इंदौर एस.टी.एफ. के शिंकजे में आया गोल्ड बिटकॉईन प्रकरण में धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी


इन्दौर दिनांक 26.8.2019श्री  -पुरूषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ./सायबर भोपाल एवं डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा एस.टी.एफ. पुलिस अधीक्षकों को थानों के लंबित प्रकरणों में फरार एवं उद्घोषित ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। 


श्री पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि इन निर्देशों से अधीनस्थों को अवगत कराये जाने पर इकाई के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित को सूचना प्राप्त हो रही थी कि गोल्ड बिटकॉईन के नाम पर कई लोगो के साथ धोखाधडी करने वाला आरोपी इन्दौर के निपानिया क्षेत्र में रह रहा है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति उपरांत एस.टी.एफ. टीम को फरार ईनामी बदमाश को गिरफतार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 


श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. टीम द्वारा निपानिया क्षेत्र के अपोलो डी.बी. सिटी में दबिश दी जाकर अनुराग अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी फलैट नं. 1002 एल्डोरा-1 अपोलो डी.बी.सिटी निपानिया इन्दौर को हिरासत में लिया गया। आरोपी अनुराग अग्रवाल के विरूद्व थाना कम्पू जिला ग्वालियर के अपराध क्रमांक 295/19 धारा 420 भादवि में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना हेतु प्रकरण एस.टी.एफ. ग्वालियर को सुपुर्द किया गया था। 


आरोपी अनुराग अग्रवाल द्वारा अपने साथियों के साथ संगनमत होतेे हुए गोल्डयूनियन कॉईन के नाम की वेबसाईट के माध्यम से कई लोगो के साथ इस अवैद्य कारोबार को अंजाम देते हुए लाखों रूपयें की धोखाधडी की गई थी। आरोपीगणों द्वारा कई लोगो को 3 माह 6 माह तथा 12 माह के लिए राशि निवेश कराई जाकर प्रतिदिन 0.8 प्रतिशत की दर से बढोतरी होने एवं अन्य लोगो को इस योजना में जोडने पर उनके निवेश राशि का 4 प्रतिशत गोल्डकॉईन मिलने एवं बहुत ही कम समय में राशि दोगुना होने का प्रलोभन दिया जाता था। इस हेतु आरोपी अनुराग द्वारा स्वयं के एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं आय.सी.आय.सी.आय. बैंक के खातो का उपयोग लोगो से राशि प्राप्त किये जाने हेतु किया गया है जिसमें लगभग 40-45 लाख रूपयें का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है। 


उल्लेखनीय है कि थाना एस.टी.एफ. भोपाल में पंजीबद्व अपराध क्रमांक 20/18 धारा 420 भादवि में भी आरोपी अनुराग अग्रवाल की भूमिका चिन्हित हुई है जिसमें इस वेबसाईट एवं इस योजना के प्रमुख कर्ताधर्ता ब्रजेश रायकवार सीमा रायकवार निवासी जबलपुर एवं वेबसाईट के कार्य देखने वाले आस्ट्रेलिया निवासी व्यक्ति को एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा गिरफतार किया गया था। 


आरोपी अनुराग अग्रवाल को एस.टी.एफ. इकाई ग्वालियर के सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी को विधिवत गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश करने पर 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत किया गया है। आरोपी उच्च शिक्षित होकर भोपाल जयपुर गुडगांव इत्यादि स्थानों पर कई मल्टीनेशनल कम्पनी में अपनी सेवाएं दे चुका है जो वर्तमान में सतगुरू परिणय विजय नगर इन्दौर स्थित एक बीमा कम्पनी में डेवलपमेन्ट अधिकारी का काम कर रहा था। 


आरोपी की गिरफतारी में एस.टी.एफ. इकाई इन्दौर के सउनि ओमप्रकाश तिवारी अमित दीक्षित विजय सिंह चौहान प्र.आर. झनकलाल पटेल और आरक्षक विवेक द्विवेदी की उल्लेखनीय भूमिका रहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए