प्रकरण मे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अनुसंधान कार्यवाही की गई जो आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि मैने नोयडा मे सैमभाई के फर्जी काल सेन्टर पर काम करने वाले नार्थ इंडियन लडके लडकियो के लिए भी मकान नालेज पार्क एरिया मे मकान दिलाया था और सैम के सेक्टर 63, ई 18 मे फर्जी काल सेन्टर मे छापा पडा था उस समय मै वही उसी फर्जी काल सेन्टर मे ही था तो वहा की पुलिस ने मुझसे भी पूछताछ की थी। उसके बाद मै इन्दौर आ गया था तो किन्नर पटेल और रवि मथानी ने मुझसे पार्टनरी मे फर्जी काल सेन्टर इन्दौर मे खोलने के लिए कहा था लेकिन तव मै अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर इंदौर शहर पीयू 4 स्कीम 54 विजय नगर इन्दौर मे चार फर्जी अंतर्राष्ट्रीय काल सेण्टर चलवा रहा था और उन फर्जी काल सेन्टर के माध्यम से विशेषकर USA के नागरिको को इंदौर से बैठकर काल करके शोसल सिक्योरटी नम्बर को ब्लांक करने का भय बताकर उनसे धोखाधडी पूर्वक हम लोग रूपये ऐठ रहे थे और इससे संबंधित पूरा डाटा मेरे लेपटाप मे है और पुलिस का इन्दौर मे दिनांक 11/06/19 को छापा पडने के एक दो दिन बाद ही मै अपनी ऐसैन्ट कार से वाय रोड अहमदाबाद भाग गया था और मेरे साथी तथा काम करने वाले लडके लडकिया पकडे गये थे।
निरीक्षक राशिद अहमद के निर्देशन में इस अपराध मे पूर्व मे पकडे गये 78 आरपियो को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त उपकरण, लैपटॉप, सीपीयू, मोबाईल फोन, सिम, मैजिक जैक डिवाईस आदि को जब्त किया गया था। उक्त 78 आरोपियो के विरूद्ध चालान न्यायालय पेश किया जा चुका है।
निरीक्षक राशिद अहमद के निर्देशन मे आरोपी केवल साधू को पकडने के लिए उनि. विनोद सिंह राठौर व आरक्षक विजय बड़ोदकर को अहमदाबाद गुजरात भेजा गया था जो भेजे गये अधिकारियो/कर्मचारियो ने केवल साधू को पकडकर अहमदाबाद गुजरात से इंदौर लेकर आये। आरोपी को माननीय न्यायालय इंदौर के समक्ष प्रस्तुत कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ मे स्वीकार किया गया कि उसने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर इन्दौर पीयू 4 स्कीम 54 इन्दौर मे फर्जी अन्तरराष्ट्रीय काल सेन्टर चलाता था।
उक्त आरोपी को पकडने मे उप निरीक्ष विनोद सिंह राठौर व आरक्षक विजय बडोदकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment