मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आगर मालवा (सुनील वर्मा)आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुर्जर के नेतृत्व में शाजापुर जिले के अकोदिया में पत्रकार अनिल शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा कर मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को दिया। इसमे मुख्यमंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए ताकि पत्रकारो पर हर जगह हो रहे हमलों पर अंकुश लग सके ओर पत्रकार निष्पक्ष होकर पत्रकारिता कर सकें।
ज्ञापन का वाचन प्रदेश सचिव श्री नजीर एहमद ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अशोक नाहर, जिला महासचिव दारासिंह आर्य आगर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष लाला बालकिशन जैन आगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश माली, ब्रज शास्त्री, जिला सचिव रहमान कुरेशी, जावेद खान, जफर मुल्तानी, जिला सयुंक्त सचिव अतुल शर्मा सैयद जाफर हुसेन, गिरधारी सेन, कैलाश नारायण, दशरथ चौहान, यश श्रोत्रिय के अलावा बड़ी संख्या में साथी पत्रकार उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment