Posts

Showing posts from September, 2019

इंदौर में 4 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को फाँसी की सजा

Image
इंदौर - पिछले वर्ष द्वारकापुरी क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने वाले दरिंदे को माननीय न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह विशेष न्यायाधीश (पास्को एक्ट) द्वारा फाँसी की सजा सुनाई है । घटना के अनुसार ,पुलिस थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रान्तर्गत  रहने वाली फरियादिया ने  दिनांक 25.10.2018 को थाना द्वारिकापुरी में रिपोर्ट की गई थी कि, उस दिन शाम के करीबन 05.00 बजे उसके पति उसकी 4 वर्षीय बेटी कोचिंग सूर्यदेव नगर सी सेक्टर में मैडम के पास छोडकर आ गए थे । शाम के करीबन 07.00 बजे उसके पति बालिका को वापस लेने गए तो वहां मैडम ने बताया कि बालिका को हनी आधा घंटे पहले ही लेकर चला गया है जो काफी तलाश के बाद भी हनी तथा बालिका का कोई पता नही चला । रिपोर्ट पर से थाना द्वारिकापुरी मे अप.क्र. 539/2018 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा बालिका की तलाश हेतु विभिन्न टीमे बनाकर सर्चिंग प्रारम्भ की गई । दिनांक 27.10.2018 को उस मासूम बालिका का शव शिवाजी मार्केट के नीचे खान नदी के किनारे एक बोगदे मे प्राप्त हुआ जिस पर मर्ग कायम कर प्रारम्भिक कार्यवाह...

ब्राह्मण समाज का 'प्रतिभावान छात्र सम्मान' समारोह 2 अक्टूबर को मानस भवन में होगा

Image
भोपाल -ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय 'प्रतिभावान छात्र सम्मान' समारोह 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन भोपाल में  होगा । मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि लगातार विगत 20 वर्षों से होने वाला यह कार्यक्रम जिसमें छात्रों को नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन में केबिनेट मंत्री श्री पीसी शर्मा,  नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा गोपाल भार्गव, महापौर श्री आलोक शर्मा एवं भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विंग कमांडर श्री सतीश होंगे कार्यक्रम में 220 छात्रों  को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदित पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने समाज के प्रबुद्धजन अपने पूर्वजों की याद में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं तथा इस बात के लिए उन्हें प्रेरित भी करते हैं कि वे भविष्य मे  विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें। इस बार जिन पुरस्कारों से प्रतिभाएं पुरस्कृत होंगी वे इस प्रकार हैं - लक्ष्मण प्रसाद ...

पारिवारिक रंजिश के चलते बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।

Image
इंदौर -(सुनील वर्मा ) फरियादी के फेसबुक प्रोफाइल से फोटो लेकर नायी फरियादी की फर्जी फेसबुक आइडी।  फरियादी की पत्नि एवं शादी शुदा बहन के संबंध में पोस्ट किये अश्लील कमेण्ट्स। फरियादी को बदनाम करने के लिये फर्जी फेसबुक आइडी से जोडा गाॅव के लोगों को।  फरियादी की खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी को बर्बाद करने के लिये बनायी फर्जी फेसबुक आइडी।  विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस एवं एसटीएम श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं अति0 पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25/06/2019 को आवेदक (परिवर्तित) नाम अजय निवासी- जिला धार ने राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे फोटो का उपयोग कर मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे पत्नि एवं शादी शुदा बहन के बारे में अश्लील बाते लिखी है। जिसमें आवेदक के गाॅव के लोगों को जोड रखा है। जिसकी जाॅच उप निरी. जितेन्द्र चैहान एवं आर. आशीष को दी गई। शिकायत जाॅ...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम से उपचार पाकर दौड़ने लगी है नन्ही "गौरी "

Image
  शाजापुर , (सुनील वर्मा) शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी  दूर स्थित ग्राम भीलवाड़िया के चन्द्रपाल सिंह की 2 वर्ष 9 माह की नन्ही बच्ची गौरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत  उपचार पाकर अब अपने पैरों पर खड़ी होकर दौड़ने लगी है। उल्लेखनीय है कि , नन्ही गौरी का एक पैर जन्म से ही तिरछा था जिस कारण गौरी को चलने में असमर्थ थी ।  गौरी के पिता चन्द्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि , उनकी बेटी गोरी का एक पैर तिरछा था जिस कारण वह चल नही पाती थी,उनको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली कि इस योजना से बच्चों का निःशुल्क उपचार होता है तो वह जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आए और आरबीएसके की मैनेजर सुश्री हिमांशी काले से मिलकर बच्ची के उपचार का अनुरोध किया।   जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ए आर हावड़िया तथा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ प्रकाश फुलम्बिकर ने गोरी की पूरी मदद करने का आश्वसन दिया ओर गोरी का उपचार का प्रारभ किया गया जिसके तहत यहा पर  ग्यारह ...

इंदौर-शिर्डी सीधी उड़ान की बुकिंग प्रारंभ

Image
इंदौर. इंदौर से शिर्डी के लिए आगामी 27 अक्टूबर से सीधी उड़ान प्रारंभ होने वाली है। इंडिगो एयरलाइन्स की इस उड़ान के लिए गुरुवार से बुकिंग प्रारंभ हो गई है। इंदौर एयरपोर्ट के अनुसार 72 सीटर प्लेन इंदौर से सुबह 9.35 बजे शिर्डी के लिए उड़ान भरेगा और 10.55 बजे शिर्डी पहुंचेगा। इसी प्रकार शिर्डी से 11.20 बजे इंदौर के लिए विमान प्रस्थान करेगा जो 12.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेगा। इंदौर से शिर्डी की बुकिंग फिलहाल 4910 रुपए में की जा रही है। वहीं शिर्डी से इंदौर का किराया 5215 रुपए है। आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कराने पर 104 रुपए की छूट के साथ किराया 10021 रुपए है। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में किराया कम हो सकता है। ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया

Image
इंदौर (अमन जायसवाल ) -नगर की संस्था महेश  दृष्टिहीन कल्याण संघ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी का जन्मदिन 17 सितंबर को उत्साह पुर्वक ओर सेवाभाव से मनाया गया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र 2 के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश मेंदोला जी , वरिष्ठ पार्षद श्री मुन्ना लाल यादव जी , पार्षद छाया भरत देशमुख जी , पार्षद सरोज राघवेंद्र चौहान जी , बी.एम. सोनी जी ,युवा नेता अंकित यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी गण तथा सैकड़ों की संख्या मैं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जरुरत मंद छात्रों को वितरित की गई पचास हजार नोट बुक

Image
इंदौर (अमन जायसवाल) --प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर इंदौर के विधनसभा 3 प्रिय युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा-3 के सभी जरूरतमंद एवं स्लम एरिया के बच्चों के लिए एक भव्य "फन पार्टी" का आयोजन"  किया गया, जिसमे करीब 12 हजार बच्चों ने पार्टी का आनंद उठाया साथ ही बच्चों को आकाश जी के जन्मदिन पर प्राप्त हुई 50,000 कॉपियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस भव्य पार्टी में इंदौर BJP के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे!

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अखबारी कागज पर कस्टम ड्यूटी तथा विज्ञापनों पर जीएसटी समाप्त करने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत को ज्ञापन दिया।

Image
बीमा प्रीमियम में की गई वृद्धि को भी वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आग्रह किया। रतलाम --अखबारी कागज पर 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी तथा इलेक्टानिक मीडिया एवं समाचार पत्रों पर लगे जी.एस.टी. समाप्त करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत को यहाँ प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में बताया गया कि हाल के वर्षों में समाचार पत्रों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, जिसका असर श्रमजीवी पत्रकारों पर भी पड़ रहा है और उनकी रोजी रोटी पर भीखतरा उत्पन्न हो गया है। पहले ही मजीठीया वेज बोर्ड की अनुशंसाओं को कतिपय समाचार पत्र लागू नहीं कर रहे हैं, ऐसे में अखबारी कागज पर कस्टम ड्यूटी और जी.एस.टी. लागू होने से समाचार पत्रों पर और बोझ बढ़ा है, जिसका असर पत्रकारों पर भी हो रहा है। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019-20 के आम बजट में अखबारी कागज के आयात पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया है। सरकार शुरु से ही अखबारों में छपने वाले विज्ञापनों पर 5 प्रतिशत जी.एस.टी. एवं टीवी चैनलों के विज्ञापनों पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. ले...

इंश्योरेंस पाॅलिसी के नाम पर इन्दौर निवासी 75 वर्षीय वृध्द से 65 लाख रूपयेे धोखाधडी करने वाला संगठित गिरोह का सरगना अपने साथियों सहित राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।

Image
 इंदौर -अलग-अलग कम्पनियों के नाम से फर्जी रबर स्टैम्प बनाकर खुलवाता था, फर्जी बैंक खाते।  आरोपी ने अपने एवं अपने साथियों के लिये फर्जी नाम पते से बनवा रखे थे फर्जी पेन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र। आरोपी द्वारा फर्जी नाम पते से दो ड्रायविंग लाइसेंस बनवा रखे थे।  आरोपी फर्जी कम्पनियां बनाकर भरता था, इन्कम टैक्स रिटर्न।  आरोपी द्वारा फर्जी बैंक खातो में डलवाये थे, लोगों से लाखों रूपये। आरोपियों के द्वारा विभिन्न सिमों एवं मोबाइलों का उपयोग कर करते थे, इंश्योरेंस एवं लोन के नाम पर ठगी।  आरोपी है, मुज्जफरपुर, बिहार के रहने वाले। सभी फर्जी दस्तावेजों मे लगे है, आरोपियों के फोटो। फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने के लिये लेता था, धोखाधडी से प्राप्त रकम का 25 प्रतिशत कमीशन। घटना में प्रयुक्त लैपटाॅप, मोबाइल एवं फर्जी दस्तावेज किये है, जप्त।  लोन दिलाने की आड में खा0ेल रखा था, दिल्ली मेें टेली काॅलिंग का आफिस।  पिछले दो महिनों में (SIT) को मिली लगातार चैथी सफलता अब तक चार अपराधों में 09 आरोपियों को किया है, गिरफ्तार।  मुम्बई पुलिस भी कर रही थी, पिछले...

इंदौर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना की प्रीमियम राशि घटाने की मांग

Image
* अध्यक्ष अरविंद तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला इंदौर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल*   इंदौर (सुनील वर्मा )-- मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के तहत निर्धारित सालाना प्रीमियम में की गई वृद्धि के विरोध में इंदौर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला। अध्यक्ष अरविंद तिवारी के नेतृत्व में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई मुलाकात में मांग की गई कि प्रीमियम राशि में दोगुना वृद्धि की गई है, जो मीडियाकर्मियों के लिए भर पाना काफी मुश्किल है।  गौरतलब है कि मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के तहत पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के लिए लागू की गई है, और जिसके दायरे में अधिमान्यता प्राप्त तथा गैर अधिमान्य पत्रकार आते हैं की सालाना प्रीमियम राशि में इस बार भारी बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी पिछली साल की की तुलना में लगभग दोगुनी है। तय स्लेब के मुताबिक सालाना प्रीमियम की 85 प्रतिशत तक राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। शेष राशि मीडियाकर्मियों को भरना पड़ती है। अध्यक्ष...

मन में परोपकार की भावना जागृत होना ही नर से नारायण बनने की प्रवृत्ति- प.रीतेश जी शुक्ल

Image
  भोपाल --  ईश्वर भक्ति का सबसे सरल माध्यम है परोपकार। परोपकार और दूसरों का कल्याण करने से ईश्वर प्रसन्न ही नहीं होते बल्कि यह प्रवृत्ति मनुष्य को ईश्वर बनाने का एक प्रबल  माध्यम भी है ,पुरातन वैदिक काल में इसके कई उदाहरण मिलते हैं। इन्ही गुणों की बजह से लोग महान बने। आज आज के समय में लोगों के आचरण में सिर्फ दिखावा है।  माण्डूक्य उपनिषद में मनुष्य को क्या और कैसा ज्ञान और आचरण ग्रहण करना चाहिए इसका विस्तृत वर्णन बताया गया है। इसके लिए लोगों में जागृति लाना परम आवश्यक है। यह बात पण्डित रीतेश शुक्ल ने कही श्री शुक्ल शनिवार को होशंगाबाद के बाबई में आयोजित कार्यक्रम में उपनिषद पर व्याख्यान दे रहे थे। ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे । होशंगाबाद और बैतूल से भी लोग व्याख्यान सुनने आये थे।  मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी एवं प्रेम गुरु ने बताया कि उपनिषद पर व्याख्यान का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसमें उपनिषद के मर्मज्ञ पंडित रीतेश शुक्ल व्याख्यान देकर लोगों को भारतीय सनातन ...

इंदौर में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया

Image
  इंदौर (सुनील वर्मा)- - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने  आज 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का विधि विधान से भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण सर्वश्री रमेश मेंदोला, विशाल पटेल और संजय शुक्ला भी विशेष रूप से उपस्थित थे।   आज इंदौर के एमआर-10 पर टोल नाके के पास इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ। मेट्रो रेल बंगाली स्क्वायर से नैनोद, भँवरसला स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर और बंगाली स्क्वायर होते हुए जाएगी । अंडरग्राउंड सेक्शन की प्रस्तावित लंबाई 7.11 किलोमीटर रहेगी एवं प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 29 होगी। गांधीनगर से इंदौर रेलवे स्टेशन का एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूर्ण होगा। अंडरग्राउंड सेक्शन इंदौर रेलवे स्टेशन से गांधी नगर...

अन्तरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर के माध्यम से यूएस के नागरिको को ठगने वाले गिरोह का एक और आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर की गिरफ्त मे।

Image
इंदौर सुनील वर्मा    आरोपी केवल DC  साधू पिता दलपतराम उर्फ दीपक भाई उम्र 30 वर्ष निवासी V-16, कृष्ण नगरी, वेजलपुर, मकरबा रोड अहमदाबाद गुजरात, थाना वेजलपुर जिला अहमदाबाद को आज दिनांक 11.09.2019 को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए निरीक्षक राशिद अहमद के निर्देशन में उनि. विनोद सिंह राठौर व आरक्षक विजय बड़ोदकर को अहमदाबाद गुजरात भेजा गया था।   जो उक्त दोनो अधिकारी/कर्मचारी केवल साधू को अहमदाबाद गुजरात से इंदौर लेकर आये।   . आरोपी केवल साधू से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथी आरोपियो के साथ मिलकर PU 4 स्कीम 54 विजय नगर इंदौर में फर्जी काल सेण्टर चलाते थे।  आरोपी केवल साधू की शिक्षा दसवी तक है। पूर्व में उक्त प्रकरण में 78 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।         इंदौर --  विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल श्री पुरूषोत्तम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल म.प्र. श्री राजेश गुप्ता द्वारा फर्जी काल सेन्टरो वाले प्रकरण मे फरार आरोपियो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से पुलि...

गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर का फरार भाई लाडसिंह ठाकुर इंदौर एस.टी.एफ. की गिरफत में, गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन के केस में था फरार ,एस.टी.एफ. द्वारा घेराबन्दी कर किया गया गिरफतार

Image
  इंदौर  - (सुनील वर्मा ) -श्री पुरूषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल एवं डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा थाना एस.टी.एफ. भोपाल में लंबित विवेचनारत प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं शेष आरोपियों की गिरफतारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।   पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर श्री पदमविलोचन शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि , थाना एस.टी.एफ. में पंजीबद्व एवं इन्दौर इकाई में विवेचनारत गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड के प्रकरण में एस.टी.एफ. टीम द्वारा पूर्व मंें गैंगस्टर मांगीलाल ठाकुर के दो भाईयों शंकरसिंह ठाकुर एवं सन्तोष सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया जाकर 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। इसी केस में मांगीलाल का एक भाई लाडसिंह फरार चल रहा था।    श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.09.2019 को एस.टी.एफ. टीम के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी, सउनि अमित दीक्षित और टीम द्वारा तहसील कार्यालय महूं से कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जप्ती की जा रही थी तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, प्र...

गेस कटर से एटीएम काटकर सात लाख अठानवे हजार रुपये उड़ाने वाले शातिर तीन इनामी आरोपी आगर पुलिस की गिरफ्त में

Image
आगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 8 माह पूर्व तनोडिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुई 7,98,000/- की चोरी का हुआ खुलासा  आगर मालवा (सुनील वर्मा )-पुलिस अधीक्षक सविता सुहाने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा किया कि ,शातिर मेवात हरियाणा आमिर सोहेल गैंग के 25 हजार के इनामी 3 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार ।3 आरोपीयो में से 2 हरियाणा और एक राजस्थान का  अमीर सोहेल निवासी हरियाणा, अकील खान निवासी हरियाणा के साथ ही इमरान इस्माईल निवासी राजस्थान को किया गया गिरफ्तार । आईजी उज्जैन ने की थी आरोपीयो को पकड़वाने पर 25000/- के इनाम की घोषणा । एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने के अलावा भोले भाले लोगो से एटीएम को बदल कर भी देते थे चोरी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम । 1,32,000/- नगद के अलावा विभिन्न बैंकों के 40 एटीएम और गैस सिलेंडर और अन्य कटिंग सामग्री हुई जब्त । आगर मालवा जिले के साथ ही शाजापुर, देवास, उज्जैन, राजगढ़ आदि था इनका प्रमुख कार्य क्षेत्र ।पुलिस की पूछताछ जारी । हो सकता है और कई घटनाओं का खुलासा ।

Dream11 वेबसाईट का सोर्स कोड का उपयोग moneyworld2018.com नाम की साईट बनाने में करने वाले आरोपी राज्य सायबर सेल ज़ोन इंदौर की गिरफ्त में

Image
इंदौर सुनील वर्मा -- आरोपीगण द्वारा Dream 11 जैसी दिखने वाली वेबसाईट को बनाया गया।  आरोपीगण द्वारा उक्त वेबसाईट का नाम moneyworld2018.com रखा गया।  आरोपी विजय गांधी द्वारा आरोपी मुदित गुप्ता से तैयार करवाई गई Dream 11 जैसी दिखने वाली वेबसाईट।   moneyworld2018.com वेबसाईट पर खेलने वाले व्यक्ति के द्वारा पेमेंट करने के लिये गेटवे की आवश्यकता होने से आरोपी वरदान गांधी द्वारा स्वयं के दस्तावेजो का प्रयोग कर PayPal का गेटवे उक्त कंपनी के लिये उपलब्ध करवाया।   moneyworld2018.com पर खेलने वाले व्यक्ति को spinning wheel concept पर घोषित लकी नम्बर पर अपने द्वारा लगाये गये रुपयो का दस गुना रुपया रिटर्न मिलने का बताया गया।  चूंकि moneyworld2018.com सही तरीके से काम नही कर पाई इस कारण इस पर लगातार आरोपीगण द्वारा टेस्टिंग की गई, चूंकि सोर्स कोड Dream 11 के प्रयोग किये गये थे जिसकी वजह से ट्रेफिक Dream 11 के सर्वर पर डायवर्ट होने लगा जिसकी वजह से Dream 11 पर DOS attack (Denial Of Service Attack) हुआ जिसकी वजह से Dream 11  के सर्वर पर अनावश्यक लोड बढ़ने की वजह से Dream ...

विश्वसनीयता के संकट का समाधान सही के साथ खड़ा होना है---एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र

Image
    समाज में विश्वसनीयता का संकट विषय पर वूमंस प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित   इंदौर। हमें समाज में कोई अच्छा कर रहा है तो उसके साथ खड़ा होना चाहिए, हमारे मजाक उड़ाने से विश्वास का संकट खड़ा हो जाता है। उक्त विचार इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में बोलते हुए प्रकट किए .यह परिसंवाद  शनिवार,07 सितंबर को शाम 05 बजे सोलारिस रिसोर्ट,राजीव गांधी चौराहे पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में अतिथि व वक्ता के तौर पर इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अहमद सिद्दीकी, रवींद्र जैन, राजेश सिरोठिया, वुमंस क्रिकेट एमपी की को-चेयरपर्सन सिद्धयानी पाटनी और डॉ. गिनी छाबरिया शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत संस्था की अध्यक्ष शीतल रॉय ने स्वागत उदबोधन दिया। इसके बाद राष्ट्रीय परिसंवाद का विषय 'समाज में विश्वसनीयता का संकट' रहा जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अतिथि वक्ता पब्लिक, पॉलिटिक्स, प्रेस और पुलिस में बढ़ रही दूरियां और घट रही विश्वसनीयता पर ...

दैनिक भास्कर उज्जैन के श्री प्रदीप वर्मा सम्मानित

Image
उज्जैन - दैनिक भास्कर कार्यालय उज्जैन में एकाउंट सेक्शन (लेखा विभाग) में 12 वर्षो के सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर एवं सरहानीय ओर उत्कृष्ट सेवाएं देने  पर श्री प्रदीप वर्मा को 6 सितम्बर 2019 को होटल सुराना पैलेस में दैनिक भास्कर के मप्र सीजी संपादकीय संपादक श्री राजेश माली जी द्वारा  सम्मानित किया गया 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू " क्राईम ब्रॉच इंदौर" की गिरफ्त में।

Image
★ * चपरासी ने छुपकर, सहकर्मी युवती का वाशरूम में बना लिया था  वीडियो।*  ★ * अंतरंग सम्बन्ध बनाने की नियत से मिलने के लिये बना रहा था दबाव।*                                             इंदौर- 07 सितंबर 2019 - इंदौर शहर में  महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।           ...

कुख्यात जिला बदर बदमाश नीरज अन्नपूर्णा पुलिस की गिरफ्त में

Image
इंदौर  (सुनील वर्मा ) -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा जिला बदर बदमाशों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों के पालन में , पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) श्रीमती कृष्णा वेणी, अति. पुलिस अधीक्षक  झोन-2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रेनवाल से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में , आज दिनांक 7/9/ 2019 को थाना अन्नपूर्णा पर  मुखबिर से सूचना  मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र का जिला बदर अपराधी नीरज उर्फ राधे पिता विजय सिरिसिया उम्र 20साल निवासी बाबू घनश्यामदास नगर का घनश्यामदस नगर में दरगाह के पास कोई अपराध करने की नीयत से घूम रहा है । उक्त सूचना  पर  तत्काल थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक तोसिफ अली प्रधान मंगल सिंह आरक्षक जोगेश् आरक्षक सुनील को रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराव  कर  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व अपराध क्रमांक 384/19 धारा 14 रासुका अधिनियम दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।उक्त आरोपी का मई 2019 में डीएम महोदय इंदौर द्वारा जिला ...

उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री श्री रविंद्र जायसवाल जी का अखिल भारतीय जायसवाल(सर्ववर्गीय)महासभा उत्तरप्रदेश द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित

Image
लखनऊ (उप्र) (सुनील वर्मा) -- उत्तरप्रदेश शासन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार(स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन)माननीय श्री रविन्द्र जी जायसवाल का उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अखिल भारतीय जायसवाल  (सर्ववर्गीय)महासभा के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष श्री ध्रुवचंद जी  जायसवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर  सम्मान किया गया । महासभा के उप्र इकाई के अध्यक्ष श्री ध्रुवचंद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि , चार सितंबर 2019 बुधवार को मंत्री जी के सरकारी आवास पर पुष्पहारों ओर गुलदस्तो से मंत्री जी का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया । आयोजित सम्मान समारोह मे अखिल भारतीय जायसवाल ( सर्ववर्गीय) महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल, विजय जायसवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), इंजीo जी पी जायसवाल, दयाराम राय(वरिष्ठ नेता), साहू अक्षय भाई जी,(पिछड़ा वर्ग आयोग), उ0प्र0 कार्यकारी अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव फूलचंद जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल  उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, मेघाव्रत जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री, अंजनी जायसवाल प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल, महर...

अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ तेंदुए की बेशकीमती खाल सहित फरार इनामी तस्कर एसटीएफ के शिकंजे में

Image
  इंदौर। (सुनील वर्मा ) इंदौर एस.टी.एफ. इंदौर की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ तेंदुए की बेशकीमती खाल सहित एक इनामी फरार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस फरार पकड़े गए आरोपी का नाम गफ्फार उर्फ़ भैय्यु पिता अब्दुल रशीद उम्र 42 वर्ष निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी चंदन नगर इंदौर है। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि ,आरोपी के पास से “किंग लीओपार्ड ” दुर्लभ प्रजाति तेंदुए की खाल बरामद की है जो एशिया में अपनी प्रजाति का एक मात्र जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेशकिमती है। यह खाल तंत्र मंत्र एवं एंटिक आइटम के रूप में उपयोगी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का घोषित था । इसके तीन साथी शाकिर मोलाना निवासी देवास , शिवा बाबा निवासी सेंधवा एवं बलदेव उर्फ़ बल्लू निवासी सेंधवा है। एसपी श्री शुक्ल ने बताया कि सीबीआई महाराष्ट्र यूनिट द्वारा महाराष्ट्र में टाइगर, लियोपार्ड के शिकार बाद खाल व अवशेष तस्करी द्वारा मध्य प्रदेश में सप्लाई की सूचना वन विभाग को दी गई थी। DG एसटीएफ पुरषोत्तम शर्मा व ADG डॉ. अशोक अवस्थी ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों को वन वि...

न्यू स्टार गणेश उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की संगीतमय में आरती

Image
 देवास न्यू बस स्टैंड स्थित न्यू स्टार गणेश उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की संगीतमय  महाआरती की गई गणेश उत्सव के दस दीनी आयोजन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पुरोहित तरुण मेहता राजेश मालवीय अमित व्यास अतुल बागलीकर नवीन सोलंकी आदि ने आरती का लाभ लिया जिसमें संस्था संरक्षक पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश की धूमधाम से स्थापना की गई एवं दस दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसमें आर्केस्ट्रा द्वारा संगीतमय आरती एवं प्रतिदिन देर रात तक अनेकों गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह भरत पहाड़िया शशिकांत वर्मा राहुल शर्मा मनीष गुप्ता अशोक वर्मा राजेश चौहान कुणाल खत्री जतिन खत्री शुभम खत्री गुड्डू भैया भूषण बारोड सुरेश मेवाड़ा लोकेश झाला आदि ने किया 

आरबीआई गवर्नर के पर्सनल स्टाफ आफीसर बनकर कॉल कर इंश्योरेंस पालिसी में निवेश कर 1 करोड़ 68 लाख खाते में डालने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में

Image
इंदौर -- आरोपीयो ने फरियादी से कभी RBI अफसर, कभी IRDA अफीसर, कभी Citi Bank मेनेजर बताकर अलग-अलग खातों में डलवाए गए 23 लाख हजार रूपये . राजीव सक्सेना, सिमरन आरोरा, प्रिया अग्रवाल, प्रमोद जैसे फर्जी नामों से लगातार किया  जाता था काल पीड़ित को .  वर्ष 2014 से 2018 के बीच 23 लाख 62 हजार रूपये खातों में लगभग 24 बार में फरियादी से ठगी गई राशि डलवाइ गई .  गिरफतार किए गए दोनों आरोपी है पिता-पुत्र   वर्तमान में गिरफतारशुदा आरोपी कर रहा था International Call Center में Tele Calling का काम   ठगी की राशि से महंगे मोबाईल फोन व अन्य विलासिता का सामान खरीदे है ठग ने  इसी गिरोह के कुछ सदस्य हैदराबाद पुलिस द्वारा इसी तरह की वारदात में जुन 2018 में किए जा चुके है गिरफतार   SPL. DG Cyber Cell द्वारा गठित सायबर सेल की SIT की यह लगातार तीसरी सफलता   इंश्योरेंस के नाम से ठगी कर रहे गिरोह चला रहे है, दिल्ली/नोएडा/ गाजियाबाद में काल सेंटर   अधिकांश लड़के जो इस तरह के गिरोह में जुडे है वे या तो किसी इंश्योरेंस कंपनी के लिए काम कर चुके है अथवा किसी Call Center में Tele Callin...

भक्तिभाव और भजनों के माहौल में मनी शक्ति मन्दिर में हरतालिका तीज

Image
  भोपाल. -- शक्ति मन्दिर ओल्ड सुभाष नगर में रविवार को श्रध्दा और भक्ति के साथ गीत और भजन गाते हुए हरतालिका तीज का पर्व मनाया गया। सुहागनों और कन्याओं ने दोपहर से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। पीले परिधान में सजकर और हाथों में मेहंदी रचाकर भोलेनाथ की पूजा के लिए मन्दिर पहुंची जबकि कई अन्य श्रद्धालु महिलाएं मन्दिर पर पार्थिव शिवलिंग बनाने में मशगूल रही। आयोजक शक्ति उत्सव समिति की सचिव मंजूश्री बारकिया के अनुसार शाम को 7-8 बजे से पूजा शुरू हुई जो पांच दौर तक चली। इस बीच मन्दिर में उपस्थित महिलाएं ढोल मंजीरों की थाप पर भक्ति भाव से भजनों में व्यस्त रही।