इदौर के युवा इंजीनियर को केन्द्र सरकार में नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रूपयें ठगने वाली हाइटेक दंपत्ति सायबर सेल की गिरफ्त में


इंदौर -- विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर सेल एवं एसटीएफ श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने समस्त जोनल इकाइयों को जॉब फ्रॉड से संबधित सायबर अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे ।  इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, सायबर सेल श्री राजेश गुप्ता द्वारा भी इंदौर/ भोपाल इकाइयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।


इस संबंध में विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी  का गठन किया गया था, जिसमें निरीक्षक सायबर भोपाल अभिषेक सोनेकर व निरीक्षक सायबर इंदौर अंबरीश मिश्रा को शामिल किया गया था । इस संबंध में थाना भोपाल में सायबर इंदौर द्वारा दिनांक 08/07/2019 को युवा इंजीनियर हर्षित भारद्वाज पिता आनंद भारद्वाज  निवासी 51, द्वारकापुरी फूटी कोठी इंदौर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र जिसमें उसके साथ 17,11,000 रूपयें की ठगी की गई थी उस संबंध में अपराध क्रमाक 151/19 धारा 419, 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट  का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।


 


विवेचना के दौरान आए तथ्यों के आधार पर एसआईटी की एक टीम निरी. सायबर भोपाल अभिषेक सोनेकर,  उनि. विनय नरवरिया, स्वाति अहलावत, आर. धर्मेन्द्र, रितिका द्विवेदी, गोरेगांव मुंबई भेजी गई, जहां आरोपी दम्पत्ति के रहने की जानकारी प्राप्त थी। एसआईटी द्वारा उक्त दम्पत्ति को गोरेगांव मुंबई से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है । एसआईटी की  दूसरी टीम निरीक्षक सायबर इंदौर अंबरीश मिश्रा, जितेन्द्र चौहान, आर. आशिष शुक्ला, रमेश भिड़े, के द्वारा रिमांड के दौरान पूछताछ की गई, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए है, जिसमें फर्जी वेबसाइट बनाकर राष्ट्रीय दैनिक अंग्रेजी समाचार पत्रों मे नौकरी का विज्ञापन देना व फिर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर अलग-अलग बैंक खातों मे पैसा जमा कराना शामिल है ।


उक्त एसआईटी में पुलिस अधीक्षक सायबर इंदौर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व निरीक्षक अंबरीश मिश्रा व अभिषेक सोनेकर, उनि. आशुतोष मिठास, जितेन्द्र चौहान,अंबाराम बारूड़, विनय नरवरिया, स्वाति अहलावततथा आर.आशिष शुक्ला, रमेश भिड़े, धर्मेन्द्र, रितिका द्विवेदी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 


 


इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम पते निम्नानुसार हैः-


1- सोहेल अहमद पिता स्व. अफज़ल अहमद निवासी- लखनऊ हाल मुकाम- मुम्बई तथा


2- जाहिरा रफीक पति सोहेल अहमद निवासी- सदर 


अपराध में जप्त मश्रुकाः- आरोपियों से अपराध मे प्रयुक्त  दो लेपटाप, मोबाइल फोन व मोबाइल सिम, बैंक पासबुक तथा बैंक खाते सीज़ कराए गए हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए