इंदौर में 4 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को फाँसी की सजा
इंदौर - पिछले वर्ष द्वारकापुरी क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने वाले दरिंदे को माननीय न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह विशेष न्यायाधीश (पास्को एक्ट) द्वारा फाँसी की सजा सुनाई है । घटना के अनुसार ,पुलिस थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली फरियादिया ने दिनांक 25.10.2018 को थाना द्वारिकापुरी में रिपोर्ट की गई थी कि, उस दिन शाम के करीबन 05.00 बजे उसके पति उसकी 4 वर्षीय बेटी कोचिंग सूर्यदेव नगर सी सेक्टर में मैडम के पास छोडकर आ गए थे । शाम के करीबन 07.00 बजे उसके पति बालिका को वापस लेने गए तो वहां मैडम ने बताया कि बालिका को हनी आधा घंटे पहले ही लेकर चला गया है जो काफी तलाश के बाद भी हनी तथा बालिका का कोई पता नही चला । रिपोर्ट पर से थाना द्वारिकापुरी मे अप.क्र. 539/2018 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा बालिका की तलाश हेतु विभिन्न टीमे बनाकर सर्चिंग प्रारम्भ की गई । दिनांक 27.10.2018 को उस मासूम बालिका का शव शिवाजी मार्केट के नीचे खान नदी के किनारे एक बोगदे मे प्राप्त हुआ जिस पर मर्ग कायम कर प्रारम्भिक कार्यवाह...