भौपाल के कैंपियन स्कूल में COBA(कैंपियन स्कूल ओल्ड बॉयज एसोसिएशन) द्वारा "दिशा संवाद" कार्यक्रम आयोजित
इंदौर (सुनील वर्मा) -- राज्य साइबर सेल जोन इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं कैंपियन स्कूल के लगभग 2200 छात्रों को साइबर क्राइम व उनसे बचने के उपाय बताए । छात्रों को बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न केस स्टडीज के माद्यम से यह भी बताया गया कि , किस तरह बच्चे सोशल मीडिया पर ओर ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए एडिक्शन की वजह से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है अतः बच्चों को सोशल मीडिया पर स्ट्रेंजर से दोस्ती न करने व ऑनलाइन गेमिंग के एडिक्ट न होने की सलाह दी गयी। छात्रों ने भी उक्त कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों जैसे कार्डिंग, IP व फ़ोन रूट करना, साइबर तकनीक से जुड़े हुए प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
उल्लेखनीय है कि , पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह की माध्यमिक व उ.मा. शिक्षा भी कैंपियन स्कूल भौपाल में ही सम्पन्न हुई है।
Comments
Post a Comment