इंदौर नारकोटिक्स विंग द्वारा आपरेशन प्रतिकार के तहत माईम प्ले का प्रदर्शन कर नशे के दुष्परिणामो से चेताया
इंदौर - पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश आदरणीय श्री वी. के. सिंह की प्रेरणा से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन में तथा आई. जी. नारकोटिक्स श्री जी॰जी॰ पांडेय के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे *ऑपरेशन प्रतिकार* के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2019 को नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा इंदौर स्थित C21 mall में अनवरत थियेटर द्वारा तैयार एक बेहतरीन *माईम प्ले* का प्रदर्शन कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया और नशे से दूर रहने हेतु समझाईश दी गई ।
इस दौरान एफ़॰एम॰ रेडियो चैनल 92.7 BIG FM के पॉप्युलर RJ श्री विकास व नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा C21 mall में ही * क्विज प्रतियोगिता* का आयोजन भी किया गया जिसमें नशे के दुषपरिणामों से संबधित प्रश्न के जरिए आम जनता को जागरूक किया गया व सही उत्तर देने वाले जागरूक व्यक्तियों व बच्चों को ईनाम वितरण किया गया ।
इस प्रकार नारकोटिक्स विंग के एडिशनल एस॰पी. श्री दिलीप सोनी के प्रयासों से अनेक नवाचारों के माध्यम से आमजन को नशे के दुश्मन को पहचानने और उससे दूर रहने की सलाह निरंतर दी जा रही है और समाज के विभिन्न वर्गों तक प्रमुखता से यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि नशा करना मौत को बुलावा देने के समान है ।
कार्यक्रम की परिकल्पना व संयोजन additional SP नार्कोटिक्स shri Dilip Soni की थी । संचालन श्रीमती रचना ज़ौहरी वाक प्रोडक्शंस और माइम प्ले का मंचन थीयटर ग्रूप “अनवरत” द्वारा किया गया था ।
कार्यक्रम के दौरान नार्कोटिक्स विंग से निरीक्षक श्री अशोक श्रीवास्तव, निरीक्षक सुश्री दर्शना मुजलदा, उपनिरीक्षक सुश्री आरती कटियार और उप निरीक्षक सुश्री सीमा मिमरोट उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment