शक्ति मन्दिर सुभाष नगर में कल रविवार को मनेगी हरतालिका तीज
भोपाल (नगीन बारकिया) -नगीन बारकिया- हमारे तीज त्योहारों पर अक्सर यह स्थिति बनती है कि एक पर्व को मनाने की दो-दो दिन की तिथियां पड़ जाती हैं और फिर हम अंतिम समय तक यह तय नहीं कर पाते हैं कि हम किस दिन उस पर्व को मनाएं। इसका कारण यह है कि कोई धर्मावलम्बी दिन की तिथि को महत्व देता है और कोई उदया तिथि को। यहाँ उदया तिथि से तात्पर्य सूर्योदय के वक्त जो तिथि होती है उससे होता है । ऐसे ही कुछ लोग पूरे दिन रहने वाली तिथि को मान्यता देते हैं। दोनों ही तिथियों को मान्यता है इसलिए किसी भी एक प्रकार को सही या गलत कहना उचित नहीं है। ऐसा ही ताजा मौका सितम्बर में पड़ रही हरतालिका तीज का है। भाद्र पद शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ने वाला यह महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है जिसे वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिए दिन रात भूखे और प्यासे रहकर व्रत रखकर मनाती हैं। इस बार श्रद्धालुओं को इसकी तिथि के दिन को लेकर असमंजस है। वस्तुस्थिति के लिए जब मेरी बातचीत प्रसिद्ध भागवताचार्य नवीनचंद्र शास्त्री जी से हुई तो उन्होंने निर्णय सागर पंचांग एवं ब्रजभूमि पंचांग के हवाला देते हुए बताया कि यह व्रत 1 सितम्बर रविवार को मनाया जाना चाहिए क्योंकि 1 सितम्बर को प्रातः 08:26 पर द्वितीया तिथि समाप्त होकर तृतीया प्रारंभ हो जाएगी जो कि रात्रि 04:56 तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी प्रारंभ हो जाएगी। स्पष्ट है कि तीज में सूर्योदय होगा ही नहीं। इसलिए यह व्रत 1 सितम्बर को ही रखा जाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार पंचदेव पूजा में विश्वास रखने वालों को नही अभीष्ट है। यदि किसी पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 2 सितम्बर को सूर्योदय तक है तो भी शैव्य मत दिन में तिथि के रहने वाली तिथि पर ही व्रत रखने को कहता है, न कि केवल उदया तिथि पर। इसी को ध्यान में रखकर ओल्ड सुभाष नगर भोपाल स्थित श्री शक्ति मन्दिर में यह पर्व 1 सितम्बर रविवार को मनाया जाएगा।
-
Comments
Post a Comment