मिल क्षेत्र के लोगो ने इंदौर की संस्क्रति ओर विरासत को मुश्किल दौर में भी अक्षुण्ण बनाये रखा - मंत्री श्री सज्जन वर्मा


 


श्री वर्मा ने झांकियों के लिए मिलो को ढाई लाख रुपये निजी तौर पर देने की घोषणा की 


मंत्री द्वय ने अंनत चतुर्दशी की झांकियों के लिए पाँच मिलो को दो दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये


इंदौर --(सुनील वर्मा) इंदौर की परम्परागत निकलने वाली अंनत चतुर्दशी की झांकियों के लिए मिल क्षेत्र के लोगो ओर संचालको ने आर्थिक परेशानी और तकलीफ उठाकर भी इंदौर शहर की  विरासत ओर संस्क्रति को आज तक अक्षुण्ण रखा जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है ओर इन्दोर शहर ओर हम उनकी मेहनत  तपस्या ओर जज्बे के आभारी है. मंत्री श्री वर्मा ने उक्त विचार होटल अप्सरा में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये .कार्यक्रम में मंत्री द्वय श्री सज्ज्न वर्मा एवं श्री तुलसीराम सिलावट ने झांकी संचालको को दो दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये ।


श्री सिलावट ने कहा कि ,झांकी संचालको की मेहनत और लगन के कारण ही यह परम्परा अभी तक निर्बाध रूप से चल रही है ।


श्री वर्मा एवं श्री सिलवट ने झांकी संचालको को दो दो लाख के चेक प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की ।


कार्यक्रम में मंत्री द्वय श्री वर्मा एवं श्री सिलावट के साथ विधायक श्री संजय शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मनोहर धवन प्रदेश सचिव श्री राजेश चौकसे श्री गिरधर नागर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज कांग्रेस नेत्री कविता शुक्ला अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मिल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक झांकी संचालक मौजूद थे .कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मंत्री श्री सज्ज्न वर्मा के निकट सहयोगी श्री राजेश चौकसे ने किया और अंत मे आभार अमन बजाज ने व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए