इंदौर में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भूमि पूजन संपन्न ।


 


  इंदौर -(सुनील वर्मा) विधानसभा क्रमांक 2 के जांबाज दबंग एवं लोकप्रिय पार्षद माधवी चिंटू चोकसे के नेतृत्व मे वार्ड क्रमांक ३३ में स्थित शालीमार बंगलो सुखलिया मे मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का शुभारंभ  किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं  कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी लोगों ने पार्षद माधवी चिंटू चौकसे के कार्यों की प्रशंसा कि और उनके अथर्क प्रयासों से ही क्षेत्र में विकास कार्यों की भरमार लगी रहती है ।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंटू चौकसे ने बताया कि क्षेत्र में पानी की कमी हमेशा बनी रहती है और गर्मियों में जनता को क्षेत्र मे पानी की कमी से जूझना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र में और भी कई जगह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने  के प्रयास चल रहे है । मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए हमारे साथ हैं और क्षेत्र के विकास कार्यों में जो भी जरूरत लगेगी वह हमारे लिए खड़े रहेंगे इस सिस्टम से क्षेत्र में पानी की समस्या का कई हद तक  निराकरण होगा ।  इस सिस्टम से जमीन में पानी की पूर्ति पूरी हो जाएगी और क्षेत्र के बोरिंग लंबे समय तक नहीं सूखेगे जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए